Jharkhand Air Ambulance Yojana 2024 | झारखण्ड एयर एम्बुलेंस सेवा योजना

झारखण्ड सरकार ने एक और नयी योजना की शुरुआत की है इस योजना के अंतर्गत गंभीर रूप से बीमार राज्यवासियो को एयर एम्बुलेंस सेवा प्रदान की जाएगी.

इस योजना की शुरुआत राज्य के मुख्यमत्री श्री हेमंत सोरेन ने की है. जिसका पूरा लाभ झारखण्ड राज्य के निवासियों को मिलेगा.

Jharkhand Air Ambulance Yojana   झारखण्ड एयर एम्बुलेंस सेवा योजना

यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो यह आर्टिकल झारखण्ड एयर एम्बुलेंस सेवा योजना | Jharkhand Air Ambulance Yojana को अंत तक जरुर पढ़िए.

Jharkhand Air Ambulance Yojana

आर्टिकल Air Ambulance Yojana Jharkhand
लाभार्थीराज्य के निवासी
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here
ऑफिसियल नोटिसClick Here

एयर एम्बुलेंस सेवा योजना क्या है?

झारखण्ड एयर एम्बुलेंस सेवा योजना झारखण्ड सरकार द्वारा लंच की गई नई योजना है जिसकी शुरुआत झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन 28 अप्रैल 2024 को किये है.

इस योजना के अंतर्गत राज्य के गंभीर रूप से बीमार लोगो को सहायता की जाएगी. लोगो को बेहतर इलाज के लिए इन्हें दुसरे शहरों में एयर एम्बुलेंस की सहायता से भेजा जायेगा.

झारखण्ड एयर एम्बुलेंस सेवा योजना की विशेषता

  • राज्य के निवाशियो को बेहतर इलाज मिल पायेगा.
  • राज्य में बीमारी से लोगो की मृतुय दर घटेगा.
  • गंभीर रूप से बीमार निवासी के लिए एयर एम्बुलेंस सेवा फ्री होगी.
  • मात्र 3 घंटे की सुचना पर ही एयर एम्बुलेंस मरीज के लिए उपलब्ध होगी.
  • आपातकालीन उपकरणों सहित चिकित्सको के साथ होगी सेवा उपलब्ध.
  • एयर एम्बुलेंस 24*7 धंटे रहेगी उपलब्ध.

झारखण्ड एयर एम्बुलेंस सेवा के लिए शर्त

  • मरीज राज्य का निवासी होना चाहिए.
  • मरीज गंभीर रूप से बीमार होना चाहिए.
  • इस योजना में आपको 8 शहरो में से किसी भी शहर में इलाज के लिए जा सकते है.

झारखण्ड एयर एम्बुलेंस सेवा हेतु प्रमुख मार्गों पर दरें

सेक्टरदर
रांची – नई दिल्ली 5 लाख रुपये
रांची – मुंबई7 लाख रूपये
रांची – चेन्नई 8 लाख रूपये
रांची – कोल्कता3 लाख रुपये
रांची – हैदराबाद7 लाख रूपये
रांची – वाराणसी3 लाख रुपये
रांची – लखनऊ5 लाख रुपये
रांची – तिरुपति8 लाख रुपये
रांची – चंडीगढ1 लाख 10 हजार रुपये
रांची – पटना1 लाख 10 हजार रुपये

झारखण्ड एयर एम्बुलेंस सेवा योजना का लाभ कैसे ले?

वर्तमान में योजना का लाभ लेने के लिए कोई ऑफिसियल वेबसाइट लंच नहीं की गई है. ऑफिसियल वेबसाइट लंच होते ही आपको इसी आर्टिकल के माध्यम से जानकारी मिल जाएगी. लेकिन

इस योजना का लाभ लेने के लिए आप नगर विमान प्रभाग से संपर्क कर सकते है.

Q1. क्या एयर एम्बुलेंस सेवा फ्री है?

Ans: जी नहीं ! एयर एम्बुलेंस सेवा फ्री नहीं है इस योजना में आपको अलग अलग शहरो में इलाज के लिए जाने की लिए अलग अलग दर लगेगा, जिनका लिस्ट ऊपर आर्टिकल में दिया गया है.

Q2. झारखण्ड एयर एम्बुलेंस सेवा योजना क्या है?

Ans: एयर एम्बुलेंस सेवा योजना झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन दवरा लंच की गई योजना है जिसकी शुरुआत 28 अप्रैल 2024 को हुई.

झारखण्ड राज्य संबंधित अन्य आर्टिकल

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFJharkhand Police Online FIR Status Check
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIF{New} झारखंड वृद्धा पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFE Uparjan Jharkhand 2022-2024
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड सरकार की योजनाएँ
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFइन्हें भी पढ़िए…..

निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल झारखण्ड एयर एम्बुलेंस सेवा योजना आपको पसंद आया होगा और एयर एम्बुलेंस सेवा से संबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

जैसे – Jharkhand Air Ambulance Yojana, झारखण्ड एयर एम्बुलेंस योजना क्या है, झारखण्ड एयर एम्बुलेंस योजना का लाभ कैसे ले? इत्यादि……

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है एयर एम्बुलेंस सेवा योजना से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे.

Leave a Comment