Jharkhand Labour Card Registration & Apply 2024 in Hindi | श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Jharkhand

Labour Card Jharkhand, Labour Card Online Apply Jharkhand, Jharkhand Labour Card, Online Labour Card Registration Jharkhand, Labour Card Online Apply Jharkhand

यदि आप भी झारखंड लेबर कार्ड बनवाना चाहते है और सरकार द्वारा मजदूरो को दी जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ लेना चाहते है, तो आपको Jharkhand Labour Card के लिए आवेदन जरुर करना चाहिए.

labour card rajistion image

इस आर्टिकल में आप स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की झारखंड लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करे? लेबर कार्ड बनवाने के लिए कौन-कौन डॉक्यूमेंट चाहिए और झारखंड लेबर कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है?

Labour Card Online Apply Jharkhand

आर्टिकलझारखंड लेबर कार्ड अप्लाई
लाभार्थीराज्य के मजदुर भाई
उदेश्यश्रमिकों को आर्थिक मदद
ऑफिसियल वेबसाइटShramadhan.jharkhand.gov.in
हेल्पलाइन नंबर +91 7632996057
Jharkhand Labour Card

Jharkhand Labour Card Online Apply जरुरी डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आई
  • फोटो
  • बैंक पासबुक
  • पैन कार्ड

Labour Card Jharkhand कौन-कौन बनवा सकता है?

Jharkhand Labour Card निन्मलिखित वर्ग के लोग बनवा सकते है.

  • दर्जी
  • बढई
  • लोहार
  • हथोड़ा चलाने वाले
  • चुना बनाने वाले
  • बाँध निर्माण मिस्त्री
  • चट्टान तोड़ने लावे मिस्त्री
  • पुताई करने वाले
  • भवन निर्माण करने वाले मजदूर
  • राज मिस्त्री
  • इलेक्ट्रोनिक मिस्त्री
  • प्लम्बर
  • बिल्डिंग का काम करने वाले
  • छप्पर छाने वाले कामगार
  • पेंटर
  • कुए कि खुदाई करने वाले मजदूर
  • मोजोक पोलिस करने वाले
  • सब्जी बेचने वाला
  • नाई का काम करने वाला

झारखंड लेबर रजिस्ट्रेशन करने के लिए योग्यता

  1. आवेदक झारखंड राज्य का स्थाई निवासी हो.
  2. आवेदक की उम्र 18 से 60 वर्ष के बिच हो.
  3. आवेदन महिला और पुरुस दोनों कर सकते है.

Jharkhand Labour Registration कैसे करे?

Step-1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके झारखंड लेबर कार्ड बनवाने वाली वेबसाइट पर आ जाना है.

Step-2 क्लिक करते ही आपके सामने झारखण्ड सरकार की श्रमाधान की वेबसाइट खुल जाएगी. यहाँ पर आपको Login बटन पर क्लिक करना है .जैसे की निचे फोटो में है.

labour card rajistion login image

Step-3 अब आपके सामने User Login का पेज खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको Not Registered? Register Here पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

labour card login and ragistar image

Step-3 अब User Registration के लिए आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, यूजरनेम और पासवर्ड डालकर कैप्चा भरना है और REGISTER बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Jharkhand Labour Card Registration Online

Step-4 अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, आपको ओटीपी डालकर VERIFYE OTP कर देना है. इस प्रकार से आपका झारखंड लेबर रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट हो जायेगा.

अब आगे आपको झारखंड लेबर कार्ड के लिए अप्लाई करना है.

Jharkhand Labour Apply कैसे करे?

Step-1 पुनः आपको निचे बटन पर क्लिक करके झारखंड लेबर कार्ड बनवाने वाली वेबसाइट पर जाना है और लॉग इन बटन पर क्लिक करना है.

Step-2 अब आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर कैप्चा भरना है और लॉगइन करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Jharkhand Labour Apply कैसे करे

Step-3 अब आपके सामने झारखंड लेबर कार्ड आवेदन के लिए एक फॉर्म खुल कर आ जायेगा. जिसमे आपको सभी जानकारी सही-सही भरना है और अंत में Sutbmit बटन पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट कर देना है.

फॉर्म सबमिट करते ही आपका आवेदन सफलतापूर्वक कम्प्लीट हो जायेगा और कुछ ही दिन के बाद आपका नाम झारखंड लेबर कार्ड लिस्ट में जुड़ जायेगा.

लेबर कार्ड के क्या लाभ है?

लेबर कार्ड के बहुत सारे लाभ है .

लेबर कार्ड की मदद से आप राज्य सरकार और केंद्र सरकार के दौरान चलाई जाने वाली सभी प्रकार की लाभकारी योजना का लाभ ले सकते है |

जैसे – आपके बच्चो की छात्रविरती योजना , शादी अनुदान योजना , आपको चिकित्सा सहायता इत्यादि .

झारखण्ड सरकार की अन्य योजनायें

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFJharkhand Labour Card Renewal
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFइन्हें भी पढ़िए

FAQ: झारखंड लेबर रजिस्ट्रेशन एवं अप्लाई संबंधित सवाल-जवाब

Q1. Jharkhand Labour Card के लिए आवेदन कौन कौन कर सकता है?

Ans: झारखंड लेबर कार्ड के लिए आवेदन 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच के महिला एवं पुरुष दोनों कर सकते है.

Q2. झारखंड लेबर कार्ड बनने में कितना समय लगता है?

Ans: झारखंड लेबर कार्ड बनने में 2-3 सप्ताह का समय लगता है. कभी-कभी तकनिकी खराबी एवं अधिकारीयों की लापरवाही की वजह से ज्यादा समय भी लग जाता है.

Q3. क्या झारखंड लेबर कार्ड आवेदन एक ही मोबाइल नंबर से दो लोगो का हो सकता है?

Ans: नहीं ! एक मोबाइल नंबर से एक ही लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन या आवेदन संभव है.

निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल “Jharkhand Labour Card Registration & Apply कैसे करे?” आपको पसंद आया होगा और झारखंड लेबर कार्ड से संबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

जैसे: Jharkhand Labour Card Registration, Jharkhand Labour Card Apply, झारखंड लेबर कार्ड कैसे बनायें, श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, झारखण्डझारखंड लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे? इत्यादि

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है नया झारखंड लेबर कार्ड बनवाने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !

7 thoughts on “Jharkhand Labour Card Registration & Apply 2024 in Hindi | श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Jharkhand”

  1. chatribriti wala form kaha par bharaya jata hai kya kya process hai tani details me batane ka kast kare taki me bhi apne bachcho ke liye e wala form bhar sake or sarkar se faida le sake ka

    Reply

Leave a Comment