अगर आपका बैंक में खाता है और आप Aadhar Bank Linking Status Online चेक करना चाहते है,
तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की किस तरह आप आपने मोबाइल या लैपटॉप से चेक कर सकते है की आपका आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं ?
Check Aadhaar Bank Linking Status Online
आर्टिकल | आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं जानना है . |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.uidai.gov.in |
लाभार्थी | सभी खाता धारक |
आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं चेक करे ?
स्टेप-1 सबसे पहले आपको निचे दिए गय बटन पर क्लिक कर ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है.
स्टेप-2 आगे अब आपको My Aadhaar के आप्शन पर क्लिक कर Aadhaar Services में Chek Aadhaar/ Bank Linking Status पर क्लिक करना है जैसे निचे फोटो में है.
नोट: आधार कार्ड किस बैंक से लिंक है इसे चेक करने के लिए आपके पास ओ मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आपके आधार कार्ड में जुड़ा है.
स्टेप-3 क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपने होगा अब आपको आपना आधार नंबर डाल के captcha भर के Send OTP पर क्लिक करना है,जैसे निचे फोटो में है.
स्टेप-4 अब आपके उस मोबाइल नंबर पर एक OTP जायगा जो आधार कार्ड से जुड़ा है, OTP को भर के आपको Submit पर क्लिक करना है.जैसे निचे फोटो में है.
स्टेप-5 सबमिट पर क्लिक करते ही आपका आधार कार्ड किस किस बैंक से लिंक है पूरा जानकारी आ जायगा जैसे निचे फोटो में है .
तो इस तरह आप बड़े ही आसानी से Aadhar Bank Linking Status चेक कर सकते है.
FAQ; आधार कार्ड बैंक से लिंकहै या नहीं से संबन्धित सवाल जवाब
Q1. क्या आधार लिंक है या नहीं इसे चेक करने के लिए मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाइये ?
Ans: जी हाँ ! आधार और बैंक लिंकिंग स्टेटस चेक करने के लिए आपके आधार नंबर से मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए.
Q2. आधार कार्ड बैंक लिंक स्टेटस चेक ऑनलाइन कैसे करे ?
Ans: हाँ इसके लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है बस आपको ऊपर बताय गए 5 स्टेप्स को फॉलो करना है और आप बड़े ही आसानी से चेक कर सकते है .
Q3. आधार बैंक लिंक स्टेटस चेक करने में कितना समय लगता है ?
Ans: बैंक लिंक स्टेटस in आधार चेक करने में 4-5 मिनट का समय लगता है .
बैंक सबंधित अन्य आर्टिकल पढ़े
पैन कार्ड से आधार लिंक कैसे करे? | |
बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक कैसे करे? | |
बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक कैसे करें? |
निचे कमेन्ट करे
आशा करते है की आपको हमरी ये जानकरी अच्छी लगी हो और आधार कार्ड बैंक लिंक स्टेटस चेक करने से संबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
जैसे: बैंक खाते से आधार लिंक करना,आधार नंबर से अकाउंट चेक,बैंक खाते से आधार लिंक का स्टेटस ,Aadhaar Link Status ,Aadhar Bank Linking Status, Aadhar Bank Linking Status Online, Check Aadhaar Bank Linking Status Online, आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं, आधार नंबर से अकाउंट चेक इत्यादि
अगर अभी भी आपका कोई सवाल है बैंक खाते से आधार लिंक का स्टेटस से संबंधित तो हमें कमेन्ट में जरुर पूछे हम जल्दी ही जवाब देगे.
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आय तो उनके साथ जरुर शेअर करे, धन्यवाद.
Sar mera aadhar nambar link he India post pement benk me lekin mo.nambar link nahi to me belence kese dekhu