आगर आपका आधार कार्ड बन गया है और आप Aadhar Card Download करना चाहते है तो ,
इस आर्टिकल को पूरा पढ़े इस आर्टिकल आधार कार्ड मोबाइल से डाउनलोड कैसे करें ? में हम बतायगे की किस तरह आप आपना Aadhar Card Online Download कर सकते है.
e Aadhar Card download
आर्टिकल | आधार कार्ड मोबाइल से डाउनलोड कैसे करें ? |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.https://uidai.gov.in |
contact & support | [email protected] |
हेल्प लाइन नंबर | Tool Free : 1947 |
आधार कार्ड मोबाइल से डाउनलोड कैसे करें ?
स्टेप-1 सबसे पहले आपको निचे दिए बटन पर क्लिक कर UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है .
स्टेप-2 आगे अब आपको Get Aadhaar में Download Aadhaar पर क्लिक करना है जैसे निचे फोटो में है.
स्टेप-3 आगे नया पेज ओपन होगा अब आपको आपना Aadhaar Number और captcha डाल के Send OTP पर क्लिक करना है .ध्यान दे आपको I Want A Masked Aadhaar ? पर टिक नहीं करना है .जैसे निचे फोटो में है .
स्टेप-4 आगे अब आपको OTP डाल के YES पर टिक कर के 6-10 Day चुन के Verify and Download के बटन पर क्लिक करना है. जैसे निचे फोटो में है .
स्टेप-5 अब आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायगा लेकिन डाउनलोड करने के बाद भी एक Password मागेगा ,आपको पासवर्ड डाल के Submit पर क्लिक करना है .जैसे निचे फोटो में है .
नोट : पासवर्ड कुछ इस प्रकार डालना है .
जैसे मै Urmila Devi का आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहती हु जिनका Date Bathe 04/05/1980 है तो मै पासवर्ड URMI1980 डालूगी आपको भी ठीक इसी प्रकार डालना है .
स्टेप-7 सबमिट पर क्लिक करते ही आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायगा जिसे आप प्रिंट कर सकते है.जैसे निचे फोटो में है .
तो इस तरह आप बड़े ही आसानी से Aadhar Download कर सकते है .
FAQ : आधार कार्ड डाउनलोड करने से संभंधित सवाल जवाब
Q1. आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?
Ans: ऊपर बताय गए स्टेप्स को फॉलो करे और डाउनलोड करे आपना आधार कार्ड .
Q2. आधार कार्ड में पासवर्ड कैसे डाले ?
Ans: आधार कार्ड डाउनलोड करने के बाद देखने के लिए पासवर्ड मागे तो कुछ इस प्रकार डाले .
जैसे मै Urmila Devi का आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहती हु जिनका Date Bathe 04/05/1980 है तो मै पासवर्ड URMI1980 डालूगी आपको भी ठीक इसी प्रकार डालना है .
Q3. मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?
Ans: Uidai Aadhar download
करने के लिए आधार नंबर मोबाइल से पता करना होगा .
Q4. आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
Ans: स्टेप-1 सबसे पहले आपको निचे दिए बटन पर क्लिक कर UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है .स्टेप-2 आगे अब आपको Get Aadhaar में Download Aadhaar पर क्लिक करना है.
Q5. बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?
Ans: बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते है . क्युकी मोबाइल नंबर पर ही OTP जायगा .
बैंक सबंधित आर्टिकल पढ़े
ऐसे चेक करे आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं | |
पैन कार्ड से आधार लिंक कैसे करे? | |
बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक कैसे करे? | |
बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक कैसे करें? |
निचे कमेन्ट करे
आशा करते है की आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी होगी और Online Aadhar Download करने से संबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गय होगे.
जैसे : आधार कार्ड देखे नाम से, Uidai Aadhar Download,आधार कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन विथौत मोबाइल नंबर, Aadhar Download Online,आधार कार्ड निकाले,Online Aadhar Download,आधार कार्ड डाउनलोड ,Jan Aadhar Download,आधार कार्ड डाउनलोड 2023,Aadhar Download pdf,आधार डाउनलोड कैसे करते हैं,Udyog Aadhar Download ,My Aadhar Download,ई-आधार डाउनलोड,नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें? इत्यादि .
अगर अभी भी कोइ सवाल हो Uidai Aadhar Download से संबधित तो निचे कमेन्ट में जरुर पूछे हम जल्दी ही रिप्लाई देगे .
इस आर्टिकल को आपने दोस्तों के साथ शेअर जरुर करे .पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका दिल से धन्यवाद .
Thanks for sharing this post, keep it up