यदि आपने भी झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तो अब आप Jharkhand E kalyan Scholarship Status जरुर चेक करना चाहते होगे.
यदि आप ऑनलाइन झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करना चाहते है.तो

यह आर्टिकल E kalyan Jharkhand Scholarship Status Online 2024 आपको अंत तक जरुर पढना चाहिए.
Jharkhand Scholarship status in Hindi
आर्टिकल | झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप स्टेटस |
लाभार्थी | 10वीं पास स्टूडेंटस |
ऑफिसियल वेबसाइट | Ekalyan.cgg.gov.in |
मोड | ऑनलाइन |
हेल्पलाइन नंबर | 040-23120591 |
लास्ट अपडेट | 1 दिन पहले |
Jharkhand E Kalyan Scholarship Status Check – Quick Prosses
- Step 1 झारखंड ई कल्याण की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये- E Kalyan
- Step 2 Student Login कर लॉगइन पर क्लिक कीजिये.
- Step 3 अब ऊपर मेनू में Application Status क्लिक कीजिये.
- Step 4 आपना Academic year select कीजिये.
- Step 5 अब Jharkhand Scholarship status आपके सामने होगा.
अगर ऊपर बताये गए Quick Prosses की मदद से आपको Jharkhand E-Kalyan Online Application Status चेक करने में परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step Prosses को पढ़िये आपका काम हो जायेगा.
झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप स्टेटस चेक कैसे करे? Step by Step
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर झारखंड e कल्याण के वेबसाइट पर आना है.
स्टेप 2 अब आपको Student Login/Registrations पर क्लिक करना है
स्टेप 3 आगे अब आपको आपना Name, Email, Mobile नंबर तीनो में से कोई एक जो आपका मन करे उसे सलेक्ट करना है और पासवर्ड डालना है.
तथा Captcha भर के Login के बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 4 Login पर क्लिक करते ही अब एक नया पेज खुल के आएगा जिसमे आप आपना Registration Details देख सकते है. रजिस्ट्रेशन डिटेल्स में आप आपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, इमले id इत्यादि देख सकते है.
स्टेप 5 आगे अब सामने ऊपर मेनू खुल जायेगा जिसमे आपको Change Password, Update Mobile No, Application Status तीन आप्शन देखने को मिल जायेगा.
आपको ऊपर बने Application Status के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 5 अब आपको आपना Academic year select करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 6 अकादमिक ईयर सेलेक्ट करते ही Jharkhand Scholarship Application Status आपके सामने होगा. जैसा निचे फोटो में है.

Note अगर आपका Jharkhand Scholarship के लिए आवेदन शिविकर हो गया होगा तो आपके झारखंड Application Status के सामने Final Approved by AA Officer लिखा होगा. और कुछ दिन में आपके खाते में पैसा आ जायेगा.
यदि एप्लीकेशन स्टेटस में DA Officer लिखा है तो आपको अभी थोडा जादा इतजार करना होगा क्युकी अभी आपका आवेदन AA Officer के द्वारा एप्रूव्ड किया जायेगा उसके कुछ दिन पश्चात आपके खाते में पैसा आ जायेगा.
तो इस तरह आप बड़ी ही आसानी से E Kalyan Jharkhand Scholarship Application Status Check कर सकते है. और जान सकते है की आपका पैसा कब तक आएगा.
E kalyan jharkhand scholarship Status Check Kaise Kare
यदि आप पढना पसंद नहीं करते या आपके पास समय कम है तो आप निचे दिए गए विडिओ को भी देख सकते है और जान सकते है की झारखंड ई कल्याण स्टेटस चेक कैसे करे? यदि आप विडियो नहीं देखना चाहते तो निचे स्टेप बाई स्टेप प्रोस्सेस को पढिये.
Jharkhand E-Kalyan Status चेक करने से संबंधित सवाल – जवाब
Q1. Jharkhand E-Kalyan Status check kaise kare?
Ans: आप झारखंड ई कल्याण के वेबसाइट पर जाकर झारखंड ई कल्याण स्टेटस बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते है.
Q2. झारखंड स्कॉलरशिप स्टेटस करने के लिए क्या चाहिए
Ans: झारखंड ई कल्याण स्टेटस चेक करने के लिए आपको आपना नाम, मोबाइल नंबर, तथा इमेल id में से कोई एक और पासवर्ड याद होना चाइये.
Q3. E-Kalyan Status कैसे चेक करें?
Ans: ऊपर बताये गए 5 स्टेप्स को फॉलो कर आप बड़ी ही आसानी से ई कल्याण स्टेटस चेक कर सकते है.
झारखण्ड राज्य सम्बंधित अन्य आर्टिकल
![]() | झारखण्ड सरकार की योजनायें |
![]() | JAC 10th Model Paper Download |
![]() | झारखण्ड फ्री किताब योजना |
![]() | झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप आवेदन कैसे करे? |
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल E Kalyan Jharkhand Scholarship Status Check Online आपको पसंद आया होगा और झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप स्टेटस से संबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
जैसे: E Kalyan Jharkhand Scholarship Application Status Check, E kalyan jharkhand scholarship status, Jharkhand ekalyan Status, E-Kalyan Status कैसे चेक करें, Jharkhand Scholarship status in Hindi, Jharkhand E-Kalyan Status कैसे check करें? इत्यादि
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखण्ड ई कल्याण स्टेटस से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !
S
Mera online school ke tarf se hua h to kaise chek karenge
Mera eklayan status me resubmitted by the student 1month se show kar Raha hai kya mera scholarship nahi ayega sir
Verified approved by AA officer hai to payment kab tak aiyaga sir
e Kalyan ka paisa ayega ki nahi kaise check karenge