यदि आपका भी खाता इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में है और आप India Post Payment Bank Balance Check करना चाहते है तो इस आर्टिकल इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बैलेंस चेक कैसे करें? को अंत तक जरुर पढ़िए.
इस आर्टिकल में हम जानेगे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक टोल फ्री नंबर क्या है, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है, Post Office Balance Check App डाउनलोड कैसे करें? इत्यादि….
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक बैलेंस इंक्वायरी
आर्टिकल | India Post Payment Bank Balance Check |
लाभार्थी | सभी खाता धारक |
मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
बैंक का नाम | इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक |
India Post Payment Bank का Balance कैसे Check करे?
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का बैलेंस आप 6 से ज्यदा तरीके से चेक कर सकते है इस आर्टिकल में आप इन्ही 6 तरीको के बारे में जानेगे जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से पोस्ट ऑफिस का बैलेंस चेक कर सकते है.
- Missed Call ( मिस कॉल )
- ATM ( एटीएम )
- Mobile Banking ( मोबाइल बैंकिंग )
- Passbook ( पासबुक )
- Paytm App ( पेटीऍम अप्प )
- Net Banking ( नेट बैंकिंग )
India Post Payment Bank Important नंबर और लिंक
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बैलेंस चेक नंबर | 8424054994 |
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बैलेंस चेक एसएमएस नंबर | 7738062873 |
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक टोल फ्री नंबर | 155299 |
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
Post Office Balance Check App | Click Here |
Missed Call से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का Balance कैसे Check करे?
स्टेप 1. सबसे पहले आपको आपने मोबाइल में 8424054994 नंबर को डाल करना है. यह नंबर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बैलेंस चेक नंबर है.
स्टेप 2. आगे अब आपको इस नंबर पर कॉल करना है कॉल करते ही एक से दो रिंग होने के बाद कॉल आपने आप कट जायेगा.
स्टेप 3. अब आपके फ़ोन में थोड़ी देर बाद आपके रजिस्टर नंबर पर एक मैसेज आ जायेगा जिसमे आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का बैलेंस देख सकते है.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक का बैलेंस मिस कॉल से देख सकते है.
ATM Se India Post Payment Bank Ka Balance Check Kaise Kare?
स्टेप 1. सबसे पहले आपको आपने नजदीकी एटीएम में जाना है.
स्टेप 2. आगे अब आपको आपना एटीएम कार्ड मशीन में लगाना है.
स्टेप 3. अब आपको आपना भाषा सलेक्ट करना है.
स्टेप 4. आगे अब आपको आपना एटीएम पिन डालना है जो 4 अंको का होता है.
स्टेप 5. अब आपको BALANCE ENQUIRER के आप्शन को सलेक्ट करना है.
स्टेप 6. आगे अब आपको आपने अकाउंट का टाइप सलेक्ट करना है, अकाउंट का टाइप सलेक्ट करते ही आपका बैंक बैलेंस आपके सामने होगा.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का बैलेंस एटीएम से देख सकते है.
Mobile Banking से India Post Payment Bank Balance कैसे Check करे?
मोबाइल बैंकिंग से बैंक बैलेंस देखने के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए साथ ही आपके मोबाइल में IPPB Mobile Banking App भी होना चाहिए.
यदि आपके मोबाइल में अप्प नहीं है तो सबसे पहले आप Paly Store से App को डाउनलोड कर लीजिये . और उसके बाद बताये गए स्टेप को फॉलो कीजिये.
स्टेप 1. सबसे पहले आपको आपना आईडी पासवर्ड डाल के अप्प में लॉगइन करना है.
स्टेप 2. आगे अब आपको Balance Enquiry Section के आप्शन पर क्लिक करना है.
स्टेप 3. बैलेंस इन्क्वारी सेक्शन में आपको आपना बैलेंस देखने को मिल जायेगा.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का बैलेंस मोबाइल बैंकिंग से देख सकते है.
IPPB Mobile Banking App डाउनलोड कैसे करें?
स्टेप 1. सबसे पहले आपको आपने मोबाइल में Paly Store को ओपेन करना है और सर्च बार में सर्च करना है. IPPB Mobile Banking App
स्टेप 2. आगे अब आपके सामने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अप्प आ जायेगे.
स्टेप 3. आपको IPPB Mobile Banking वाले अप्प को Install के आप्शन पर क्लिक कर के इनस्टॉल कर लेना है. जैसा निचे फोटो में है.
पासबुक से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का बैलेंस चेक कैसे करें?
स्टेप 1. सबसे पहले आपको आपने नजदीकी IPPB के ब्रांच पर जाना है.
स्टेप 2. आगे अब आपको यह देखना है की वहां पासबुक प्रिंट करने वाला मसीन है या नहीं
स्टेप 3. यदि मसीन है तो आपको आपना पासबुक प्रिंट कर लेना है. प्रिंट पासबुक में ही आप आपना लेटेस्ट बैलेंस देख सकते है.
स्टेप 4. यदि मसीन नहीं है तो बैंक में बैठे कैशियर से आपना बैंक बैलेंस पूछ सकते है वो आपको आपका लेटेस्ट बैलेंस बाता देगा.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का बैलेंस पासबुक से देख सकते है.
Paytm App से IPPB का बैलेंस चेक कैसे करें?
स्टेप 1. सबसे पहले आपको Paytm App को ओपेन करना है.
स्टेप 2. आगे अब आपको Balance History के आप्शन पर क्लिक करना है.
स्टेप 3. अब आपको India Post Payment Bank ( IPPB ) के सामने बने Check Balance के आप्शन पर क्लिक करना है.
स्टेप 4. चेक बैलेंस पर क्लिक करने के बाद अब आपको आपना 4 या 6 अंकों का पीन डालना है.
स्टेप 5. पीन डालते ही आपके बैंक बैलेंस की जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का बैलेंस Paytm App से देख सकते है.
नेट बैंकिंग से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का बैलेंस चेक कैसे करें?
स्टेप 1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर Ebanking.indiapost.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप 2. आगे अब आपको User ID डाल Captcha को भरना है. और Login के बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 3. अब आपको Balance Enquiry Section में जाना है.
स्टेप 4. बैलेंस Enquiry Section में आपको आपना बैलेंस देखने को मिल जायेगा.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही सहायता से नेट बैंकिंग से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है.
Indian Payment Bank SMS se Balance Check
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, एसएमएस बैंकिंग की सुविधा प्रदान करता है, ताकि ग्राहक आईपीपीबी के एसएमएस बैंकिंग नम्बर 7738062873 पर एसएमएस भेजकर अपने मोबाइल फोन पर तुरंत खाता विवरण प्राप्त कर सकें.
एसएमएस बैंकिंग की मुख्य विशेषताएं-
- सभी मोबाइल हैंडसेट के अनुकूल
- इंटरनेट की आवश्यकता नहीं
- सर्वत्र सुलभ, 24×7 सेवा उपलब्ध
Step1. सबसे पहले आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.
Step2. आपके बचत / चालू खाते से जुड़े मोबाइल नम्बर से “REGISTER” टाइप करके 7738062873 पर भेजें.
बैंक सबंधित अन्य आर्टिकल पढ़े
ऐसे चेक करे आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं | |
पैन कार्ड से आधार लिंक कैसे करे? | |
बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक कैसे करें? | |
YES Bank Balance चेक कैसे करे? |
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बैलेंस कैसे देखें? आपको पसंद आया होगा और बैंक बैलेंस चेक कैसे करे? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
जैसे: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक बैलेंस इंक्वायरी, India Post Payment Bank Balance Check, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बैलेंस चेक नंबर, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक टोल फ्री नंबर, Post Office Balance Check App,इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक बैलेंस चेक कैसे करें, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का पैसा चेक कैसे करें? इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का बैलेंस ऑनलाइन या ऑफलाइन चेक करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !
Ippb bank balance jankari thik hai thanks