यदि आपका भी खाता केनरा बैंक में है और आप Canara Bank Account Balance Check करना चाहते है साथ ही आप Canara Bank Balance Enquiry Number क्या है ये जानना चाहते है तो,
यह आर्टिकल केनरा बैंक का बैलेंस कैसे चेक कैसे करे? अंत तक जरुर पढ़िए. इस आर्टिकल में आप जानेगे मैं अपने केनरा बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं, केनरा बैंक से 1 दिन में कितना पैसा निकाल सकते हैं, केनरा बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए? इत्यादि……………
Canara Bank Balance Check
आर्टिकल | केनरा बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें? |
बैंक बैलेंस चेक | ऑफलाइन/ऑनलाइन |
बैंक का नाम | Canara Bank |
Canara Bank Balance Enquiry Number
केनरा बैंक का बैलेंस आप कई तरीको से चेक कर सकते है आज आप उन्ही तरीको में से 5 तरीकों के बारे में आर्टिकल में आप जानेगे. जिसकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से प्रगति कृष्णा ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर पायेगे.
- Missed Call
- SMS
- ATM
- Net Banking
- Mobile Banking
Canara Bank Important Number
Canara Bank Balance Enquiry Number | 09015613613 |
Canara Bank Balance Enquiry SMS Number | 5607060 |
Canara Bank Toll Free Number | +91-80-22064232 |
Canara Bank Balance Enquiry By SMS
Step1. सबसे पहले आपको आपने मोबाइल में SMS Application को ओपेन करना है.
Step2. आगे अब आपको इस 5607060 नंबर पर SMS लिख के सेंड कर देना है.
Step3. SMS कुछ इस प्रकार से टाइप करना है “CANTX<space>userid<space>MPIN” और 5607060 नंबर सेंड करना है.
सेंड करते ही आपके बैंक बैलेंस की जानकारी आपके सामने होगी.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से केनरा बैंक का बैलेंस SMS द्वरा चेक कर सकते है.
Missed Call Se Canara Bank का Balance Check करें
Step1. सबसे पहले आपको आपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस 09015613613 नंबर पर कॉल करना है.
Step2. एक या दो रिंग बजते ही कॉल आपने आप ही कट हो जायेगा.
Step3. कुछ समय बाद आपके मोबाइल पर एक massage आएगा जिसमे आप आपने बैंक बैलेंस की जाकारी देख सकते है.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से Missed Call Se Canara Bank का Balance Check कर सकते है.
एटीएम से Canara Bank का Balance Check करें
Step1. सबसे पहले आपको आपने नजदीकी Canara Bank के एटीएम में जाना है.
Step2. आगे अब आपको आपना एटीएम कार्ड मशीन में लगाना है.
Step3. आगे अब आपको आपना भाषा सलेक्ट करना है.
Step4. और अब आपको Bank बैलेंस के आप्शन पर क्लिक करना है और आपना 4 अंकों का एटीएम पीन डालना है.
एटीएम पीन डालते ही आपके बैंक बैलेंस की जाकारी आपके सामने होगी.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से केनरा का बैलेंस एटीएम से चेक कर सकते है.
Canara Bank का Balance नेट बैंकिंग से कैसे Check करे?
Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के Canarabank.com की वेबसाइट पर जाना है.
Step2. अब आपको Net Banking Login ( Retail & Corporate ) के आप्शन पर क्लिक करना है.
Step3. आगे अब आपको आपना यूजर नाम और पासवर्ड डालना है.
Step4. अब आपको Login के बटन पर क्लिक करना है.
Step5. आगे अब आपको Net Banking Dashboard में जाना है वंहा आप आपको आपने बैंक बैलेंस की जानकारी देखने को मिल जाएगी.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से नेट बैंकिंग से Canara Bank का बैलेंस चेक कर सकते है.
Mobile Banking Se Canara Bank Ka Balance Check Kare
Step1. सबसे पहले आपको अपने निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के Canara ai1 Mobile Banking App डाउनलोड कर लेना है.
Step2. आगे आपको एप्प को इन्स्टेल कर लेना है. और एप्प को ओपेन करना है.
Step3. अब आपको आपना यूजर नाम और पासवर्ड डालना है. और Login के आप्शन पर क्लिक करना है.
Step4. आगे अब आपको उसमे आपना बैंक बैलेंस देखने की सुविधा मिल जाएगी. जिसमें आप आपना बैलेंस देख सकते है.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से Mobile Banking से Canara Bank का बैलेंस चेक कर सकते है.
केनरा बैंक बैलेंस चेक करने से सम्बंधित सवाल – जवाब
Q1. मैं अपने केनरा बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं?
Ans: यदि आप आपने केनरा बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहते है तो इस आर्टिकल में बताये गए स्टेप को फॉलो कीजिये इस आर्टिकल में आपको 5 सबसे आसान तरीके बताये गए है. जिसकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है.
Q2. केनरा बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
Ans: यदि आप ग्रामीण इलाके में रहते है तो आपके अकाउंट में मिनिमम बैलेंस 500 और यदि आप शहरी इलाके में रहते है तो आपके अकाउंट में मिनिमम बैलेंस 1000 होना चाहिए.
Q3. केनरा बैंक से 1 दिन में कितना पैसा निकाल सकते हैं?
Ans: केनरा बैंक के एटीएम से आप 40,000 रुपये से 75,000 रुपये तक एक दिन में निकाल सकते है.
बैंक सबंधित अन्य आर्टिकल पढ़े
प्रगति कृष्णा ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करें? | |
ICICI Bank अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करे? | |
पैन कार्ड से आधार लिंक कैसे करे? |
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल केनरा बैंक का बैलेंस कैसे चेक कैसे करे? आपको पसंद आया होगा और बैंक बैलेंस चेक कैसे करे? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है केनरा बैंक का बैलेंस ऑनलाइन या ऑफलाइन चेक करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !