झारखण्ड सरकार ने राज्य के SC और ST जाती के वैसे विधार्थी जो सिविल सेवा की तैयारी कर रहे है उनके लिए Jharkhand Civil Seva Protsahan Yojana की शुरुआत की है.
इस योजना के अंतर्गत छात्र को यूपीएससी सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा को पास करने पर 1 लाख रूपये की राशी दी जाएगी. ताकि छात्र बिना किसी रुकावट के यूपीएससी मुख्य परीक्षा की तैयारी भी आसानी से कर सके.
यदि आप भी झारखंड एससी/एसटी सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना अप्लाई करना चाहते है तो इस आर्टिकल झारखंड एससी/एसटी सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? अंत कट जरुर पढ़िए.
ST SC Civil Seva Protsahan Yojana Jharkhnad
आर्टिकल | Jharkhand SC / ST Civil Seva Protsahan Yojana |
लाभार्थी | राज्य के ST/SC युवा एवं युवतियां |
ऑफिसियल वेबसाइट | Dopjharkhand.gov.in / Jharkhand.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 0651-2400865 |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
आवेदन की अंतिम तिथि | 7 जनवरी |
झारखंड SC / ST सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के लाभ ( Benefits of Jharkhand SC / ST Civil Services Promotion Scheme )
- इस योजना के अंतर्गत यूपीएससी के छात्रों को सिविल सेवा कोचिंग प्रदान की जाएगी. ताकि छात्र आपनी पढाई कर सके.
- इस योजना में यूपीएससी सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति के छात्रों को 1 लाख रुपये की वितीय राशी प्रदान की जाएगी. ताकि छात्र आपनी पढाई बिना किसी रुकावट के जरी रख सके.
- पढाई में अच्छे छात्र जो गरीबी की वजह से आपनी पढाई नहीं कर पाते है उन्हें पढ़ने का मौका मिलेगा.
- राज्य में युवा एवं युवतियां के लिए नौकरी के अवसर प्राप्त होगे.
झारखंड एससी / एसटी सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना अप्लाई के लिए शर्त ( Condition For Applying Jharkhand SC / ST Civil Services Promotion Scheme )
- आवेदककर्ता झारखण्ड का स्थाई निवासी होना चाहिये, दुसरे राज्य के छात्र जो झारखण्ड में रह कर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे है. वो इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते है.
- आवेदन करने वाले छात्र या छात्रा पिछड़े वर्ग अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के होने चाहिए.
- आवेदककर्ता की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम कम होनी चाइये.
- यदि आवेदन करने वाले पहले से राज्य सरकार के किसी कोचिंग के लाभ ले रहे होगे तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
- वैसे छात्र जो UPSC की पहली परीक्षा पास किये है उन्हें ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा. ताकि वह यूपीएससी मुख्य परीक्षा की तैयारी भी आसानी से कर सके.
झारखण्ड SC / ST सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना जरुरी डॉक्यूमेंट ( Jharkhand SC / ST Civil Services Promotion Scheme Important Document )
झारखण्ड SC / ST सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना आवेदन करने के लिए आपके पास निन्मलिखित डॉक्यूमेंट होना चाइये. तभी आप इस योजना के लिए आवेदन कर पायेगे.
- मोबाईल नंबर ( Mobile Number )
- पासपोर्ट साइज फोटो ( Passport size photo )
- आधार कार्ड ( Aadhar card )
- निवास प्रमाण पत्र ( Address proof )
- जाती प्रमाण पत्र ( Caste Certificate )
- आय प्रमाण पत्र ( Income Certificate )
- शिक्षा प्रमाण पत्र ( Education Certificate )
- बेंक पासबुक ( Bank Passbook )
Jharkhand Civil Seva Protsahan Yojana Online Apply
जो युवा एवं युवतियां झारखण्ड सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हें थोडा इंतजार करना होगा क्युकी राज्य सरकार ने अभी तक इस योजन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की कोई सुविधा प्रदान नहीं की है.
अभी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं हो रहा है आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपडेट चेक करते रहना होगा. आप चाहे तो ऑफिसियल वेबसाइट पर दिए गए अधिकारियों की लिस्ट देख उनसे सम्पर्क कर सकते है.
इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन शुरू हो गया है जिसका लास्ट डेट 7 जनवरी है. आपको आवेदन करने के लिए आदिवासी समाज कल्याण विभाग से आवेदन पत्र लेना है तथा इसे सही सही भर कर जरुरी डॉक्यूमेंट अटेच कर के कार्यालय में जमा कर देना है. आप चाहे तो आवेदन को आदिवासी समाज कल्याण के पते पर भी भेज सकते है.
Note आवेदन करने से पहले एक पर ऑफिसियल नोटिस जरुर पढ़ लीजिये.
ऑफिसियल वेबसाइट | Dopjharkhand.gov.in / Jharkhand.gov.in |
आधिकारियों की लिस्ट | List Of Officers |
डाउनलोड एप्लीकेशन फॉर्म | Click Here |
डाउनलोड ऑफिसियल नोटिस | Click Here |
झारखंड सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना से सबंधित सवाल जवाब
Q1. झारखण्ड SC / ST सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
Ans: झारखंड सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है.
Q2. झारखंड सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ कौन ले सकते हैं?
Ans: झारखंड सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ झारखंड के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के वैसे छात्र और छात्रा ले सकते है जो सिविल सेवा की तैयारी कर रहे है और पहली परीक्षा पास कर लिए है.
Q3. झारखण्ड SC/ST सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कितनी सहायता राशि मिलती है?
Ans: एक लाख रूपये की सहायता राशी छात्रों को मिलती है.
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल झारखंड एससी/एसटी सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना अप्लाई कैसे करें? आपको पसंद आया होगा और झारखंड सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना से सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
जैसे: Jharkhand Civil Seva Protsahan Yojana, झारखंड एससी/एसटी सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, ST SC Civil Seva Protsahan Yojana Jharkhnad, झारखंड SC / ST सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के लाभ, झारखंड एससी/एसटी सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना अप्लाई कैसे करें? इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है Jharkhand Civil Seva Protsahan Yojana से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !