[Online] झारखंड बिरसा हरित ग्राम योजना 2022 | Jharkhand Birsa Harit Gram Yojana Apply

झारखण्ड सरकार ने झारखंड के किसानों के सुविधा और सहायता के लिए एक और नयी योजना की शुरुआत की है जिसका नाम “Jharkhand Birsa Harit Gram Yojana” है.

झारखंड बिरसा हरित ग्राम योजना Jharkhand Birsa Harit Gram Yojana Apply

यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तथा जाना चाहते है की इसका लाभ कौन और कैसे ले सकता है. तो,

इस आर्टिकल झारखंड बिरसा हरित ग्राम योजना 2022 को अंत तक जरुर पढ़िए इस आर्टिकल में आप जानेगे की झारखण्ड बिरसा हरित योजना क्या है, इसका लाभ कौन और कैसे ले सकता है? इत्यादि………

Birsa Harit Kranti Yojana Jharkhand

आर्टिकलबिरसा हरित ग्राम योजना झारखण्ड
लाभार्थीराज्य के निवासी
उदेश्यकिसानों को आत्मनिर्भर बनना
राज्यझारखण्ड

झारखण्ड बिरसा हरित योजना क्या है?

झारखंड बिरसा हरित ग्राम योजना झारखण्ड सरकार की एक और नयी योजना है जिसकी शुरुआत झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन किये है.

इस योजना का उदेश्य राज्य के किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है इस योजना के तहद राज्य के 2 लाख एकड़ भूमि पर आम और अमरुद का बागवानी लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

Birsa Harit Kranti Yojana Jharkhand

आम अमरुद के साथ ही अन्य फलों जैसे नीबूं, आवला, केला इत्यादि की भी बागवानी की जाएगी. बागवानी लगाने के लिए राज्य के 5 लाख परिवारों को सौ-सौ पौधे दिए जायेगे.

झारखण्ड बिरसा हरित योजना के लाभ

  • इस योजना से किसान आत्मनिर्भर बन पायेगे तथा उनकी आमदनी बढ़ेगी.
  • इस योजना में 3 वर्ष बाद किसानो को लगभग 50 हजार रुपये की आमदनी सालाना होगी.
  • इस योजना से राज्य के बेरोजगारी कम होगी अर्थात रोजगार के अवसर बढ़ेगें.
  • इस योजना से राज्य में प्रदुषण की समस्या का समाधान होगा.
  • इस योजना से जो भूमि बेकार पड़ी है उसका उपयोग होगा.

झारखण्ड बिरसा हरित योजना योग्यता

  • आवेदक झारखण्ड राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक के पास आपनी जमीन होनी चाहिए.
  • आवेदक को मंरेगा योजना के तहद काम मिलेगा.
  • आवेदक को योजना का लाभ लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा.

झारखण्ड बिरसा हरित योजना आवेदन कैसे करें?

स्टेप1. झारखण्ड बिरसा हरित योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आपने ग्राम पंचायत में जाना है.

स्टेप 2. आगे अब आपको वहाँ पंचायत सचिव, मुखिया वार्ड एवं प्रखंड स्तर विकास कमेटी के अधिकारी लाभार्थियों की सूची तैयार करेंगे.

स्टेप 3. यदि आपका नाम भी इस सूचि में दर्ज किया जाता है तो आपको भी इस योजना का लाभ मिलेगा.

बिरसा हरित ग्राम योजना PDF

झारखण्ड बिरसा हरित ग्राम योजना का पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक कीजिये.

झारखंड बिरसा हरित ग्राम योजना से संबंधित सवाल जवाब

Q1. बिरसा हरित ग्राम योजना की शुरुआत कौन किये?

Ans: झारखंड में बिरसा हरित योजना की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन किये है .

Q2. बिरसा हरित योजना में क्या लाभ मिलेगा?

Ans: इस योजना में आप आपनी भूमि पर आम और अमरूद के पौधे लगाकर लाभ कामा सकते है.

झारखण्ड सरकार की अन्य योजनायें

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFकुसुम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Jharkhand
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड ई श्रम कार्ड अप्लाई करे?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड सरकार की योजनाएँ
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFइन्हें भी पढ़िए…..

निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand Birsa Harit Gram Yojana Apply आपको पसंद आया होगा और झारखंड बिरसा हरित ग्राम योजना आवेदन कैसे करे? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

जैसे: झारखंड बिरसा हरित ग्राम योजना, रखण्ड बिरसा हरित योजना योग्यता, झारखण्ड बिरसा हरित योजना आवेदन कैसे करें? इत्यादि.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखंड बिरसा हरित ग्राम योजना ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !

4 thoughts on “[Online] झारखंड बिरसा हरित ग्राम योजना 2022 | Jharkhand Birsa Harit Gram Yojana Apply”

  1. इस योजना का लाभ लेने क लिए ऑंनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं क़्या…?

    Reply
  2. ऑफलाइन कैसे अप्लाई करेंगे और उसके लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए?

    Reply

Leave a Comment