कोरोना काल में किसी के घर न्यूज़ पेपर नहीं आ रहा है ऐसे में अगर आप आपने मोबाइल से न्यूज़ पेपर पढना या डाउनलोड करना चाहते है तो ,
इस आर्टिकल को पूरा पढ़े इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे की किस तरह आप News Paper Download कर सकते है.
मोबाइल से न्यूज़ पेपर कैसे पढ़े ?
आर्टिकल | मोबाइल से न्यूज़ पेपर कैसे पढ़े ? |
न्यूज़ पेपर के प्रकार | गुजराती समाचार पत्र,Som Prakes,साप्ताहिक अखबार Indian Mirror,समाचार पत्र |
लाभार्थी | सभी न्यूज़ पेपर पढने वाले |
Google Par News Peper Kese Pade ( Prabhat Khabar )
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के Prabhat Khabar epaper की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
आगे अब आप यदि न्यूज़ मोबाइल से पढना चाहते है तो तिन लाइन पर क्लिक कीजिये. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 2 आगे अब आपको आपना जिला स्लेक्ट करना है. जैसा की मैंने आपना जिला Rachi स्लेक्ट किया है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 जिला स्लेक्ट करने के बाद अब आपको आपना ब्लॉक स्लेक्ट करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 ब्लॉक स्लेक्ट करते ही उस जिला की सभी न्यूज़ आ जाएगी जिसे आप बड़ी ही आसानी से पढ़ सकते है. जैसा निचे फोटो में है.
Download All Newspaper in PDF
स्टेप-1 सबसे पहले आपको गूगल में इस भी पपेर को पढ़ना है उसका नाम सर्च करना है और लास्ट में Epaper लगा देना है,जैसे मुझे दैनिक जागरण का पढना है तो मै Dainik Jagran Epaper सर्च करुगी.जैसे की निचे फोटो में है.
स्टेप-2 अब आपको सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करना है जैसे निचे फोटो में है.
स्टेप-3 आगे अब आपके सामने दैनिक जागरण की वेबसाइट खुल के आयगी अब आपको आपना राज्य चुन लेना है जैसे निचे फोटो में है.
स्टेप-4 राज्य चुन लेने के बाद अब आपको आपना जिला चुन लेना है जैसे निचे फोटो में है.
स्टेप-5 आगे अब एक नया पेज ओपन होगा अब आपको Image View के आप्शन पर क्लिक करना है जैसे निचे फोटो
स्टेप-6 अब आपके सामने उस दिन का न्यूज़ पेपर आ जायगा जैसे निचे फोटो में है. एक पेज पढने के बाद दूसरा पेज पढने के लिए > के आप्शन पर क्लिक करे.
स्टेप-7 न्यूज़ पेपर डाउनलोड करने के लिए आपको तिन डॉट पर क्लिक कर डाउनलोड कर लेना है.
तो इस तरह आप बड़े ही आसानी से न्यूज़ पेपर पढ़ सकते है .
Also Read : झरखंड आयप्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
FAQ: मोबाइल से न्यूज़ पेपर पढने से संबंधित सवाल जवाब
Q1. क्या मोबाइल से न्यूज़ पेपर पढने के लिए कोइ पैसा लगता है ?
Ans: जी , नहीं आप बिलकुल फ्री में पढ़ सकते है इसके लिए आपके पास इन्टरनेट की सुविधा होनी चाहिए .
Q2. हिंदुस्तान न्यूज़ पेपर कैस डाउनलोड करे ?.
Ans: आपको ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है और आप बड़े आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
Q3. क्या हम किसी भी आखबार को पढ़ सकते है ?
Ans: जी , हाँ आप किसी भी आखबार को पढ़ सकते है इस आर्टिकल को पूरा पढिये और जानिये पढने का तरीका .
Q4. न्यूज़ पेपर डाउनलोड कैसे करे ?
Ans: ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे .
निचे कमेन्ट करे
आशा करते है की आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी होगी और मोबाइल से न्यूज़ पेपर कैसे पढ़े ? से संबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे .
जैसे : Hindustan Epaper,ई पेपर ,ऑनलाइन आखबार,ePaper Download PDF: Free Newspaper Download ,Indian Express epaper,मोबाइल फोन पर अखबार पढ़ने का तरीका,News Paper Download Pdf,न्यूज़ पेपर कैसे डाउनलोड करे,आखबार डाउनलोड इत्यादि .
अगर अभी भी आपका कोई सवाल हो मोबाइल से न्यूज़ पेपर कैसे पढ़े ? से संबंधित तो कमेन्ट में जरुर पूछे हम जल्दी ही जवाब देगे .
आपने दोस्तों के साथ शेअर जरुर करे धन्यवाद .
ye to bahut acchi jankari hai thank you ab hame to news paper magana bhi nahi padega
thank you sani jee aise hi jankari ke liye hamare sath jude rahiye
Dainik bhaskar epaper malwa region paper ko freeme nahi pada sakte h.
Bhai Sahab Aap Bahut Achha Likhte Ho
Thank You
Ye to bahut acchi jankari hai Thank you.