यदि आपका भी खाता Allahabad Bank में है और आप इलाहाबाद बैंक बैलेंस चेक करना चाहते है तो इस आर्टिकल Allahabad Bank Balance Enquiry को अंत तक जरुर पढ़िए.
इस आर्टिकल में हम स्टेप बी स्टेप जानेगे की इलाहाबाद बैंक बैलेंस चेक कैसे करें, इलाहाबाद बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है? इत्यादि ……………
Allahabad Bank Balance Check
आर्टिकल | इलाहाबाद बैंक बैलेंस चेक कैसे करें? |
लाभार्थी | सभी खाता धारक |
मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
बैंक का नाम | Allahabad Bank |
Allahabad Bank Balance Enquiry
यदि आप इलाहाबाद बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते है तो उसके बहुत सारे तरीके है इस आर्टिकल में हम 5 तरीके के बारे में जानेगे जिसकी सहायता से आप इलाहाबाद बैंक का बैलेंस बड़ी ही आसानी से चेक कर पायेगे.
- SMS
- Miss call
- ATM
- Passbook
- Mobile Banking
इलाहाबाद बैंक महत्वपूर्ण नंबर
इलाहाबाद बैंक बैलेंस चेक नंबर | 9223150150 |
इलाहाबाद बैंक बैलेंस चेक SMS नंबर | 9223150150 |
इलाहाबाद बैंक टोल फ्री नंबर | 1800 572 2000 |
इलाहाबाद बैंक कस्टमर केयर नंबर | 1800 57 22 000 |
Allahabad Bank Balance Check By SMS
Step1. सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर 9223150150 SMS करना है.
Step2. SMS कुछ इस प्रकार से टाइप करना है. BALAVL<Space>Account Number
Step3. आगे अब आपको SMS सेंड करना देना है.
Step4. सेंड करते ही कुछ समय बाद आपके बैंक बैलेंस की जानकारी आपके सामने होगी.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से अल्लाहाबाद बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है.
Allahabad Bank Balance Check By MissCall
Step1. सबसे पहले आपको दिए गए नंबर पर कॉल करना है.
Number ; 9223150150 या 1800 572 2000
Step2. कॉल करते ही कुछ समय रिंग होने के बाद कॉल आपने आप ही कट हो जायेगा.
Step3. और थोड़ी ही देर में आपके बैंक बैलेंस की जानकारी आपके सामने होगी.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से इलाहबाद बैंक का बैलेंस मिस्स्कल से चेक कर सकते है..
Allahabad Bank Balance Check By ATM
Step1. सबसे पहले आपको आपने नजदीकी एटीएम में जाना है.
Step2. आगे अब आपपको एटीएम में आपना कार्ड डालना है.
Step3. आपना भाषा सलेक्ट करना है. और 4 अंको का एटीएम पीन डालना है.
Step4. आगे अब आपको Balance Enquiry के आप्शन पर क्लिक करना है.
Step5. क्लिक करते ही आपके बैंक बैलेंस की जानकारी आपके सामने होगी.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से ATM से Allahabad Bank का Balance Check कर सकते है.
Allahabad Bank का खाता कैसे चेक करें?
Step1. इलहाबाद बैंक का खाता चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आपना पासबुक लेके नजदीकी ब्रांच में जाना है.
Step2. आगे अब आपको वंहा देखना है की पासबुक प्रिंट करने वाला मशीन है या नहीं
Step3. यदि वंहा मशीन हो तो आपको पासबुक प्रिंट कर लेना है. उसी में आपके खाते की जानकारी मिल जाएगी
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसनी से पासबुक से इलहाबाद बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है.
Allahabad Bank Balance Check By Mobile Banking
Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के Allahabad Bank emPower एप्प डाउनलोड करना है.
Step2. आगे अब आपको उस ऐप को इनस्टॉल कर के ओपेन करना है.
Step3. अब एप्प में यूजर नाम और पासवर्ड डाल के लॉग इन करना है.
Step4. आगे अब आपको बैलेंस व मिनी बैलेंस के ऑप्शन पर Click करना है. क्लिक करते ही आपके बैंक बैलेंस की जानकारी आपके सामने होगी.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से मोबाइल बैंकिंग से इलाहबाद बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है.
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल इलहाबाद बैंक बैलेंस कैसे देखें? आपको पसंद आया होगा और बैंक बैलेंस चेक कैसे करे? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है इलहाबाद बैंक का बैलेंस ऑनलाइन या ऑफलाइन चेक करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !
Check balence