दोस्तों यदि आपका भी खाता छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में है और आप Chhattisgarh Rajya Gramin Bank Balance Check करना चाहते है तो,

इस आर्टिकल छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक को अंत तक जरुर पढ़िए.
इस आर्टिकल में आपको 4 ऐसे तरीके बताये गए है जिसकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है.
CRGB Balance Check In Hindi
आर्टिकल | CRGB Balance Check |
लाभार्थी | सभी खाताधारक |
मोड | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
बैंक का नाम | Chhattisgarh Rajya Gramin Bank |
[email protected] |
CRGB Gramin Bank Account Balance Check
यदि आप छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते है तो, इस आर्टिकल में बताये गए तरीकों को फॉलो कीजिये इस आर्टिकल में आपको 4 ऐसे तरीके बताये गए है.
जिसकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से आपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है –
- Passbook
- ATM
- SMS
- Net Banking
Passbook से CRGB बैंक का बैलेंस चेक कैसे करे?
पासबुक की सहयता से किसी भी बैंक का बैलेंस चेक करना बहुत हीआसान है. पासबुक से बैलेंस चेक करने के लिए निचे बताये गए स्टेप को फॉलो कीजिये.
Step1. सबसे पहले आपने नजदीकी CRGB के ब्रांच में जाइये.
Step2. फिर वंहा लगे पासबुक प्रिंटिंग मशीन से पासबुक को प्रिंट कीजिये.
Step3. अब आपके बैंक बैलेंस की सभी जानकारी आपके पासबुक में प्रिंट हो जाएगी.
Step4. जिसे आप देख सकते है और पता कर सकते है की आपके बैंक में कितना बैलेंस है.
Step5. यदि आपके ब्रांच में पासबुक प्रिंटिंग मशीन नहीं है तो आप वंहा बैठे कैशियर से भी आपने बैंक बैलेंस के जानकारी प्राप्त कर सकते है.
ATM से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे?
Step1. सबसे पहले आपको आपने नजदीकी Chhattisgarh Rajya Gramin Bank के एटीएम में जाना है.
Step2. आगे अब आपको आपना एटीएम कार्ड मशीन में लगाना है.
Step3. आगे अब आपको आपना भाषा सलेक्ट करना है.
Step4. और अब आपको Bank बैलेंस के आप्शन पर क्लिक करना है और आपना 4 अंकों का एटीएम पीन डालना है.
एटीएम पीन डालते ही आपके बैंक बैलेंस की जाकारी आपके सामने होगी.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से एटीएम से आपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है.
SMS से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?
नोट: आपको आपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही कॉल या SMS करना है.
Step1. सबसे पहले आपको दिए गए नंबर पर कॉल करना है.
Number: 919220055222
Step2. कॉल करते ही कुछ देर रिंग होने के बाद कॉल आपने आप ही कट हो जायेगा.
Step3. कॉल कट होने के कुछ समय बाद ही आपके मोबाइल पर आपके बैंक बैलेंस की जानकारी आ जाएगी.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से sms के द्वारा बैंक बैलेंस चेक कर सकते है.
Net Banking से छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कैसे करे?
Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के CRGB की वेबसाइट पर जाना है. और लॉगइन के आप्शन पर क्लिक करना है.
Step2. आगे अब आपको आपना ID और Username डालना है.
Step3. अब आपको आपना Password और OTP डालना है.
Step4. अंत में अब आपको Login के बटन पर क्लिक करना है.
Step5. आगे अब आपको आपना बैंक बैलेंस देखें की सुविधा मिल जाएगी.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है.
Q1. छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
Ans: छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का बैलेंस आप कई तरीको से चेक कर सकते है , लेकिन इस आर्टिकल के आपको सबसे आसन तरीके बताये गए है.
Q2. छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक Toll Free Number क्या है?
Ans: छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक Toll Free Number 1800-233-2300 है.
बैंक सबंधित अन्य आर्टिकल पढ़े
![]() | Canara Bank Account Balance Check |
![]() | Baroda UP Gramin Bank Balance Check |
![]() | Indian Bank Balance Check Online |
![]() | Punjab National Bank Balance Check |
![]() | Allahabad Bank Balance check |
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करें? आपको पसंद आया होगा और बैंक बैलेंस चेक कैसे करे? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का बैलेंस ऑनलाइन या ऑफलाइन चेक करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.