Jharkhand Local Resident Certificate Apply 2024 | झारखंड निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

यदि आप भी निवास प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो अब आपको ब्लॉक में जाने की जरूरत नहीं है. अब आप Jharkhand Local Resident Certificate बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

जी हाँ ! झारखंड सरकार ने झारखंड जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र एवं निवास प्रमाणपत्र बनाने की सुविधा ऑनलाइन सुरु कर दिया है.

Jharkhand Local Resident Certificate Apply झारखंड निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
Jharkhand Local Resident Certificate Apply

अब आप घर बैठे JharSewa पोर्टल के माध्यम से जाती निवास आय के साथ-साथ जन्म प्रमाणपत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनवा सकते है.

Jharkhand Local Residence Certificate Apply

आर्टिकलझारखंड निवास प्रमाण पत्र आवेदन
लाभार्थीराज्य के नागरिक
मोडऑनलाइन
वेबसाइटJharsewa.Jharkhand.gov.in

झारखंड आवासीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? Quick Process

  • Step 1 JharSewa की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – JharSewa
  • Step 2  यूजर ID और पासवर्ड डालकर Login कीजिये.
  • Step 3 Apply for services > View all available services पर क्लिक कीजिये.
  • Step 4 आगे Local Resident Certificate पर क्लिक कर पूरा फॉर्म सही-सही भरिये.
  • Step 5 अंत में डॉक्यूमेंट अपलोड कर फाइनल Submit बटन पर क्लिक कीजिये.

झारखण्ड निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कंप्लीट हो जाएगी और आपको एक रिसीविंग मिल जायेगा.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर झारखण्ड आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन करने में कठिनाई हो रही है तो निचे स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को पढिये आपका काम हो जायेगा.

आवासीय प्रमाण पत्र Jharkhand बनवाने के लिए योग्यता

  1. आवेदन करने वाला वयक्ति झारखंड का निवासी होना चाहिए.
  2. आवेदककर्ता 2 साल से झारखंड में निवास करता हो यदि इससे कम दिनों से झारखंड में रह रहे है तो आप निवास प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है.

झारखंड निवास प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  1. आधार कार्ड
  2. मोबाइल नंबर
  3. ईमेल आईडी
  4. फोटो

JharSewa Resident Certificate Apply – Step by Step

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर JharSewa की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप 2 आगे अब आपको होम में बने लॉगइन के आप्शन पर क्लिक करना है. अपना यूजर Id और पासवर्ड डाल के Login करना है.

नोट यदि आपने झार्सेवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आपको रजिस्ट्रेशन भी करना होगा. आपको होम में बने Register yourself के आप्शन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर लेना है.

यदि आपको रजिस्ट्रेशन और लॉग इन करने में परेशानी हो रही है तो निचे दिए गए आर्टिकल को पूरा पढिये.

झारसेवा पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे

स्टेप 3 आगे अब आप ServicePlus के ऑफिसियल पर चले जायेगे.

स्टेप 4 अब आपको मेनू में बने Apply for Services के आप्शन पर क्लिक कर पुनः मेनू में ही View all available servers के आप्शन पर क्लिक करना है.

स्टेप 5 आगे अब आपके सामने सभी से सर्विसेज की सूचि आ जाएगी आपको सर्च बार Resident लिख के सर्च करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Jharkhand Local Resident Certificate Apply
JharSewa Resident Certificate Apply

स्टेप 6 सर्च करने के बाद अब आपको Local Resident Certificate by Circle Officer के आप्शन पर क्लिक करना है जैसा ऊपर फोटो में है.

स्टेप 7 अब आपके सामने फॉर्म खुल के आ जायेगा फॉर्म में सबसे पहले आपको Application Type सलेक्ट करना है की आप निवास प्रमाण पत्र नॉर्मल बनवाना चाहते है या तत्काल

Jharkhand Domicile Certificate Online Apply
Jharkhand Domicile Certificate Online Apply

यदि आप चाहते है की आपका निवास जल्दी बन जाये तो आपको तत्काल सलेक्ट करना है है यदि आपको जल्दी नहीं तो आप Normal सलेक्ट कर लीजिये. जैसा ऊपर फोटो में है.

स्टेप 8 एप्लीकेशन टाइप सलेक्ट करने के बाद अब आपको Personal Information भरना है. पर्सनल इनफार्मेशन में आपको आपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि भरना है. जैसा निचे फोटो में है.

झारखंड आवासीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे बनवायें
झारखंड आवासीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन

स्टेप 9 आगे अब आपको फॉर्म में आपने स्थायी पते के साथ राज्य, जिला तथा अनुमंडल भरना है. जैसे निचे फोटो में है.

Residential Certificate Online in Jharkhand
Jharkhand Local Resident Certificate Apply

आगे भी फॉर्म में मागी गई जानकारी आपको ऐसे ही सही सही भरना है.

स्टेप 10 अंत में आपको I Agree पर टिक करना है और कैप्चा कोड भर के Submit बटन पर क्लीक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

jharkhand Residential Certificate Online

स्टेप 11 आगे अब आपको Attach Annexure पर क्लिक करके आधार कार्ड का फोटो अपलोड करना है आपको आधार कार्ड का फोटो JPG या pdf  में उपलोड करना है.

आधार अपलोड करने के बाद आपको  Save Annexure के आप्शन पर क्लिक करना है.

स्टेप 12 अंत में आपको Submit बटन पर क्लिक करना है. फाइनल सबमिट होने के बाद आपको एक रिसीविंग मिलेगा जिसका स्क्रीनशॉट या प्रिंट आउट निकलकर आपको अपने पास सुरक्षित रख लेना है.

तो इस तरह आप बड़ी ही आसानी से झारखंड में निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के 10 से 15 दिन के बाद आप आपना निवास प्रमाण पत्र आपने ब्लाक में जाके ले सकते है.

झारखंड आवासीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन से संबंधित सवाल – जवाब

Q1. Residential Certificate Jharkhand Validity कितना होता है?

Ans: झारखण्ड निवास प्रमाण पत्र की वैलिडिटी एक साल तक होती है.

Q2. झारखंड में निवास प्रमाण पत्र कैसे बनवायें?

Ans: झरखंड में निवास प्रमाण पत्र बनवाना बहुत ही आसन है इसके लिए आप झर्सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. ज्यादा जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़िए.

Q3. आवासीय प्रमाण पत्र झारखण्ड कितना दिन में बन जाता है?

Ans: आवासीय प्रमाण पत्र 10 से 15 दिनों में बन जाता है. कभी कभी सरकारी छ्छुटी या अधिकारियो के लापरवाही से ज्यादा समय लग जाता है.

झारखंड राज्य संबंधित अन्य आर्टिकल

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड आय प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIF झारखण्ड जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIF झारखण्ड EWS प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIF झारखंड वृद्धा पेंशन आवेदन कैसे करे?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIF झारखण्ड मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?

निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल JharSewa Resident Certificate Apply आपको पसंद आया होगा और  झारखंड में निवास प्रमाण पत्र कैसे बनवायें? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

जैसे: Residential Certificate Online in Jharkhand, झारखंड आवासीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे बनवायें, झारखंड में निवास प्रमाण पत्र कैसे बनवायें? इत्यादि.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखंड निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन या ऑफलाइनआवेदन करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !

7 thoughts on “Jharkhand Local Resident Certificate Apply 2024 | झारखंड निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?”

  1. Mera ek sawal hai gar mera residential proof 1988 ka hai to kya main apply kr skta hu domicile certificate k liye jharkhnd main .

    Reply

Leave a Comment