Chancellor Portal Jharkhand Registration : यदि आप भी Chancellor Portal Jharkhand UG & PG में Admission लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको Jharkhand Chancellor Portal पर रजिस्ट्रेशन और लॉगइन करना पड़ेगा.
इस अर्टिकल में आप स्टेप बाई स्टेप जानेगे की Jharkhand Chancellor Portal Registration & Login कैसे करे?
लॉगइन और रजिस्ट्रेशन करने से पहले आप जानेगे की Jharkhand Chancellor Portal क्या है?, Chancellor Portal Jharkhand पर कौन कौन से विश्वविद्यालय में एडमिशन ले सकते है? तो अंत तक ये आर्टिकल जरुर पढ़िये.
Jharkhand Chancellor Portal Registration & Login
आर्टिकल | चांसलर पोर्टल झारखण्ड रजिस्ट्रेशन और लॉगइन |
लाभार्थी | विधार्थी |
वेबसाइट | Jharkhanduniversities.nic.in |
हेल्पलाइन | [email protected] |
Jharkhand Chancellor Portal क्या है?
चांसलर पोर्टल झारखंड सरकार की एक ऑफिसियल वेबसाइट है इस वेबसाइट पर झारखंड राज्य के प्रमुख महाविद्यालय और विश्वविद्याल में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है. इसी पोर्टल को एक और नाम झारखंड यूनिवर्सिटी ( Jharkhand Universities ) जाता है.
इस पोर्टल अर्थात चांसलर पोर्टल का पूरा यूआरएल Jharkhanduniversities.nic.in है.
Chancellor Portal Jharkhand पर कौन कौन से विश्वविद्यालय में एडमिशन ले सकते है?
Chancellor Portal पर निन्मलिखित विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
- Sido Khanhu Marmu University, Dumka
- Ranchi University, Ranchi
- Nilamber Pitamber University, Palamu
- Vinoba Bhave University, Hazaribagh
- Kolhan University Chaibasa
- Jharkhand Raksha Shakti University (JRSU)
- DR Shyama Parasad Mukherjee University
- Binod Bihari Mahto Koyalanchal University, Dhanbad
Jharkhand Chancellor Portal Registration कैसे करे?- Quick Process
- Step 1 झारखंड Chancellor Portal पर जाइये.- Chancellor Portal
- Step 2 होम में बने Student Sign UP पर क्लिक कीजिये.
- Step 3 नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड सलेक्ट कीजिये.
- Step 4 अंत में कैप्त्चा भर Sign UP बटन पर क्लिक कीजिये.
- Step 5 अब आपका चांसलर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो जायेगा.
यदि ऊपर बताये गए क्विक प्रोसेस की मदद से झारखंड चांसलर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने में परेशानी हो रही है तो निचे स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को पढिये. आपका कम हो जायेगा.
झारखंड चांसलर पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे? Step by Step
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर झारखंड चांसलर पोर्टल पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको होम में बने Student Sign UP के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 आगे अब आपके सामने स्टूडेंट Sign UP का पेज खुल के आ जायेगा. जिसमे सबसे पहले आपको आपना नाम और इमेल आईडी डालना है.
स्टेप 4 आगे अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है. और एक पासवर्ड क्रिएट करना है और पुनः उसी पासवर्ड को Confirm Password में डालना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 5 पासवर्ड डालने के बाद अब आपको कैप्त्चा को भरना है और अंत में Sign UP के बटन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.
स्टेप 6 Sign UP बटन पर क्लिक करते ही अब आपके सामने जायेगा. और कुछ OTP Verify करने का पेज खुल के आ जायेगा. आपको OTP डालना है. और Verify OTP के बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
नोट: आपको जो OTP डालना है ओ आपके मोबाइल नंबर पर मेसेज में आया होगा और ईमेल आईडी पर भी मेल गया होगा. यदि आपका मोबाइल पास नहीं है तो उसी पेज में ऊपर OTP दिखा रहा होगा उसी को डालना है. जैसा की मेरा फोटो में OTP कुछ ऐसे दिखा रहा है Enter OTP 165836 Below आपका भी कुछ ऐसे ही दिखेगा.
ओटीपि वेरीफाई करते ही चांसलर पोर्टल पर आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा और कुछ इस प्रकार से लिखा हुआ आएगा. जैसा निचे फोटो में है.
अब चलिए निचे स्टेप बाई स्टेप जानते है की चांसलर पोर्टल झारखण्ड लॉगइन कैसे करे?
झारखंड चांसलर पोर्टल लॉगइन कैसे करे?
स्टेप 1 रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से लिखा आएगा Student has been Successfully Registered Go to Login Page आपको उसी पर क्लिक करना है.
स्टेप 2 क्लिक करते ही आप लॉगइन पेज पर आ जायेगे.
नोट: यदि आपने पहले से ही रजिस्टर कर लिया है तो आपको लॉगइन पेज चांसलर पोर्टल की वेबसाइट ओपन करते ही होम पेज पर ही राईट साइड देखने को मिल जायेगा.
स्टेप 3 आगे अब आपको सबसे पहले आपना Username or Email ID में से कोई एक डालना है और पासवर्ड जो आपने रजिस्ट्रेशन के समय डाला था वो डालना है और अंत में Login Here के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
क्लिक करते ही आप झारखण्ड चांसलर पोर्टल पर लॉगइन हो जायेगे.
तो इस तरह आप बड़ी ही आसानी से झारखण्ड चांसलर पोर्टल पर लॉगइन और रजिस्ट्रेशन कर सकते है. और चांसलर पोर्टल पर मिलने वाली सुविधावो का लाभ ले सकते है.
Also Read: झारसेवा पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे
Jharkhand Chancellor Portal से संबंधित सवाल – जवाब
Q1. झारखण्ड चांसलर पोर्टल पर लॉगइन कैसे करे?
Ans: चांसलर पोर्टल पर लॉग इन करना बहुत आसन है आपको Jharkhanduniversities.nic.in पर जाना है और होम पेज में ही आपको लॉगइन पेज मिल जायेगा. यूजर नाम और पासवर्ड डाल के Login Here के बटन पर क्लिक कीजिये आप पोर्टल पर लॉगइन हो जायेगे.
Q2. क्या चांसलर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर जरुरी है?
Ans: जी हाँ ! चांसलर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाइये. क्युकी रजिस्ट्रेशन करते समय मोबाइल नंबर पर एक ओतिपी जाता है.
Q3. झारखण्ड चांसलर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
Ans: पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए पोर्टल पर जाइए और होम में बने Student Sign UP पर क्लिक कीजिये.
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand Chancellor Portal Registration & Login आपको पसंद आया होगा और झारखंड चांसलर पोर्टल लॉगइन कैसे करे? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
जैसे: Chancellor Portal Jharkhand Registration, Chancellor Portal Jharkhand Login, चांसलर पोर्टल झाखण्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करे? इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है Jharkhand Chancellor Portal से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !