Jharkhand Income Certificate Online Apply 2024 I झरखंड आयप्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

आये दिन सरकारी कामो को करवाने के लिए Income certificate की जरूरत होती है ऐसे में अगर आप Jharkhand Income Certificate Online Apply करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढना चाहिए.

Jharkhand Income Certificate Online Apply  झरखंड आयप्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

इस आर्टिकल Jharkhand Income Certificate Online Apply 2024में हम आपको बतायगे की किस तरह आप आपने मोबाइल से झरखंड आयप्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है.  

झारखंड में आय प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें?

आर्टिकल Jharkhand Income Certificate
लाभार्थी राज्य के सभी निवासी
ऑफिसियल वेबसाइट jrsewa.jharkhand.gov.in
मोडऑनलाइन
आय प्रमाण पत्र झारखंड

झरखंड आयप्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन के लिए पत्रता

  • आवेदक झारखण्ड राज्य का निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक का आधार कार्ड होना चाहिए.
  • आवेदक के पास स्‍वघोषणा पत्र होना चाहिए.

झारखंड में आय प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी
  • राशन कार्ड
  • स्‍वघोषणा पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो

Jharkhand Income Certificate Kaise Banvaye

स्टेप-1 सबसे पहले आपको निचे दिए गय बटन पर क्लिक कर के Jharkhand Jharsewa के वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप-2 अब आपको Register Yourself पर क्लिक कर आपना रजिस्टर कर लेना है.जैसे निचे फोटो में है. अगर आपने इससे पहले किसी servers के लिए अप्लाई किया था तो आपको रजिस्टर नहीं करना है क्युकी आप पहले ही कर चुके है.आपको शिर्फ आगे के स्टेप्स को फॉलो करना है  

झारखंड income certificate

स्टेप-3 आगे अब आपको Login पर क्लिक कर के आपना Email id, Password और captcha को भर के Log IN पर क्लिक करना है.जैसे ऊपर फोटो में है.

स्टेप-4 अब आपके सामने एक नया पेज खुल के आयगा जिसमे HOME में आपको Apply For Servers पर क्लिक कर View all available servers पर क्लिक करना है.जैसे निचे फोटो में है.

झारखंड income certificate ऑनलाइन अप्लाई

स्टेप-5 क्लिक करते ही आपके सामने वर्तमान में उपलब्ध सारी servers आ जायगी अब आपको Issue of income certificate पर क्लिक करना है जो पजे 3 में 25 नंबर पर आपको देखने को मिलेगा जैसे निचे फोटो में है.

Jharkhand income certificate

स्टेप-6 जैसे ही आप क्लिक करेगे आपके सामने एक फ्रॉम खुल के आ जायगा जिसमे आपको आपना Personal Details,Income Affidavit Details, Personal Address,Reationls Details,Income Details इत्यादि जानकारी भर captcha भर के submit पर क्लिक करना है.  

स्टेप-7 अब आपको Attaché पर क्लिक कर के आपना Document upload कर देना है डॉक्यूमेंट में Income Affidavit और कुछ और डॉक्यूमेंट अपलोड करना है. और Save Ann sure पर क्लिक करना है.

स्टेप-8 सेव पर क्लिक करते ही आपका income certificate के लिए अप्लाई हो जायगा और एक पेज खुल के आयगा जिसमे तिथि लिखी होगी की किस दिन आप आपना income certificate जाके आपने ब्लाक में ले सकते है.

तो इस तरह आप बड़े ही आसानी से झारखंड आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है.

FAQ: Jharkhand Income Certificate Apply से संबंधित सवाल जवाब 

Q1. Jharkhand Income certificate कितने दिन में बन सकता है?

Ans: आप तत्काल अप्लाई करके झारखंड आय प्रमाण पत्र 2 दिन में बनवा सकते है.और तत्काल अप्लाई नहीं करते तो उसे बनने में 10-15 दिन लगेगा.

Q2. Income certificate ततकाल कैसे बनवाए?

Ans: जब फ्रॉम खुल के आता है तो सबसे ऊपर Normal/tatkal देखने को मिलेगा तत्काल पर टिक कर के आप आवेदन करेगे तो लगभग 2 दिन में income certificate बन जायगा.

Q3. क्या income certificate Online apply करने के लिए पेमेंट करना होगा?

Ans: फ़िलहाल तो कोई पेमेंट नहीं करना है लेकिन अगर करना भी होगा तो 10 रूपए से जादा नहीं.करना होगा

Q4. आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन Jharkhand बनवाएँ?

Ans: झारखण्ड में आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको झर्सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

झारखण्ड राज्य से संबंधित अन्य आर्टिकल

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड जाती प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखण्ड जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखण्ड EWS प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड जाति प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखण्ड सरकार की योजनाएँ

निचे कमेन्ट करे

आशा करते है की आपको हमरी ये जानकारी अच्छी लगी होगी और झारखंड आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन से संबंधित आपके सभी सवालो का जवाब मिल गया होगा.

जैसे: झारखंड आय प्रमाण पत्र आवेदन, Jharkhand Income Certificate, Jharsewa, Income Certificate Jharkhand , Income certificate Ruchi Jharkhand, Income certificate Jharkhand validity आय प्रमाण पत्र Jharkhand, तत्काल इनकम सर्टिफिकेट झारखण्ड , आय प्रमाण पत्र झारखंड gov, झारखंड आय प्रमाण पत्र अप्लाई हिंदी, झारखंड में आय प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें? इत्यादि

अगर अभी भी आपका कोई सवाल है झारखंड आय प्रमाण पत्र से संबंधित तो हमें कमेन्ट में जरुर पूछे हम जल्दी ही जवाब देगे.

यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आय तो उनके साथ जरुर शेअर करे, धन्यवाद.

  

Leave a Comment