यदि आप भी झारखण्ड फसल राहत योजना का लाभ पहले से ले रहे थे तो आपके लिए जरुरी सुचना है, झारखण्ड सरकार ने फसल राहत योजना के निमयों में बदलवा किया है. बहुत से लोगो का नाम इस योजना से हटा दिया गया है.

ऐसे में यदि आप जाना चाहते है की आपका नाम इस योजना में है की नहीं और अब आपको इस योजना का लाभ मिलेगा की नहीं?
आपको आपना नाम इस योजन में है या नहीं इसे देखने के लिए Jharkhand Fasal Rahat Yojana Status Check करना होगा. यदि आपका नाम इस योजना से नहीं हटाया गया होगा तो आपको झारखण्ड फसल राहत योजना का लाभ मिलेगा.
Fasal Rahat Yojana Status Check
आर्टिकल | Fasal Rahat Yojana में Status चेक कैसे करें? |
लाभार्थी | राज्य के निवासी |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://jrfry.jharkhand.gov.in/ |
हेल्पडेस्क | [email protected] |
झारखण्ड फसल राहत योजना 2023 स्टेटस चेक जरुरी डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- मोबाइल नंबर
- मोबाइल
- इंटरनेट की सुविधा
झारखण्ड Fasal Rahat Yojana में Status चेक कैसे करें?
- Step1. पहले JRFRY वेबसाइट पर जाइए
- Step2. अब पावती डाउनलोड करें के आप्शन पर क्लिक कीजिये.
- Step3. आधार नंबर सलेक्ट कीजिये. और आधार नंबर निचे बॉक्स में डालिए.
- Step4. अब सबमिट करें के आप्शन पर क्लिक कीजिये.
- Step5. सबमिट करते ही आपका स्टेटस आपके सामने होगा.
यदि ऊपर बतया गया क्विक प्रोसेस आपको समझ में नहीं आया तो निचे स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को पढ़िए आपका काम हो जायेगा.
झारखण्ड फसल राहत योजना का स्टेटस चेक कैसे करें?
Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के JRFRY की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
Step2. आगे अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर तथा आधार नंबर के से किसी एक को सलेक्ट करना है.
Step3. आगे अब आपको आपना रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर तथा आधार नंबर में से किसी एक को निचे बने बॉक्स में डालना है.

Step4. अंत में आपको सबमिट करें के बटन पर क्लिक करना है.
Step5. सबमिट करते ही आप आपने आवेदन की प्रकिया कहा तक पहुची है देख सकते है.
Note यदि दिखता है की आपका आवेदन अभी तक फाइनल सबमिट नहीं किया गया है. तो आपका पैसा नहीं आएगा. और यदि eKYC नहीं हुआ रहेगा तब भी आपका पैसा नहीं आएगा.
Fasal Rahat Yojana Status Check से संबंधित सवाल जवाब
Q1. मेरा स्टेटस ! आपका आवेदन अभी तक फाइनल सबमिट नहीं किया गया है, दिखा रहा है तो क्या करू.
Ans: यदि आपके आवेदन में ये दिखा रहा है तो आपको अभी थोडा इंतजार करना होगा. आवेदन फाइनल सबमिट होने के बाद आपको eKYC करना होगा.
Q2. JRFRY Status Check कैसे करें?
Ans: झारखण्ड फसल राहत योजन में स्टेटस आप मात्र 2 मिनट में चेक कर सकते है. इसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढना होगा.
झारखण्ड सरकर की अन्य योजनाएं
![]() | झारखंड मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना |
![]() | झारखंड सरकार की योजनाएँ |
![]() | Jharkhand Kisan Fasal Rahat Yojana Apply |
![]() | इन्हें भी पढ़िए….. |
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand Phasal Rahat Yojana Status आपको पसंद आया होगा और झारखंड फसल राहत योजना स्टेटस चेक कैसे करे? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
जैसे: Jharkhand Fasal Rahat Yojana Status Check, Fasal Rahat Yojana Status Check, Fasal Rahat Yojana में Status चेक कैसे करें, झारखण्ड फसल राहत योजना 2022 स्टेटस चेक, झारखण्ड फसल राहत योजना का स्टेटस चेक कैसे करें? इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखंड फसल राहत योजना ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टेटस चेक करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !
राज्य राहत योजना में मेरा अभी तक फाईनाल नहीं हुआ हैं। क्या करेंगे ?
JRFRY