यदि आपने भी ई उपार्जन योजना के तहद ई उपार्जन पंजीकरण किया है और अब आप e Uparjan Jharkhand List Check करना चाहते है और जानना चाहते है की आपका नाम इ उपार्जन झारखण्ड लिस्ट में है या नहीं? तो,
यह आर्टिकल e Uparjan Jharkhand List Check | झारखण्ड ई उपार्जन लिस्ट चेक कैसे करे? अंत तक जरुर पढ़िए .
इस आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप जानकारी हिंदी में दी गई है जिसकी सहयता से आप मात्र 5 मिनट में e Uparjan Jharkhand List देख सकते है.
इ उपार्जन झारखण्ड लिस्ट
आर्टिकल | ई उपार्जन झारखण्ड लिस्ट कैसे देखें? |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
ऑफिसियल वेबसाइट | uparjan.jharkhand.gov.in |
हेल्पडेस्क | Click Here |
ई उपार्जन झारखण्ड लिस्ट कैसे देखें?
Step1. पहले e Uparjan Jharkhand पोर्टल पर जाइये.
Step2. अब होम पेज में बने ऑनलाइन सेवा पर क्लिक करे.
Step3. आगे किसानो की सूचि के आप्शन पर क्लिक कीजिये.
Step4. अब आप जिला, अंचल, पंचायत और ग्राम सलेक्ट कीजिये.
Step5. अंत में खोजे के बटन पर क्लिक कीजिये.
खोजे के बटन पर क्लिक करते ही झारखण्ड ई उपार्जन किसान पंजीकरण लिस्ट आपके सामने होगा जिसमे आप आपना नाम, फार्मर आईडी तथा MSP सेण्टर नाम देख सकते है.
यदि ऊपर बताये क्विक प्रोसेस से आपको E Uparjan Jharkhand Farmers ID List check करने में परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये. आपका काम हो जायेगा.
e Uparjan Jharkhand List Check
Step1. ई उपार्जन किसान सूचि देखने के लिए सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के ई उपार्जन पोर्टल पर जाना है.
Step2. आगे अब आपको होम पेज में बने ऑनलाइन सेवा के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
Step3. अब आपको किसानो की सूचि के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा की ऊपर फोटो में है.
Step4. आगे अब आपके सामने आपनी किसान विवरणी देखे का पेज खुल के आ जायेगा जिसमे आपको आपना जिला, अंचल, पंचायत और ग्राम सलेक्ट करना है. जैसा निचे फोटो में है.
Step5. अंत में अब आपको खोजे के बटन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.
आपके पंचायत के जितने भी किसान पंजीकरण किए होगे उन सभी का पंजीकरण विवरण आपके सामने होगा. इसमें आप अपना नाम भी देख सकते है इसके साथ ही आप आपना फार्मर आईडी तथा MSP सेण्टर नाम भी देख सकते है.
ई उपार्जन Farmer ID कैसे निकालें?
Step1. सबसे पहले निचे दिए गए बटन पर क्लिक कीजिये.
Step2. अब आपना जिला और अंचल सलेक्ट कीजिये.
Step3. फिर आपना पंचायत और ग्राम सलेक्ट कीजिये.
Step4. अंत में खोजे बटन पर क्लिक कीजिये.
आपके पंचयत के सभी किसानो का फार्मर लिस्ट आपके सामने होगा.
झारखण्ड ई उपार्जन किसान लिस्ट देखने से सम्बन्धित सवाल
Q1. ई उपार्जन झारखण्ड लिस्ट कैसे देखें?
Ans: झारखण्ड ई उपार्जन लिस्ट देखने के लिए आपको इसके ऑफिसियल पोर्टल ई उपार्जन पर जाना होगा. पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल पढ़िए इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाई स्टेप सभी जानकारी दी गई है.
Q2. क्या बिना फार्मर आईडी के किसान लिस्ट देख सकते है.
Ans: जी हाँ ! आप बिना फॉर्मर आईडी के भी किसान लिस्ट देख सकते है और उस लिस्ट में आपको आपना Farmer ID भी देखने को मिल जायेगा.
झारखंड सरकार की अन्य योजनाएँ
झारखण्ड पुलिस FIR दर्ज कैसे करें? | |
झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना पावती डाउनलोड कैसे करे? | |
झारखंड सरकार की योजनाएँ | |
इन्हें भी पढ़िए….. |
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल E Uparjan Jharkhand List आपको पसंद आया होगा और ई उपार्जन किसान पंजीकरण लिस्ट कैसे करे इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
जैसे: अपना पंजीयन कैसे देखें Jharkhand, ई-उपार्जन किसान पंजीयन देखना है, इ उपार्जन झारखण्ड लिस्ट, e Uparjan Jharkhand List Check, E Uparjan Jharkhand Farmers ID List check, ई उपार्जन झारखण्ड लिस्ट कैसे देखें? इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है ई उपार्जन झारखंड लिस्ट ऑनलाइन या ऑफलाइन देखने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर