यदि आप भी एक किसान है और प्राकृतिक आपदा के कारण आपका भी फसल नुकसान हुआ है तो आपके लिए खुसखबरी है झारखण्ड में Jharkhand Kisan Fasal Rahat Yojana की शुरुआत हुई है.
इस योजना के अंतर्गत राज्य के जिन किसानो की फसल की क्षति हुई होगी बाढ़, सुखा या किसी अन्य आपदा से तो उन्हें फसल राहत योजना के तहद वित्तीय राशि प्रदान की जाएगी.

ऐसे मै यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल झारखण्ड फसल राहत योजना को अंत तक जरुर पढ़िए.
Kisan Fasal Rahat Yojana Jharkhand
आर्टिकल | झारखण्ड किसान फसल राहत योजना |
लाभार्थी | राज्य के किसान भाई |
ऑफिसियल वेबसाइट | ……………………………………… |
मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
झारखण्ड फसल राहत योजना के लाभ
- इस योजना से किसानों की आय में वृधि होगी.
- इस योजना से किसानों का जो भी फसल नुकसान होगा उसकी राशी बीमा कंपनी देगी.
- इस योजना को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के स्थान पर शुरू किया गया है.
- इस योजना के कार्यान्वयन के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट सरकार द्वरा निर्धारित किया गया है.
- इस योजना के तहद किसानों को कुल लिए गए ऋण का मात्र प्रीमियम भुगतान करना होगा.
झारखण्ड फसल राहत योजना योग्यता
- आवेदक एक किसान होना चाहिए.
- आवेदक झारखण्ड राज्य का मूल निवासि होना चाहिए.
- आवेदक पहले से फसल राहत योजना का लाभ नहीं लेना चाहिए.
झारखण्ड फसल राहत योजना ऑनलाइन आवेदन ( जरुरी डॉक्यूमेंट )
यदि आप झारखण्ड किसान फसल राहत योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास निन्मलिखित डॉक्यूमेंट जरुर होने चाहिए तभी आप इस योजना का लाभ ले पायेगे.
- मोबाइल नंबर
- इमेल आईडी
- राशन कार्ड
- बैंक पासबुक
- निवास प्रमाणपत्र
- आधार कार्ड
- किसान आयडी कार्ड
- खेत का खतियान
- फोटो ( पासपोर्ट साइज़ )
झारखण्ड फसल राहत योजना पंजीकरण प्रक्रिया
झारखण्ड में किसान फसल राहत योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट JRFRY पर जाना होगा. और आवेदन करना होगा.
झारखण्ड किसान फसल राहत योजना से सम्बंधित सवाल जवाब
Q1. फसल राहत योजना झारखण्ड आवेदन कैसे करें?
Ans: झारखण्ड में फसल राहत योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट JRFRY पर जाना होगा.
Q2. क्या फसल राहत योजान में प्रीमियम राशि का भुगतान होगा?
Ans: जी हाँ झारखण्ड किसान फसल राहत योजना में प्रीमियम राशि का भुगतान किया जायेगा.
Q3. फसल राहत योजना को किस राज्य की योजना है?
Ans: फसल राहत योजना झारखण्ड राज्य की योजना है इस योजना का लाभ झारखण्ड के मूल निवासी ही ले सकते है.
झारखण्ड सरकर की अन्य योजनाएं
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand Kisan Phasal Rahat Yojana Apply आपको पसंद आया होगा और झारखंड फसल राहत योजना आवेदन कैसे करे? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
जैसे: झारखण्ड फसल राहत योजना, झारखण्ड फसल राहत योजना पंजीकरण प्रक्रिया, kisan fasal rahat yojana jharkhand, Jharkhand Fasal Rahat Yojana Apply, Jharkhand Kisan Fasal Rahat Yojana, Kisan Fasal Rahat Yojana in Hindi, झारखण्ड फसल राहत योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखंड किसान फसल राहत योजना ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !
Sukhad main kyc karn चाहिय /nahi
आपको पहले स्टेटस चेक करना होगा. यदि kycनहीं हुआ होगा तो करना चाहिए