यदि आप झारखंड में रहते है और Jharkhand EWS Certificate बनवाना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है क्युकी झारखंड सरकार ने EWS Certificate बनाने की प्रकिया ऑनलाइन कर दिया है.
अब आप बिना कही जाये अर्थात घर बठे ही झारखंड ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है.
इस आर्टिकल में हम जानेगे की EWS प्रमाण पत्र झारखंड में कैसे बनवाए. तो आपको यह आर्टिकल Jharkhand EWS Certificate Online Apply 2024 अंत तक जरुर पढना चाहिए.
Jharkhand EWS Certificate Apply in Hindi
आर्टिकल | झारखंड ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र |
लाभार्थी | राज्य के लोग |
ऑफिसियल वेबसाइट | jharsewa.jharkhand.gov.in |
लास्ट अपडेट | 1 दिन पहले |
झारखंड EWS सर्टिफिकेट बनवाने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- फोटो
- ईमेल id
- Local Resident Certificate
झारखंड EWS सर्टिफिकेट बनवाने के लिए प्र्त्रता
- आवेदन करता झारखंड राज्य का निवाशी होना चाहिए
- परिवार की वार्षिक आय आठ लाख से कम होनी चाहिए
- 5 एकड़ भूमि या इससे कम होनी चाहिए
झारखंड ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर Jharsewa.Jharkhand.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है.
स्टेप 2 आगे अब आपको Register Yourself के आप्शन पर क्लिक कर आपना रजिस्टर कर लेना है.
स्टेप 3 रजिस्टर करने के बाद अब आपको Login के आप्शन पर क्लिक कर के लॉग इन कर लेना है.
NOTE यदि आपको Register और Login करने में परेशानी हो रही है तो निचे दिए आर्टिकल को पूरा पढिये. इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाई स्टेप बताया गया है की Jharsewa की ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्टर और लॉगइन कैसे करे
झारसेवा पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे
स्टेप 4 आगे अब आपको मेनू में बने Apply for Services के आप्शन पर क्लिक करना है.
स्टेप 5 पुनः अब आपको View all available servers के आप्शन पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही एक नया पजे खुल के आएगा.
स्टेप 6 अब आपको सर्च बार में EWS सर्च करना है. और अब आपको Income and Asset Certificate for EWS के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 7 आगे अब आपके सामने फॉर्म खुल के आ जाएगा जिसमे सबसे पहले आपको Application Type सलेक्ट करना है यदि आप आपना EWS Certificate जल्दी ही बनवाना चाहते है तो आपको Tatkal को सलेक्ट करना है
यदि आप जल्दी नहीं बनवाना चाहते है तो आपको Normal को सलेक्ट करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 8 आगे अब आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे – नाम, मोबाइल नंबर, लिंग, इमले id. फोटो इत्यादि भरना है जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 9 पूरा फॉर्म भरने के बाद आपको निचे जाना है और Captcha भरना है और Submit के बटन पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.
फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके सामने फॉर्म का Preview आएगा जिसमे आपको अच्छे से देख लेना है आपने जो जानकारी भरी है ओ सही है या नहीं अगर कुछ गलत हो तो उसे सही कर लेना है.
स्टेप 10 सब सही करने के बाद अब आपको Attach Annexure के बटन पर क्लिक करना है. और सभी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, स्वघोसणा पत्र, इत्यादि अपलोड कर देना है.
नोट: स्वघोषणा पत्र उपलोड करना अनिवार्य है.
स्टेप 11 डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद अब आपको Submit बटन पर क्लिक करना है.
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका Acknowledgment Slip मिल जायेगा जिसे आपको Print कर लेना है और सुरक्षित आपने पास रख लेना है.
तो इस तरह आप बड़ी ही आसानी से झारखंड ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
Jharkhand EWS Certificate pdf Form Download
झारखंड ईडब्लूएस सर्टिफिकेट फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको निचे बने बटन पर क्लिक करना है क्लिक करते ही झारखंड EWS सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपका फॉर्म डाउनलोड हो जायेगा.
Also Read: झरखंड जाति प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करे?
Jharkhand EWS Certificate ऑनलाइन बनवाने से संबंधित सवाल जवाब
Q1. Jharkhand EWS Certificate Validity कितना होता है?
Ans: समान्यत EWS Certificate का Validity एक साल तक होता है.
Q2. झारखंड ईडब्ल्यूएस र्संटिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनवाए?
Ans: झारखंड EWS सर्टिफिकेट बनवाना बहुत ही असान हो गया गया है अब आप इसी घर बठे ऑनलाइन बनवा सकते है इसके लिए आपको ऊपर बताये गए स्टेप्स को बस फॉलो करना है.
Q3. झारखंड EWS प्रमाण पत्र कैसे बनवायें?
Ans: झारखंड EWS सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आप खुद से भी आवेदन कर सकते है इसके लिए आपको Jharsewa.jharkhand.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
Q4. Jharkhand EWS Certificate Renewal कैसे करे?
Ans: झारखंड ews सर्टिफिकेट रिन्यूअल करने का कोई आप्शन नहीं है एक बार EWS सर्टिफिकेट का Validity खत्म होने के बाद आपको दुबारा बनवाना पड़ेगा.
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand EWS Certificate Online Apply आपको पसंद आया होगा और झारखंड ईडब्ल्यूएस र्संटिफिकेट से सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
जैसे: EWS Certificate Format Jharkhand, Jharkhand ews Certificate Validity, झारखंड ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र आवेदन, EWS Certificate Format Jharkhand, EWS प्रमाण पत्र झारखंड, झारखंड ईडब्ल्यूएस प्रमाण ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? इत्यादि
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखंड ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र आवेदन करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !
Ews SDO and DC level ka banaye hai certificate main photos nahi hai kya waha certificate valid ho gaya Central level main
EWS apply karne ke kiye minimum koun se year tak ka land deed valid hai
3-2 Year lagbhag