झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखें? | Jharkhand Labour Card List 2023-24 PDF Download

झारखंड सरकार ने श्रमाधान की वेबसाइट पर नया लेबर कार्ड सूचि जारी कर दिया है. यदि आप भी आपना अपना नाम Jharkhand Labour Card List में चेक करना चाहते है,

तो यह आर्टिकल झारखंड लेबर कार्ड लिस्ट चेक कैसे करे? आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.

Jharkhand Labour Card List PDF Download

यदि इस लिस्ट में आपका नाम है तो आपको झारखंड सरकार के द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं का लाभ मिलेगा.

जैसे: साईकिल सहायता योजाना, श्रामिक औजार सहायता योजाना, चिकित्सा सहायता योजाना, निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना इत्यादि.

Labour Card List Jharkhand 2024

आर्टिकल झारखंड लेबर कार्ड सूचि डाउनलोड
लाभार्थीश्रमिक मजदुर
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://shramadhan.jharkhand.gov.in
हेल्पलाइन नंबर+91 7632996057

झारखंड लेबर कार्ड सूचि कैसे चेक करे?

स्टेप-1 सबसे पहले आपको निचे दिए गय बटन पर क्लिक करके झारखंड सरकार श्रमाधान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप-2 आगे अब आपको Dashboard पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने दो आप्शन दिखाई देगे पहला Dashboard और दूसरा EODB Dashboard आपको पुनः Dashboard के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

झारखंड लेबर कार्ड सूचि कैसे चेक करे

स्टेप-3 डैशबोर्ड के आप्शन पर क्लिक करते हे आपके सामने लेबर कार्ड के सभी विभाग की लिस्ट खुल के आ जाएगी

इसमें आपको BUILDING AND OTHER CONSTRUCTION WORKERS WELFARE ACT आप्शन के सामने बने संख्या 585928 पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.

Jharkhand Labour Card List

स्टेप-4 अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको आपने जिले के नाम के सामने जो संख्या है उसपर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Labour Card List Jharkhand

स्टेप-5 आगे अब आपको आपने ब्लाक के नाम के सामने बने संख्या के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट 2021

स्टेप-6 ब्लाक के सामने बने संख्या के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके ब्लाक के सभी लोगो की लिस्ट आ जाएगी जिन्होंने झारखंड श्रमिक कार्ड आवेदन किया होगा. जिसमें आप आपना भी नाम देख सकते है.

तो इस तरह आप बड़ी ही आसानी से झारखंड लेबर कार्ड लिस्ट 2024 चेक कर सकते है.

यदि इस लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो हो सकता है की आपका नाम लिस्ट से रिजेक्ट हो गया हो . यदि आप झारखण्ड लेबर कार्ड रिजेक्ट लिस्ट देखना चाहते है तो निचे स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को पढ़िये.

यदि आपका नाम झारखंड लेबर कार्ड रिजेक्ट लिस्ट में है तो आपको पुनः झारखंड लेबर कार्ड अप्लाई करना होगा.

Jharkhand Labour Card List District wise ( झारखंड श्रम कार्ड सूची जिलेवार )

जिला का नामलेबर कार्डधारकों की संख्या
बोकारो लेबर कार्ड लिस्ट13909
चतरा लेबर कार्ड लिस्ट84424
देवघर लेबर कार्ड लिस्ट18052
धनबाद लेबर कार्ड लिस्ट24105
दुमका लेबर कार्ड लिस्ट571
पूर्वी सिंहभूम लेबर कार्ड लिस्ट14395
गढ़वा लेबर कार्ड लिस्ट510
गिरिडीह लेबर कार्ड लिस्ट11131
गोड्डा लेबर कार्ड लिस्ट17269
गुमला लेबर कार्ड लिस्ट15113
हज़ारीबाग लेबर कार्ड लिस्ट147397
जामताड़ा लेबर कार्ड लिस्ट340
खुटी लेबर कार्ड लिस्ट17131
कोडरमा लेबर कार्ड लिस्ट34706
लातेहार लेबर कार्ड लिस्ट9995
लोहरदग्गा लेबर कार्ड लिस्ट5054
पाकुर लेबर कार्ड लिस्ट23737
पलामू लेबर कार्ड लिस्ट728
रामगढ़ लेबर कार्ड लिस्ट62177
राँची लेबर कार्ड लिस्ट35715
साहिबगंज लेबर कार्ड लिस्ट8896
सराइकेला खरसावाँ लेबर कार्ड लिस्ट27985
सिमडेगा लेबर कार्ड लिस्ट5703
पश्चिमी सिंहभूम लेबर कार्ड लिस्ट19256

झारखण्ड लेबर कार्ड रिजेक्ट लिस्ट कैसे देखें?

स्टेप 1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के श्रमधान झारखण्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप 2. आगे अब आपको होम पेज में मेनू में बने Dashboard के आप्शन पर क्लिक कर पुनः Dashboard के आप्शन पर क्लिक करना है.

स्टेप 3. अब आपको BUILDING AND OTHER CONSTRUCTION WORKERS WELFARE ACT के सामने चार नंबर में Rejected के आप्शन में बने संख्या पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

झारखण्ड लेबर कार्ड रिजेक्ट लिस्ट कैसे देखें

स्टेप 4. अब आपके सामने आपके जिले का सूचि ओपन होगा जिसमें आपको आपने जिले के नाम के सामने जो संख्या है उसपर क्लिक करना है.

स्टेप 5. क्लिक करते ही अब आपके ब्लॉक की लिस्ट आ जाएगी आपको आपने ब्लाक के नाम के सामने बने संख्या के आप्शन पर क्लिक करना है.

ब्लाक के सामने बने संख्या के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके ब्लाक के उन सभी लोगो की लिस्ट आ जाएगी जिन्होंने झारखंड लेबर कार्ड आवेदन तो किया है लेकिन उनका आवेदन रिजेक्ट हो गया है.

FAQ: झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट चेक करने से संबंधित सवाल जवाब

Q1. झारखंड श्रमिक लिस्ट में आपना नाम चेक कैसे करे?

Ans: झारखंड श्रमिक लिस्ट में आपना नाम चेक करने के लिए आपको सबसे पहले से shramadhan.jharkhand.gov.in जाना है वहाँ से आप झारखण्ड लेबर लिस्ट में आपना नाम चेक कर सकते है.

Q2. Jharkhand Labour Card List pdf Download करने में कितना समय लगता है?

Ans: अगर net की स्पीड अच्छी हो तो झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट डाउनलोड करने में 5-7 मिनट का समय ज्यादा से ज्यादा लग सकता है.

Q3. झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट डाउनलोड करने के लाभ क्या है?

Ans: लेबर कार्ड डाउनलोड करने से समय की बचत होती है साथ ही साथ हम बिना किसी परेशानी के आपने मोबाइल से लेबर कार्ड लिस्ट में आपना नाम देख पते है

Q4. झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट 2024 कैसे देखे?

Ans: झारखंड लेबर कार्ड लिस्ट देखने के लिए ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये.

झारखण्ड सरकार की अन्य योजनाएँ

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक योजना
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFJharkhand Labour Card Apply
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFJharkhand Labour Card Status Check
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड एससी/एसटी सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे

आशा करती हूँ की आपको हमारा यह आर्टिकल Jharkhand Labour card List Check Online आपको पसंद आया होगा और झारखंड लेबर कार्ड लिस्ट चेक करने से संबंधित सभी सवालो का जवाब आपको मिल गया होगा.

जैसे: Jharkhand Labour Card List Download pdf, झारखंड लेबर कार्ड लिस्ट 2024, Jharkhand Labour Card List, Jharkhand Labour Card List check kaise kare?, Labour Card List Jharkhand, झारखंड लेबर कार्ड लिस्ट डाउनलोड कैसे करे ,झारखंड लेबर लिस्ट में आपना नाम चेक कैसे करे ,झारखण्ड श्रमिको की लिस्ट कैसे देखे? इत्यादि.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव हो Labour Card List Jharkhand से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझसे जरुर पूछिए. मैं आपके सवालो का जवाब जल्दी ही दूंगी.

अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !

3 thoughts on “झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखें? | Jharkhand Labour Card List 2023-24 PDF Download”

Leave a Comment