यदि आपका भी खाता इंडियन बैंक में है और आप आपना Indian Bank Bank Balance Check करना चाहते है साथ ही आप Indian Bank Balance Enquiry Number क्या है ये जानना चाहते है तो,

यह आर्टिकल इंडियन बैंक का Account Balance चेक कैसे करें? को पूरा जरुर पढ़िए. इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाई सेटप पूरी जानकारी हिंदी में बताई गई है.
साथ ही आपके मन ने बैंक से सबंधित जितने भी सवाल होगे उन सभी का जवाब भी दिया गया है.
Indian Bank Balance Check Kaise Kare
आर्टिकल | इंडियन बैंक का बैलेंस चेक कैसे करें? |
लाभार्थी | सभी खाता धारक |
मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
बैंक का नाम | Indian Bank |
Indian Bank महत्वपूर्ण नंबर
Indian Bank Balance Check Number | 08108781085 |
Indian Bank Balance Check SMS Number | 9444394443 |
Indian Bank Balance Toll Free Number | 180042500000 |
Indian Bank Balance Customer Care Number | 989898989 5555 |
Indian Bank Account Balance Check in Online
इंडियन बैंक का बैलेंस आप 5 से भी ज्यादा तरीके से चेक कर सकते है. इस आर्टिकल में हम उन्ही 5 तरीको के बारे में जानेगे. जिसकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से इंडियन बैंक का बैलेंस चेक कर पायेगे.
- Mobile Banking
- Net Banking
- Missed call
- ATM
- SMS
Mobile Banking से Indian Bank का Balance चेक कैसे करे?
Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के आपने मोबाइल में Indian Bank Mobile Banking App डाउनलोड करना है.
Step2. आगे अब आपको उसे इनस्टॉल कर लेना है.
Step3. अब आपको एप्प में आपना यूजरनाम और पासवर्ड डाल के LOGIN कर लेना है.
Step4. आगे अब आपको Balance Enquiry Section में जाना है, यहाँ आप आपना बैंक बैलेंस देख सकते है.
तो इस प्रकार आप बड़ी से आसानी से मोबाइल बैंकिंग से इंडियन बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है .
इंडियन बैंक का बैलेंस Net Banking से चेक कैसे करें?
Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के इंडियन बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
Step2. आगे अब आपको आपना Username और Passward डालना है और लॉगइन कर लेना है.

Step3. अब आपको Balance Enquiry Section में जाना है, यहाँ आप आपना बैंक बैलेंस देख सकते है.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से नेटबैंकिंग से इंडियन बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है.
Missed call से इंडियन बैंक का बैलेंस चेक करें
Step1. सबसे पहले आपको आपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 08108781085 पर कॉल करना है.
Step2. एक से दो रिंग होने के बाद कॉल आपने आप ही कट हो जायेगा.
Step3. अब आपके मोबाइल में एक SMS आएगा जिसमे आप आपना बैंक बैलेंस देख सकते है.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से इंडियन बैंक का बैलेंस मिस्ड कॉल से चेक कर सकते है.
ATM से इंडियन बैंक का बैलेंस चेक कैसे करें?
Step1. सबसे पहले आपको आपने नजदीकी iइंडियन बैंक के एटीएम में जाना है.
Step2. आगे अब आपको आपना एटीएम कार्ड मशीन में लगाना है.
Step3. आगे अब आपको आपना भाषा सलेक्ट करना है.
Step4. अब आपको आपना 4 अंकों का एटीएम पीन डालना है. और Bank बैलेंस के आप्शन पर क्लिक करना है.
एटीएम पीन डालते ही आपके बैंक बैलेंस की जाकारी आपके सामने होगी.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से Indian Bank का बैलेंस एटीएम से चेक कर सकते है.
SMS से इंडियन बैंक का बैलेंस चेक कैसे करें?
Step1. सबसे पहले आपको आपने मोबाइल में SMS App को ओपेन करना है.
Step2. आगे अब आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से “BALAVL<Space>Account Number<Space>MPIN” लिखकर 94443-94443 नंबर पर SMS सेंड कर देना है.
Step3. 1 से 2 मिनट बाद आपके मोबाइल पर एक Massage आ जायेगा जिसमे आप आपना बैंक बैलेंस देख सकते है.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से SMS से Indian Bank का बैलेंस चेक कर सकते है.
बैंक सबंधित अन्य आर्टिकल पढ़े
![]() | Punjab National Bank Balance Check |
![]() | YES Bank Balance चेक कैसे करे? |
![]() | पैन कार्ड से आधार लिंक कैसे करे? |
![]() | बंधन बैंक बैलेंस चेक कैसे करें? |
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल इंडियन बैंक का Account Balance चेक कैसे करें आपको पसंद आया होगा और बैंक बैलेंस चेक कैसे करे? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है इंडियन बैंक का बैलेंस ऑनलाइन या ऑफलाइन चेक करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
Bahut achha jankari. Thank You
Hello sir mera a/c se achanak Paisa kat rha ha plz HElp
Malti Jee Please aap apne najdiki branch me jaaiye aur waha par complaint kijiye.