कोरोना मह्मारी की वजह से भारत में सभी जगह लॉकडाउन लग गया है तथा एक जगह से दुसरे जगह जाने के लिए e pass की जरूरत पड़ रही है तो ऐसे में अगर आप E Pass Jharkhand बनवाना चाहते है.तो

हम आपने इस आर्टिकल E Pass Jharkhand Apply 2022 में आपको बतायगे कीEPass Jharkhand Online Registration कैसे करे.
Jharkhand Lockdown E Pass Apply 2022
आर्टिकल | झारखंड लॉकडाउन ई पास अप्लाई |
लाभार्थी | राज्य के निवासी |
ऑफिसियल वेबसाइट | epassjharkhand.nic.in |
E Pass Jharkhand Apply Step by Step जानकारी
स्टेप-1 सबसे पहले आपको निचे दिए गय बटन पर क्लिक कर jharkhand.nic.in वेबसाइट पर आना है. और register here पर क्लिक कर आपना Registration कर लेना है. जैसे निचे फोटो में है.

स्टेप-2 आगे आपको आपना Mobile Number , password और captcha को भर के Login पर क्लिक करना है.जैसे निचे फोटो में है.

स्टेप-3 लॉग इन करते ही अब आपको आपना Personal Details और Document डाल के सेव पर क्लिक करना है. personal details डालने के लिए आपको Personal Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसे निचे फोटो में है.

सेव पर क्लिक करते ही आपका ई पास के लिए अप्लाई हो गया
तो इस तरह आप बड़े ही आसानी से Jharkhand e pass के लिए अप्लाई कर सकते है .
FAQ : Jharkhand e pass apply से संबन्धित सवाल जवाब
Q1 Jharkhand e pass की जरूरत किसे है ?
Ans; झारखण्ड राज्य का हर निवासी जो कही ट्रेवल करना चाहता है उसे Jharkhand travel E Pass की जरूरत है.
Q2 Jharkhand e pass Download कैसे करे?
Ans ; ई पास बनने के बाद आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर एक मैसेज आएगा जिसमे Jharkhand e Pass Download link दिया होगा. लिंक पर क्लिक करते ही आपका ई पास आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा.
Q3 Jharkhand e Pass Status Check करने पर पेंडिंग दिखा रहा है तो क्या करे?
Ans;आपको कुछ नहीं करना है, आप बस कुछ दिन इंतजार कीजिये. आपका ई पास जब बन जायेगा तो आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जायेगा.
झारखण्ड राज्य सम्बंधित अन्य आर्टिकल
![]() | झारखण्ड मुख्यमंत्री कन्यादान योजना |
![]() | झारखंड निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? |
![]() | झारखंड योजना |
![]() | इन्हें भी पढ़िये…. |
निचे कमेन्ट करे
आशा कारते है की आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी होगी और झारखंड लॉकडाउन ई पास से संबंधित आपके सभी सवालो का जवाब मिल गया होगा
जैसे: झारखंड लॉकडाउन ई पास कैसे बनवाए?, Jharkhand Apply For E Pass, Jharkhand Travel E Pass, E Pass Jharkhand online Registration, Jharkhand e pass login, झारखण्ड लॉकडाउन ई पास, Epass Jharkhand.nic.in Public, Epassjharkhand. nic.in.e pass,E Pass For Lockdown Jharkhand, इत्यादी.
अगर आपका अभी भी कोई सवाल है Jharkhand Travel E Pass से संभंधित तो हमें कमेन्ट में जरुर पूछे हम जल्दी ही जवाब देगे.
अगर ये आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के कम आय तो इसे उनके साथ शेअर करे. धन्यवाद