(All Caste) Jharkhand Caste Certificate Apply 2023 I झरखंड जाति प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करे?

अगर आप General OBC ST या SC जाति के है और Jharkhand Cast Certificate Apply ऑनलाइन करना चाहते है, तो यह झारखंड जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन आर्टिकल आपको अंत तक जरुर पढना चाहिए.

Jharkhand Caste Certificate Apply Online झरखंड जाति  प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

इस आर्टिकल Jharkhand Cast Certificate Apply 2023 में हम आपको बतायगे कि किस तरह आप आपने मोबाइल या लैपटॉप से झरखंड जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है?

झरखंड जाति  प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन

आर्टिकल Jharkhand Caste Certificate
लाभार्थी राज्य के निवासी
ऑफिसियल वेबसाइट jharsewa.jharkhand.gov.in

झारखण्ड जाती प्रमाण पत्र आवेदन के लिए पात्रता

  • आवेदक झारखण्ड का निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक 5 साल से झारखण्ड का निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक का नाम एससी / एसटी, एसईबीसी और ओबीसी लिस्ट में होना चाहिए.

झारखण्ड जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए कौन कौन से कागज लगते हैं?

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • वोटर आईडी कार्ड इत्यादि….

झारखण्ड जाती प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें?

स्टेप-1  सबसे पहले आपको निचे दिए गय बटन पर क्लिक कर के Jharkhand Jharsewa के वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप-2 आगे अब आपको एक Register yourself आप्शन देखने को मिलेगा जैसे निचे फोटो में है.

jharkhand caste certificate apply

उस पर क्लिक कर के आपको आपना रजिस्टर कर लेना है रजिस्टर करने के लिए आपको आपना Full Name, Email ID ,Password, और आपना State झारखंड स्लाकेट कर के Captcha के भर Submit पर क्लिक करना है.

स्टेप-3  सबमिट पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबरऔर ईमेल id पर एक OTP आयगा जिसे भर के आपको Verified पर क्लिक करना है.

स्टेप-4  आगे अब आपको जहा Register yourself का आप्शन मिला था उसी के बगल में Login के आप्शन पर क्लिक कर लॉग इन कर लेना है लॉग इन करने के लिए आपको आपना Email ID, Password जो आपने रजिस्टर करते टाइम डाला था ओ डाल  के Captcha के भर Login पर क्लिक करना है.

स्टेप-5 अब आपके सामने एक नया पेज खुल के आयगा जिसमे Home में आपको Apply For Servers पर क्लिक कर View All Alible Servers पर क्लिक करना है.क्लिक करते ही एक नया पेज खुल के आयगा अब आप जिस जाति का भी caste certificate बनाना चाहते है उस पर क्लिक करना है.

स्टेप-6 क्लिक करते ही आपके सामने एक फ्रॉम खुल के आयगा जिसमे आपको आपना personal information, father details, Mother Details, Address इत्यादि जानकारी सही सही भरCaptcha के भर Submit पर क्लिक कर देना है.

स्टेप-7 सबमिट पर क्लिक करते ही आपको Etched Document पर क्लिक कर आपना आधार कार्ड, वोटर कार्ड,पासपोर्ट साइज फोटो, इत्यादि जो डॉक्यूमेंट मागे उसका फोटो अपलोड कर देना है. 

स्टेप-8 अपलोड करते ही आपको कुछ रूपए पेमेंट करने होगे जैसे वहा पर 10रुपय दिखा रहा होगा या इससे जादा पेमेंट करते ही आपका Jharkhand Caste Certificate के लिए अप्लाई हो जायगा.

Note- पेमेंट वही कर सकता है जिसके पास CSC होगा और उसका पासवर्ड होगा

Note- अगर आप पेमेंट नहीं करना कहते तो आपको सबमिट पर क्लिक करने के बाद Etched Document नहीं करना है उसी भरे गय फ्रॉम को प्रिंट करके और आपना आधार कार्ड, वोटर कार्ड का फोटो कॉपी, पासपोर्ट साईंज फोटो और वो स्वघोषणा पत्र जो आपने प्रिंट किया है उसे ले जाकर आपने ब्लाक में RTPS कांउटर पर जमा कर देना है.

तो इस तरह आप बड़े ही आसानी से झरखंड जाति  प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है.

FAQ: Jharkhand caste certificate से संबंधित सवाल जवाब

Q1. Caste Certificate Jharkhand Validity कितना है?

Ans:अगर आप झारखंड जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कर के बनवाते है तो इसकी Validity दो साल तक है.

Q2. क्या Jharkhand caste Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है?

Ans: हाँ आप झारखंड जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए आपको ऊपर बताय गय स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

Q3. झारखण्ड जाती प्रमाण पत्र कितने दिन में बन जाता है?

Ans: यदि आप को तत्काल जातिप्रमाण बनवाना है तो उसे 2 दिन का समय लगेगा और यदि सामान्य सेवा में बनवाना चाहते है तो, यह 10 दिन में बनकर तैयार हो जाता है.

Q4. झारखंड जाति प्रमाण पत्र के लाभ क्या है?

Ans: जाति प्रमाण पत्र से यह लाभ है की इसका इस्तेमाल आप सरकारी नौकरी पाने के लिए कर सकते है साथ ही किसी स्कूल या collage में भी नामाकन लेने के लिए कर सकते है.

Q5. क्या Jharkhand caste certificate 1-2 दिन में बन सकता है?

Ans: हाँ ततकाल के लिए अप्लाई करके आप 1-2 दिन में बनवा सकते है ,अप्लाई करने के लिए ऊपर दिए गय सभी स्टेप्स को फॉलो करे.

झारखण्ड राज्य से संबंधित अन्य आर्टिकल

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड जाति प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड निवास प्रमाण पत्र आवेदन करें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखण्ड सरकार की योजनाएँ

निचे कमेन्ट करे

आसा करते है की आपको हमरी ये जानकारी अच्छी लगी होगी और झारखंड जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन से संबंधित आपके सभी सवालो का जवाब मिल गया होगा.

जैसे: झारखंड जाति प्रमाण पत्र आवेदन, Jharkhand Caste Certificate online Apply, Jharkhand Caste Certificate,Jharsewa, Caste Certificate Jharkhand , caste certificate rachi jharkhand, caste certificate jharkhand validity इत्यादि

अगर अभी भी आपका कोई सवाल है झारखंड जाति प्रमाण पत्र से संबंधित तो हमें कमेन्ट में जरुर पूछे हम जल्दी ही जवाब देगे.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आय तो उनके साथ जरुर शेअर करे, धन्यवाद.

1 thought on “(All Caste) Jharkhand Caste Certificate Apply 2023 I झरखंड जाति प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करे?”

Leave a Comment