यदि आपने भी झारखण्ड लेबर कार्ड के लिए अप्लाई किया है और आपका लेबर कार्ड बन गया है तो अब आप Jharkhand Labour Card Download जरुर करना चाहते होगे.
यदि आप भी आपना झारखण्ड श्रमिक कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.
इस आर्टिकल Jharkhand Labour Card Download 2024 में आप स्टेप बाई स्टेप जानेगे की Shramik Card Download Kaise Kare, Shramik Card Download Jharkhand, झारखण्ड लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करें? इत्यादि………
Jharkhand Majdur Card Download
आर्टिकल | झारखंड लेबर कार्ड डाउनलोड |
लाभार्थी | सभी लेबर कार्डधारक |
मोड | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://shramadhan.jharkhand.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 7632996057 |
Jharkhand Labour Card Download PDF कैसे करें? Quick Process
- Step1 पहले shramadhan.jharkhand.gov.in पर जाइए.
- Step2. Username और Password डाल के Login कीजिये.
- Step3. अब आपको Services के आप्शन पर क्लिक कीजिये.
- Step4. Workers Registration > Print ID Card पर क्लिक कीजिये.
- Step5. अब आपका Application ID आएगा उस पर क्लिक कीजिये.
यदि ऊपर बताये गए क्विक प्रोसेस की मदद से झारखण्ड लेबर कार्ड डाउनलोड करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को पढ़िए आपका काम हो जायेगा.
झारखंड लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करें? Step by Step
स्टेप 1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके shramadhan.jharkhand.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप 2. आगे अब आपको आपना Username और Password डाल के Login के बटन पर क्लिक करना है.
नोट: यदि आपने आभी तक shramadhan.jharkhand.gov.in की वेबसाइट पर Register नहीं किया है तो सबसे पहले आपको Not Registered? Register here के आप्शन पर क्लिक कर रजिस्टर कर लेना है तब लॉगइन करना है.
स्टेप 3. अब आपको Services के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4. आगे अब आपको Workers Registration के आप्शन पर क्लिक कर Registration के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 5. रजिस्ट्रेशन के आप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको Print ID Card के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.
स्टेप 6. प्रिंट आईडी कार्ड के आप्शन पर क्लिक करते ही आपका Application ID आ जायेगा जो आपको आवेदन करते समय मिला होगा. आपको उसी पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
क्लिक करते ही आपका लेबर कार्ड आ जायेगा जिसे आप प्रिंट कर आपने पास रख सकते है.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से Jharkhand Shramik Card Downlaod कर सकते है.
Also Read : E Shram Card Download कैसे करे?
Jharkhand Labour Card Download करने से सबंधित सवाल जवाब
Q1. झारखण्ड मजदुर कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
Ans: झारखण्ड श्रमिक कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले https://shramadhan.jharkhand.gov.in जाना होगा.
Q2. क्या आधार नंबर से झारखण्ड लेबर कार्ड डाउनलोड कर सकते है?
Ans: जी हाँ ! आप आधार कार्ड से भी झारखण्ड लेबर कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
Q3. Application ID नहीं है तो लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करू?
Ans: यदि आपका Application ID नहीं है तो आप आपना लेबर कार्ड आधार नंबर से डाउनलोड कर सकते है.
Q4. Labour Card Download Jharkhand कैसे करें?
Ans: झारखण्ड लेबर कार्ड डाउनलोड आप ऊपर बताये गए स्टेप को फॉलो कर बड़ी आसानी से कर सकते है.
झारखण्ड लेबर कार्ड से सम्बंधित अन्य आर्टिकल
झारखण्ड लेबर कार्ड अप्लाई कैसे करे? | |
झारखण्ड लेबर कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे? | |
झारखंड लेबर कार्ड सूचि कैसे चेक करे? |
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की आपको हमारा यह आर्टिकल Jharkhand Labour card Download Online आपको पसंद आया होगा और झारखंड लेबर कार्ड डाउनलोड करने से संबंधित सभी सवालो का जवाब आपको मिल गया होगा.
जैसे: Jharkhand Labour Card Download pdf, झारखंड लेबर कार्ड डाउनलोड, Jharkhand Labour Card check kaise kare, Labour Card Download Jharkhand, Shramik Card Download Jharkhand, लेबर कार्ड डाउनलोड, Shramik Card Download Kaise Kare, Labour Card Download Jharkhand, झारखंड लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करे, झारखण्ड श्रमिको कार्ड डाउनलोड कैसे करू? इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव हो Labour Card Download Jharkhand से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझसे जरुर पूछिए. मैं आपके सवालो का जवाब जल्दी ही दूंगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !
Print id mein click karne ke bad registration number mang raha hai kaise karen
Vinay जी आपना registration number डालिए. और उसके बाद आईडी प्रिंट कर लीजिये.