Jharkhand Caste Certificate Status: यदि आपने भी झारखंड जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है तो आप जरुर जाना चाहते होगे ही आपका झारखंड जाति प्रमाण पत्र बनाना या नहीं
यह जानने के लिए आपको Jharkhand Caste Certificate Application Status Check करना होगा.
इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेगे की Jharkhand Caste Certificate Status चेक कैसे करे?
Jharkhand Caste Certificate Status in Hindi
आर्टिकल | झारखंड जातिप्रमाण पत्र स्टेटस चेक |
लाभार्थी | राज्य के निवासी |
ऑफिसियल वेबसाइट | jharsewa.jharkhand.gov.in |
लास्ट अपडेट | 2 दिन पहले |
Jharkhand Caste Certificate Status Check – Quick Prosses
- Step1 Jharsewa Jharkhand ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये.
- Step2 Know Status Your Application पर क्लिक कीजिये .
- Step3 Reference Number > Application Submission डेट डालिए.
- Step4 Captcha डाल Submit बटन पर क्लिक कीजिये.
- Step5 आपका झारखंड जातिप्रमाण पत्र की स्थिति आपके सामने होगी.
यदि ऊपर बताये गए क्विक प्रोस्सेस से झारखंड जाति प्रमाण्पत्र स्टेटस चेक करने में परेशानी हो रही है तो निचे Step By Step प्रोस्सेस को पढिये आपका काम हो जायेगा.
Jharkhand Caste Certificate Check Application Status
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर Jharkhand Jharsewa की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये.
स्टेप 2 आगे अब आपको होम पेज में बने Know Status Your Application के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जेसमे आपको Through Application Reference Number के आप्शन पर ठीक कर आपना Reference Number डालना है.
रिफरेन्स नंबर डालने के बाद अब आपको Application Submission Date के आप्शन पर टिक कर आपने जिस दिन आवेदन किया था ओ डेट डालना है.
डेट डालने के बाद अब आपको Captcha भरना है और अंत में Submit बटन पर क्लिक करना है जैसा ऊपर फोटो में है.
स्टेप 4 सबमिट पर क्लिक करते ही झारखंड जातिप्रमाण पत्र का स्टेटस आपके सामने होगा.
तो इस तरह आप बड़ी ही आसानी से जातिप्रमाण पत्र स्टेटस झारखंड चेक कर सकते है.
मोबाइल नंबर से झारखण्ड जाती प्रमाण पत्र चेक कैसे करे?
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर Jharsewa.jharkhand.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है.
स्टेप 2 आगे अब आपको Know Status Your Application पर क्लिक करना है.
स्टेप 3 अब आपके सामने एक न्य पेज ओपन होगा जिसमें आपको Through OTP Application Details को टिक करना है.
स्टेप 4 अब आपको Caste Certificate स्लेक्ट करना है . और काप्त्चा भरना है तथा Submit बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 5 आगे अब न्य पेज खुलेगा जिसमें आपको आपना मोबाइल नंबर डालना है जो आपने आवेदन करते समय डाला था और Get OTP के बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
गेट ओटीपि पर क्लिक करते है आपका जाती प्रमाण पत्र आपके सामने होगा.
NOTE अभी आप Caste Certificate मोबाइल नंबर से डाउनलोड नहीं कर सकते है फिलहाल ये सुविधा सिर्फ Issue of Income Certificate की ही दी गई है. आशा है की जल्दी ही Caste Certificate डाउनलोड करने की सुविधा भी कर दी जाएगी. तब तक आप ऊपर बताये गए स्टेप्स से झारखंड जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है.
Also Read: झरखंड आयप्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
FAQ: Jharkhand Caste Certificate Application Status Check करने से संबंधित सवाल जवाब
Q1. Jharkhand caste Certificate Check Kaise Kare?
Ans: झारखंड जातिप्रमाण पत्र बना है या नहीं या उसकी बनने की प्रकिया अभी कहा तक पहुची है इसे देखने के लिए आपको Jharsewa.jharkhand.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
Q2. झारखंड जतिप्रमण पत्र देखने के लिए क्या चाहिए?
Ans: झारखंड जाति प्रमाण पत्र की स्थिति की जाँच करने के लिए आपके पास आपका Reference Number होना चाहिए.
Q3. जाति प्रमाण पत्र कैसे चेक करें Jharkhand?
Ans: Jharsewa.jharkhand.gov.in वेबसाइट पर जाइए Know Status Your Application पर क्लिक कीजिये अपना रिफरेन्स नंबर डालिए और सबमिट बटन पर क्लिक कीजिये.
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand Caste Certificate Application Status आपको पसंद आया होगा और झारखंड जातिप्रमाण पत्र स्टेटस चेक करने से संबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
जैसे: Jharkhand Caste Certificate Application Status, Jharkhand Caste Certificate Application Status Check, Jharkhand Caste Certificate Status in Hindi, झारखंड जाति प्रमाण पत्र स्टेटस चेक कैसे करे? इत्यादि
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखंड जतिप्रमण पत्र देखने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !
Jati chek
Jee Bishal Jee Yadi App Jati Prman Ptr bna hai ya nahi jana chahate hai to Post me bataye gaye Step ko Follow kijiye.
Chatra jati pramam patra
Bina refrensh number se kaise check hota hi
Parimal jee bina refrensh number ka chak nahi ho payega.