अगर आप General OBC ST या SC जाति के है और Jharkhand Cast Certificate Apply ऑनलाइन करना चाहते है, तो यह झारखंड जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन आर्टिकल आपको अंत तक जरुर पढना चाहिए.

इस आर्टिकल Jharkhand Cast Certificate Apply 2023 में हम आपको बतायगे कि किस तरह आप आपने मोबाइल या लैपटॉप से झरखंड जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है?
झरखंड जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन
आर्टिकल | Jharkhand Caste Certificate |
लाभार्थी | राज्य के निवासी |
ऑफिसियल वेबसाइट | jharsewa.jharkhand.gov.in |
झारखण्ड जाती प्रमाण पत्र आवेदन के लिए पात्रता
- आवेदक झारखण्ड का निवासी होना चाहिए.
- आवेदक 5 साल से झारखण्ड का निवासी होना चाहिए.
- आवेदक का नाम एससी / एसटी, एसईबीसी और ओबीसी लिस्ट में होना चाहिए.
झारखण्ड जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए कौन कौन से कागज लगते हैं?
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- इमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- वोटर आईडी कार्ड इत्यादि….
झारखण्ड जाती प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें?
स्टेप-1 सबसे पहले आपको निचे दिए गय बटन पर क्लिक कर के Jharkhand Jharsewa के वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप-2 आगे अब आपको एक Register yourself आप्शन देखने को मिलेगा जैसे निचे फोटो में है.

उस पर क्लिक कर के आपको आपना रजिस्टर कर लेना है रजिस्टर करने के लिए आपको आपना Full Name, Email ID ,Password, और आपना State झारखंड स्लाकेट कर के Captcha के भर Submit पर क्लिक करना है.
स्टेप-3 सबमिट पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबरऔर ईमेल id पर एक OTP आयगा जिसे भर के आपको Verified पर क्लिक करना है.
स्टेप-4 आगे अब आपको जहा Register yourself का आप्शन मिला था उसी के बगल में Login के आप्शन पर क्लिक कर लॉग इन कर लेना है लॉग इन करने के लिए आपको आपना Email ID, Password जो आपने रजिस्टर करते टाइम डाला था ओ डाल के Captcha के भर Login पर क्लिक करना है.
स्टेप-5 अब आपके सामने एक नया पेज खुल के आयगा जिसमे Home में आपको Apply For Servers पर क्लिक कर View All Alible Servers पर क्लिक करना है.क्लिक करते ही एक नया पेज खुल के आयगा अब आप जिस जाति का भी caste certificate बनाना चाहते है उस पर क्लिक करना है.
स्टेप-6 क्लिक करते ही आपके सामने एक फ्रॉम खुल के आयगा जिसमे आपको आपना personal information, father details, Mother Details, Address इत्यादि जानकारी सही सही भरCaptcha के भर Submit पर क्लिक कर देना है.
स्टेप-7 सबमिट पर क्लिक करते ही आपको Etched Document पर क्लिक कर आपना आधार कार्ड, वोटर कार्ड,पासपोर्ट साइज फोटो, इत्यादि जो डॉक्यूमेंट मागे उसका फोटो अपलोड कर देना है.
स्टेप-8 अपलोड करते ही आपको कुछ रूपए पेमेंट करने होगे जैसे वहा पर 10रुपय दिखा रहा होगा या इससे जादा पेमेंट करते ही आपका Jharkhand Caste Certificate के लिए अप्लाई हो जायगा.
Note- पेमेंट वही कर सकता है जिसके पास CSC होगा और उसका पासवर्ड होगा
Note- अगर आप पेमेंट नहीं करना कहते तो आपको सबमिट पर क्लिक करने के बाद Etched Document नहीं करना है उसी भरे गय फ्रॉम को प्रिंट करके और आपना आधार कार्ड, वोटर कार्ड का फोटो कॉपी, पासपोर्ट साईंज फोटो और वो स्वघोषणा पत्र जो आपने प्रिंट किया है उसे ले जाकर आपने ब्लाक में RTPS कांउटर पर जमा कर देना है.
तो इस तरह आप बड़े ही आसानी से झरखंड जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है.
FAQ: Jharkhand caste certificate से संबंधित सवाल जवाब
Q1. Caste Certificate Jharkhand Validity कितना है?
Q2. क्या Jharkhand caste Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है?
Q3. झारखण्ड जाती प्रमाण पत्र कितने दिन में बन जाता है?
Q4. झारखंड जाति प्रमाण पत्र के लाभ क्या है?
Q5. क्या Jharkhand caste certificate 1-2 दिन में बन सकता है?
झारखण्ड राज्य से संबंधित अन्य आर्टिकल
![]() | झारखंड जाति प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें? |
![]() | झारखंड निवास प्रमाण पत्र आवेदन करें? |
![]() | झारखण्ड सरकार की योजनाएँ |
निचे कमेन्ट करे
आसा करते है की आपको हमरी ये जानकारी अच्छी लगी होगी और झारखंड जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन से संबंधित आपके सभी सवालो का जवाब मिल गया होगा.
जैसे: झारखंड जाति प्रमाण पत्र आवेदन, Jharkhand Caste Certificate online Apply, Jharkhand Caste Certificate,Jharsewa, Caste Certificate Jharkhand , caste certificate rachi jharkhand, caste certificate jharkhand validity इत्यादि
अगर अभी भी आपका कोई सवाल है झारखंड जाति प्रमाण पत्र से संबंधित तो हमें कमेन्ट में जरुर पूछे हम जल्दी ही जवाब देगे.
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आय तो उनके साथ जरुर शेअर करे, धन्यवाद.
Hame S. D. O sahab ka jati cahie ovi
2022 tak
Jharkhand Caste Certificate online apply karne par ek msg aata hai ki yah seva sirf purane applied ke liye hai, new apply nahi ho pa raha hai? Kya Caste Certificate online banna band ho gaya hai, agar ha to kaise banwaye, Agar nahi to Online me ye suvidha kyu nahi uplabdh hai?
Abhay jee Jharkhand Caste Certificate Apply ke liye ho sakta hai ki kuchh din rok diya gaya ho. Please aap kuchh din baad fir se apply kijiye. Ya fir aap offline form bhar kar apne block me jama kijiye.