यदि आपने भी झारखण्ड ई कल्याण स्कालरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और आप गलती से या किसी अन्य करण से आपना मोबाइल नंबर दूसरा डाल दिए है. और अब आप e Kalyan Scholarship Jharkhand Mobile Number Change करना चाहते है. तो
इस आर्टिकल e Kalyan Scholarship Jharkhand Mobile Number Change कैसे करें? को अंत तक जरुर पढ़िए.
इस आर्टिकल में आप स्टेप बाई स्टेप जानेगें की E Kalyan Jharkhand Scholarship Student Login कैसे करें? तथा झारखंड ई कल्याण छात्रवृत्ति में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें?
E Kalyan Jharkhand Scholarship Update Mobile Number
आर्टिकल | झारखण्ड ई कल्याण स्कालरशिप मोबाइल नंबर अपडेट |
लाभार्थी | सभी स्टूडेंट |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://ekalyan.cgg.gov.in |
मोड | ऑनलाइन |
Jharkhand Scholarship Mobile Number Update कैसे करें?
Step1 पहले ekalyan.cgg.gov.in की वेबसाइट पर जाइए.
Step2 अब पोर्टल पर Services पर क्लिक कीजिये.
Step3 अब यूजर नाम, पासवर्ड डाल Login कीजिये.
Step4 ऊपर मेनू में बने Update Mobile No पर क्लिक कीजिये.
Step5 मोबाइल नंबर डाल Submit कीजिये.
Step6 अब OTP डाल Update Mobile No पर क्लिक करें.
अपडेट मोबाइल नंबर करते आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा.
यदि ऊपर बताये गए क्विक प्रोस्सेस के मदद से झारखण्ड ई कल्याण स्कालरशिप मोबाइल नंबर अपडेट करने में परेशानी हो रही है. तो निचे स्टेप बाई स्टेप पढ़िए आपका काम हो जायेगा.
E Kalyan Jharkhand Scholarship Student Login कैसे करें?
स्टेप 1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर झारखण्ड ई कल्याण के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप 2. आगे अब आपको मेनू में बने Services के आप्शन पर क्लिक कर Student Login/Registrations के आप्शन पर क्लिक करना है.
स्टेप 3. Student Login/Registrations पर क्लिक करते ही आपके सामने Student Login का पेज खुल जायेगा.
यंहा पर आप आप तीन प्रकार से लॉग इन कर सकते है पहला नाम से दूसरा मोबाइल नंबर से तथा तीसरा इमेल आईडी से आपको तीनो में से Student/login name को सलेक्ट कर लेना है.
स्टेप 4. आगे अब आपको आपना Student/Login Name डालना है और पासवर्ड डालना है.
स्टेप 5. पासवर्ड डालने के बाद आपको Captcha भरना है और अंत में Login बटन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.
झारखंड ई कल्याण छात्रवृत्ति में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें?
स्टेप 1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर झारखण्ड ई कल्याण के पोर्टल पर जाना है.
स्टेप 2. आगे अब आपको ऊपर बताये गए तरीके से झारखण्ड ई कल्याण की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगइन कर लेना है.
स्टेप 3. लॉगइन करते ही आपको आपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर इत्यादि…. जानकारी देखने को मिल जायेगा.
स्टेप 4. आगे अब आपको उसी पेज में ऊपर मेनू में Home, Update Mobile No, Application Status आप्शन देखने को मिल जायेगा.
आप Update Mobile No के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 5. अब आपको आपना वह मोबाइल नंबर डालना है जिसे आप पुराने मोबाइल नंबर के जगह अपडेट करना चाहते है. तथा Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 6. आगे अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा आपको OTP डालना है और अंत में Update Mobile Number के बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
अपडेट मोबाइल नंबर पर क्लिक करते ही आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से झारखंड ई कल्याण छात्रवृत्ति में आपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है.
झारखंड ई कल्याण छात्रवृत्ति में मोबाइल नंबर अपडेट करने से सम्बंधित सवाल जवाब
Q1. क्या ई कल्याण स्कालरशिप में मोबाइल नंबर बदल सकते है?
Ans: जी हाँ ! अब आप झारखण्ड ई कल्याण छात्रवृत्ति में बड़ी आसानी से आपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है. मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
Q2. ई कल्याण झारखण्ड पोर्टल पर लॉगइन कैसे करें?
Ans: झारखंड ई कल्याण पोर्टल पर लॉगइन करना बहुत आसान है आपको बस इस आर्टिकल को पढना है. इस आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है.
झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप सम्बंधित अन्य आर्टिकल
E-Kalyan Jharkhand Status कैसे चेक करें | |
झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप आवेदन कैसे करे? | |
JAC 10th Model Paper Download | |
झारखण्ड सरकार की योजनायें | |
इन्हें भी पढ़िए…. |
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand Scholarship Mobile Number Update Online आपको पसंद आया होगा और झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप नंबर अपडेट करनेसे संबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
जैसे: Jharkhand Scholarship Mobile Number Update, How to Update Mobile Number in Jharkhand E Kalyan Scholarship, E Kalyan Jharkhand Scholarship Update Mobile Number, E Kalyan Jharkhand Scholarship Student Login, e Kalyan Scholarship Jharkhand Mobile Number Change, झारखंड ई कल्याण छात्रवृत्ति में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें? इत्यादि
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखण्ड ई कल्याण पोर्टल से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !