Jharkhand Marriage Certificate : यदि आप भी आपना मैरिज सर्टिफिकेट बनवाना चाहते है और इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो यह आर्टिकल Jharkhand Marriage Certificate Online Registration आपको अंत तक जरुर पढना चाहिए.
इस आर्टिकल में आप जानेगे झारखंड मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने की पूरी प्रकिया क्या है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
Jharkhand Marriage Certificate Online
आर्टिकल | झारखण्ड मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? |
लाभार्थी | सभी विवाहित जोड़े |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.jharsewa.jharkhand.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 0651-2400 877 |
आवेदन की प्रकिया | ऑनलाइन |
Jharkhand Marriage Registration Rules क्या है?
यदि शादी के 1 साल के अन्दर कोई भी शादी का जोड़ा मैरिज सर्टिफिकेट नहीं बनवाता है तो एक साल बाद उन्हें ₹5 प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना राशि जमा करनी होगी। यह राशी अधिकतम 100 रूपये हो सकती है.
अतं सभी शादी शुदे जोड़े को मैरिज सर्टिफिकेट बनवाना अनवार्य है, मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपया है.
यदि आप भी Online Application for Marriage Registration Jharkhand करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढिये.
Jharkhand Marriage Certificate Online Apply जरुरी डॉक्यूमेंट
- मोबाइल नंबर
- इ मेल
- बी पी ल कार्ड( अनिवार्य नहीं है )
- गवाह का विवरणी
- पति और पत्नी का फोटो
- वर वधु जोड़े का फोटो
- तिन गवाहों का फोटो
- पति और पत्नी का हस्ताक्षर
- तिन गवाहों का हस्ताक्षर
Marriage Certificate Jharkhand बनवाने की योग्यता
- वर की आयु नुनतम 21 वर्ष और वधु की आयु नुन्तम 18 वर्ष होनी चाहिए
- वर और वधु दोनों की मानशिक स्थिथि सही होनी चाहिए
- वर और वधु भारतीय होने चाहिए
- वर और वधु दोनों झारखंड राज्य के निवासी होने चाहिए
झारखण्ड मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?
स्टेप-1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर Jharsewa ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप-2 अब आपको आपना Register और Login कर लेना है. यदि आप ये जानना चाहते है की रजिस्टर और लॉग इन कैसे करे तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आर्टिकल पढ़ सकते है,इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी दी गई है.
Jharsewa Portal Registration And Login : Click Here
स्टेप-3 आगे अब आपको Menu में Apply For Services के आप्शन पर क्लिक कर View all available services के आप्शन पर क्लिक करना है.जैसे निचे फोटो में है.
स्टेप-4 क्लिक करते ही आपके सामने वर्तमान में उपलब्ध सभी ऑनलाइन सेवाए आ जाएगी, आपको सर्च बार में Marriage Registration, Search करना है और Marriage Registration Certificate के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसे निचे फोटो में है.
स्टेप-5 आगे अब आपके सामने एक फ्रॉम खुल के आ जायेगा जिसमे आपको आवेदक की जनकारी, पति की जानकारी, पत्नी की जनकारी इत्यादि सही सही भरना है. जैसे निचे फोटो में है.
स्टेप-6 जानकारी डालने की बाद अब आपको कुछ फोटो और डॉक्यूमेंट upload करने होगे फोटो में पति और पत्नी का फोटो अपलोड करना है और उन गवाहों का भी फोटो अपलोड करना है जिनका नाम आपने फ्रॉम में डाला है.
फोटो अपलोड करने के बाद आपको पति और पत्नी का हस्ताक्षर और उन तीनो गवाहों का हस्ताक्षर अपलोड करना है, जैसे निचे फोटो में है.
स्टेप-7 आगे अब आपको Apply to the Office के आप्शन को भरना है और कैपैचा भरना है तथा Submit के बटन पर क्लिक करना है, जैसे निचे फोटो में है.
स्टेप-9 सबमिट करते ही अब आपको मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आवेदन शुल्क लगभग 50 रुपया पे करना होगा, पे करते ही मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए अप्लाई हो जायेगा.
तो इस तरह आप बड़ी ही आसानी से Marriage Certificate Online Registration Jharkhand कर सकते है.
Also Read: Jharkhand Birth Certificate Online Apply
झारखंड मैरिज सर्टिफिकेट से संबंधित सवाल जवाब
Q1. झारखंड मैरिज सर्टिफिकेट कितने दिनों में बन जाता है?
Ans: झारखंड मैरिज सर्टिफिकेट बनने में ज्यादा से ज्यादा 3 महिना लगता है.
Q2. झारखंड विवाह पंजीकरण आवेदन शुल्क कितना है?
Ans: झारखंड मैरिज सर्टिफिकेट आवेदन शुल्क लगभग 50 रुपया है.
Q3. झारखण्ड मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?
Ans: ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर आप बड़ी ही आसानी से झारखंड मैरिज सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.
Q4. झारखण्ड विवाह पंजीकरण ऑनलाइन प्रमाण पत्र बनवाने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
Ans: झारखड विवाह पंजीयन ऑनलाइन प्रमाण पत्र बनवाने की ऑफिसियल वेबसाइट www.jharsewa.jharkhand.gov.in है.
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand Marriage Certificate Online Registration 2024 आपको पसंद आया होगा और झारखण्ड जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
जैसे: Jharkhand Marriage Certificate Online Registration, Marriage Registration Form Jharkhand , Online Marriage Registration Dhanbad, Jharkhand Marriage Registration Rules, झारखण्ड विवाह पंजीकरण ऑनलाइन प्रमाण पत्र, झारखंड विवाह पंजीकरण आवेदन शुल्क, Jharkhand Marriage Online Apply, Online Application for Marriage Registration Jharkhand, झारखण्ड मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? इत्यादि
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखण्ड विवाह पंजीकरण ऑनलाइन प्रमाण पत्र से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !
Marriage certificate Kaise Prapt hoga
Deepa jee Marriage certificate prapt karne ke liye aapko online ya offline aawedan karna hoga.