E Uparjan Jharkhand 2024-2025 | ई उपार्जन किसान पंजीकरण कैसे करे?

E Uparjan Jharkhand: ई उपार्जन पोर्टल झारखण्ड सरकार के द्वारा किसानों की सुविधा के लिए लंच किया है, यदि आप भी एक किसान है तो आप इस योजना के तहद आपनी फसल को अच्छे दाम में बेच सकते है.

E Uparjan Jharkhand ई उपार्जन किसान पंजीकरण कैसे करे

इस योजना के तहद झारखण्ड सरकार के द्वारा किसानो से उनकी फसल जैसे धान, ई उपार्जन मुंग आदि फासले अच्छी दाम पर ऑनलाइन खरीदी जाती है, Jharkhand e Upjarjan योजना के तहद किसान आपनी धान को MSP सेण्टर में बेच सकते है.

ऐसे में यदि आप भी e Uparjan Rabi 2022 23 या अन्य कोई फसल बेचना चाहते है और ई उपार्जन किसान पंजीयन करना चाहते है तो यह आर्टिकल E Uparjan Jharkhand 2023-2024 को अंत तक जरुर पढ़िए.

झारखंड ई-उपार्जन 2022-23

आर्टिकलई उपार्जन किसान पंजीकरण कैसे करे?
लाभार्थीराज्य के किसान
पोर्टलई-उपार्जन
ऑफिसियल वेबसाइटUparjan.jharkhand.gov.in
हेल्पडेस्कClick Here

झारखण्ड ई उपार्जन योजना की पूरी प्रक्रिया क्या है?

यदि आप सरकार के इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो उसे इसके Process को पूरा करना होगा। उसके बाद ही लाभ मिल सकता है।
किसान को उपार्जन में पंजीयन करना होगा.

  • ज़मीन के विवरण और धान के उत्पाद के विवरण देना होगा.
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में SMS भेजा जाएगा.
  • किसान को धान केंद्र पर जमा करना होगा.
  • धान बेचने के बाद किसान को रसीद दी जाएगी.
  • सात दिनों के अंदर किसान के बैंक अकाउंट पर भुगतान कर दिया जायेगा.

झारखण्ड ई उपार्जन किसान पंजीकरण कैसे करे?

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के ई उपार्जन पोर्टल पर जाना है.

Step2. आगे अब आपको होम पेज में बने किसान पंजीकरण के आप्शन पर क्लिक करना है.

Step3. अब आपको आपना नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर तथा पासवर्ड डालना है और पुनः कांफोर्म पासवर्ड डालना है.

झारखण्ड ई उपार्जन किसान पंजीकरण कैसे करे

Step4. आगे अब आपको बॉक्स में चेक मार्क लगा के Submit के बटन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.

सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपका किसान पंजीकरण हो जायेगा.

अब आगे फॉर्म भरने के लिए आपको किसान लॉग इन करना होगा. तो चलिए जानते है की ई उपार्जन किसान लॉगइन कैसे करे.

ई उपार्जन किसान लॉगइन कैसे करे?

Step1. झारखण्ड ई उपार्जन किसान लॉगइन करने के लिए सबसे पहले आपको निचे दिए गये बटन पर क्लिक कर के ई उपार्जन पोर्टल पर जाना है.

Step2. आगे अब आपको होम पेज में बने किसान लॉगइन के बटन पर क्लिक करना है.

Step3. अब आपको आपना ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर डालना है.

Step4. फिर आपको पासवर्ड( जो आपने किसान पंजीकरण के समय बनाया था) डालना है और कैप्त्चा भरना है.

Step5. अंत में अब आपको Login के बटन पर क्लिक करना है.

लॉग इन के बटन पर क्लिक करते ही आपका सफलतापूर्वक झारखण्ड ई उपार्जन किसान लॉगइन हो जायेगा.

ई उपार्जन किसान पंजीकरण आवेदन पत्र डाउनलोड कैसे करे?

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के ई उपार्जन पोर्टल पर जाना है.

Step2. आगे अब आपको डाउनलोड किसान पंजीकरण आवेदन पत्र के आप्शन पर क्लिक करना है.

Step3. क्लिक करते ही आवेदन पत्र आपके मोबाइल या लैपटॉप में डाउनलोड होने लगेगा.

Note: किसान पंजीकरण आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर सकते है.

नोट: दिए गए लिंक पर क्लिक कर के एक बार पूरा प्रोसेस detail में देख लीजिये.

ई उपार्जन पंजीकरण कैसे करे?

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गये बटन पर क्लिक कर के ई उपार्जन पोर्टल पर जाना है.

Step2. आगे अब आपको ई उपार्जन पंजीकरण के आप्शन पर क्लिक करना है.

Step3. अब आपको यूजर टाइप सलेक्ट करना है और सबमिट के बटन पर क्लिक करना है.

Step4. अब आपको पंजीकरण फॉर्म को भरना है.

Step5. अंत में आपको पंजीकरण करें के बटन पर क्लिक करना है.

तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से झारखण्ड ई उपार्जन पंजीकरण कर सकते है.

ई उपार्जन लॉगइन कैसे करे?

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गये बटन पर क्लिक कर के ई उपार्जन पोर्टल पर जाना है.

Step2. आगे अब आपको होम पेज में बने उपार्जन लॉगइन के आप्शन पर क्लिक करना है.

Step3. अब आपको आपना ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर डालना है.

Step4. आगे अब आपको पासवर्ड डालना है और कैप्त्चा भरना है.

Step5. अंत में अब आपको Login के बटन पर क्लिक करना है.

नोट: दिए गए लिंक पर क्लिक कर के एक बार पूरा प्रोसेस detail में देख लीजिये.

झारखण्ड सरकार की अन्य योजनाये

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखण्ड मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना आवेदन करे
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड सरकार की योजनाएँ
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFJharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFइन्हें भी पढ़िए…..

निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल E Uparjan Jharkhand आपको पसंद आया होगा और  ई उपार्जन किसान पंजीकरण कैसे करे इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

जैसे: E Uparjan Jharkhand, e Uparjan Rabi, Jharkhand e Uparjan, झारखंड ई-उपार्जन, ई उपार्जन किसान पंजीकरण कैसे करे, ई उपार्जन किसान लॉगइन कैसे करे, ई उपार्जन पंजीकरण कैसे करे? इत्यादि.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है  ई उपार्जन ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !

Leave a Comment