अगर आपने राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया है और आपका राशन कार्ड बन गया है और आप किसी कारण बस उस राशन कार्ड में नया नाम जोड़ना चाहते है, तो

आपने इस आर्टिकल Add New Member Jharkhand Ration Card में आपको बतायगे की किस तरह आप बड़े ही आसानी से झारखंड राशन कार्ड में नया नाम जोड़ सकते है.
झारखंड राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े ?
आर्टिकल | झारखंड राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े |
लाभार्थी | झारखंड राज्य के निवासी |
ऑफिसियल वेबसाइट | aahar Jharkhand .gov .in |
Add New Member Jharkhand ration card
स्टेप-1 सबसे पहले आपको निचे दिए गय बटन पर क्लिक कर के Aahar Jharkhand के वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप-2 आगे अब आपको परिवार के सदस्य को जोड़ना के आप्शन को सलेक्ट कर के Submit पर क्लिक करना है.जैसे निचे फोटो में है.

स्टेप-3 आगे अब आपको आपना राशन कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर डाल के Submit पर क्लिक करना है.
स्टेप-4 आगे अब आपके सामने आपका विवरण खुल के आ जायगा अबआपको फ्रॉम को भरना है औरSend Req पर क्लिक करना है.
स्टेप-5 अब आपके सामने एक नया पेज खुल के आयगा जिसमे आपकाRation Card Details रहेगा आपको उसे डाउनलोड कर लेना है और प्रिंटकरके निचे एक साईन करके आपने ब्लाक में जमा कर देना है.
जमा करने के 1-2 महीने के बाद उस सदस्य का नाम आपके राशन कार्ड में जुड़ जायगा.
तो इस तरह आप बड़े ही आसानी से झारखंड राशन कार्ड में नया नाम जोड़ सकते है.
FAQ: झारखंड राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने से संबंधित सवाल जवाब
Q1.झारखंड राशन कार्ड में कितने सदस्य का नाम जोड़ सकते है?
Ans: एक बार में आप एक सदस्य का नाम ही जोड़ सकते है. नाम जोड़ने के लिए हमारे पुरे आर्टिकल को पढ़े .
Q2.कितने दिनों में झारखंड राशन कार्ड में नया सदस्य का नाम जुड़ जाता है?
Ans: नया नाम जोड़ने के लिए आवेदन करने के 3-4 सपताह के बाद नाम जुड़ जाता है.
Q3.क्या राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है?
Ans : हाँ ,लेकिन आपको आपने ब्लाक में एक बार जाना पड़ेगा ज्यादा जानकारी के लिए ऊपर बताय गय सभी स्टेप्स को पढ़े. हाँ ,लेकिन आपको आपने ब्लाक में एक बार जाना पड़ेगा ज्यादा जानकारी के लिए ऊपर बताय गय सभी स्टेप्स को पढ़े.
Q4.झारखंड राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए वेबसाइट कौन है ?
Ans:राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट aahar Jharkhand .gov.in है .
झारखण्ड राशन कार्ड से संबंधित अन्य आर्टिकल
![]() | Jharkhand Ration Card List |
![]() | Jharkhand Ration Card Status |
![]() | Jharkhand Ration Card Online |
![]() | झारखण्ड सरकार की योजनाएँ |
निचे कमेन्ट करे
आसा करते है की आपको हमारा ये आर्टिकल Add New Member Jharkhand Ration Card पसंद आया होगा और आपके सरे सवालो का जवाब मिल गया होगा.
जैसे; झारखंड राशन कार्ड में नया नाम कैसे जोड़े, Jharkhand Ration Card Add New Member,झारखंड राशन कार्ड में ऑनलाइन नाम कैसे जोड़े,Jharkhand Ration Card Me Member Kaise Jode इत्यादि.
अगर अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव हो झारखंड राशन कार्ड में नया नाम जोड़ से संबंधित तो हमें कमेन्ट में जरुर पूछे.
अगर ये आर्टिकल आपके किसे दोस्त या रिश्तेदार के कम आय तो उनके साथ शेअर जरुर करे.
देवरी गिरिडीह chatro jharkhand