Jharkhand Birth Certificate Online Apply 2023 | झारखण्ड जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

Jharkhand Birth Certificate : यदि आप भी आपना या आपने बच्चो का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है और इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो,

आपको यह आर्टिकल Jharkhand Birth Certificate Online Apply 2023 अंत तक जरुर पढना चाहिए.

Jharkhand Birth Certificate Online Apply  झारखण्ड जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

इस आर्टिकल में आप जानेगे Jharkhand Birth Certificate क्या है? , झारखण्ड जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जरुरी दस्तेवेज क्या है? , Online Birth Certificate Jharkhand में कैसे बनवाये?, Jharkhand Birth Certificate Form Download कैसे करे? इत्यादि.

Janam Praman Patra Jharkhand

आर्टिकल झारखण्ड जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
लाभार्थी राज्य के सभी निवासी
ऑफिसियल वेबसाइट www.jharsewa.jharkhand.gov.in
हेल्पलाइन नंबर 0651-2400 877

झारखंड बर्थ सर्टिफिकेट क्या है?

बर्थ सर्टिफिकेट एक क़ानूनी कागजाद होता है जो राज्य सरकार की और से बनवाया जाता है, राज्य में निवास करने वाले सभी नागरिको का बिर्थ सर्टिफिकेट होना अनिवार्य होता है क्युकी इसमें हमारी सारी जानकारी होती है जैसे माता का नाम ,पिता का नाम , जन्म तिथि इत्यादि.

Birth Certificate Jharkhand जरुरी डॉक्यूमेंट क्या है?

  • आवेदन करने वाला झारखंड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • आवेदक करता के माता पिता का जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • आवेदन करने वाले का जन्म का स्थान ,समय तथा तारीख का सपथ पत्र होना चाहिए
  • यदि आवेदक करता स्कूल या collage में पढता है तो सर्टिफिकेट होना चाहिए
  • पासपोर्ट साइज फोटो

झारखण्ड जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

स्टेप-1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर Jharsewa के ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है.

स्टेप-2 आगे अब आपको Register Yourself के आप्शन पर क्लिक कर आपना रजिस्टर कर लेना है.

नोट: Jharsewa की ऑफिसियल वेबसाइट पर Register और Login कैसे करे?

स्टेप-3 आगे अब आपको मेनू में Apply for Services के आप्शन पर क्लिक करना है.

स्टेप-4 अब आपके सामने सभी सर्विसेज की लिस्ट आ जाएगी उसमे आपको issue of Birth Certificate के आप्शन पर क्लिक करना है.

स्टेप-5 अब आपके सामने एक आवेदन पत्र खुल के आएगा जिसमे मागी गई सभी जानकारी आपको सही सही भर के और मागे गए डॉक्यूमेंट Upload कर देना है.

स्टेप-6 अब आपको निचे एक Submit के बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप-7 आपका आवेदन पत्र सफलतापूर्वक सबमिट हो चुका है आपके लिए एक Registration मिलेगा जिसे आपको सुरक्षित करके रखनी है जिसमे आपका एक Registration Number लिखा होगा

तो इस तरह आप बड़ी ही आसानी से Online Registration of Jharkhand Birth Certificate कर सकते है.

Also Read: Jharkhand Caste List SC ST OBC BC1 & BC2 [PDF Download]

Jharkhand Birth Certificate Form Download कैसे करे?

Jharkhand Birth Certificate Download को डाउनलोड करना बहुत ही आसन है आपको निचे बटन पर क्लिक करना है और Jharkhand Birth Certificate फ्रॉम डाउनलोड कर लेना है.

झारखण्ड जन्म प्रमाण पत्र के लाभ

झारखंड जन्म प्रमाण पत्र के निन्मलिखित लाभ है.

  • वोटर लिस्ट में आपना नाम जुडवाने में जन्म प्रमाण पत्र की जरूत पड़ती है, इसके मदद से आप वोटर लिस्ट में आपना नाम जोडवा सकते है.
  • किसी स्कूल या collage में नामांकन लेने में
  • पासपोर्ट बनवाने में जाति प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्र के साथ ही जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत होती है.
  • राशन कार्ड में नाम दर्ज करवाने में मदद मिलती है.
  • पेन कार्ड बनवाने में
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में जरूरत पड़ती है.

Jharsewa पर अन्य सरकारी योजनाओ का लाभ

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFJharkhand Income Certificate Online Apply
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFJharkhand Cast Certificate Apply 

Jharkhand Birth Certificate Form से संबंधित सवाल जवाब

Q1. जन्म प्रमाण पत्र झारखंड हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans: हेल्पलाइन नंबर 0651-2400 877 है.

Q2. बर्थ सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई झारखंड कैसे करे?

Ans: ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर आप बड़ी ही आसानी से झाखंड बर्थ सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते है.

Q3. क्या झारखंड जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कोई शुल्क लगता है?

Ans: जी हाँ, आपको एक निश्चित शुल्क देना होता है,लेकिन यदि जन्म प्रमाण पत्र जन्म के बाद 21 दिन के पहले बनता है तो कोई शुल्क नहीं लगता है.

निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand Birth Certificate Online Apply 2023 आपको पसंद आया होगा और झारखण्ड जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

जैसे: Jharkhand Birth Certificate Online Apply, Jharkhand Birth Certificate Correction Online , Online Birth Certificate Jharkhand, Jharkhand Birth Certificate Download pdf, Jharkhand Birth Certificate Online,Jharkhand Date of Birth Certificate, जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन झारखण्ड, झारखण्ड जन्म प्रमाण पत्र, Birth Certificate Online Apply Jharkhand, Birth Certificate Jharkhand Online, झारखण्ड जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? इत्यादि

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखण्ड जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !

4 thoughts on “Jharkhand Birth Certificate Online Apply 2023 | झारखण्ड जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?”

Leave a Comment