Jharkhand Minister List 2024 PDF न्यू झारखण्ड मंत्रिमंडल सूची देखें

झारखण्ड में वर्तमान में JMM ( झारखंड मुक्ति मोर्चा ) पार्टी की सरकार है. झारखण्ड मंत्रिमंडल में कुल 11 मंत्री है. तो यदि आप भी Jharkhand Minister List 2024 देखना चाहते है. तो

इस आर्टिकल न्यू झारखण्ड मंत्रिमंडल सूची देखें को अंत तक जरुर पढ़िए. इस आर्टिकल में हम जानेगे की 11 मंत्री में से कौन मंत्री किस पद पर है और उनका नाम क्या है.

New Jharkhand Minister List PDF Download

इसके साथ ही हम यह भी जानगे की झारखण्ड के मुख्यमंत्री कौन है, झारखण्ड के शिक्षा मंत्री कौन है, झारखण्ड के होम मिनिस्टर कौन है? इत्यादि………

Jharkhand Cabinet Minister List 2024

आर्टिकलझारखण्ड मिनिस्टर लिस्ट कैसे देखें?
लाभार्थीराज्य के नागरिक और स्टूडेंट
मंत्रिमंडल में कुल मंत्री11 ( ग्यारह )
सरकार JMM पार्टी की

Jharkhand Minister List 2024 in Hindi

क्रम संमंत्री का नामविभाग एवं मंत्रालय
1श्री हेमंत सोरेनराज्य के मुख्यमंत्री, कार्मिक,प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, गृह(कारा साहित), मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ( संसदीय कार्य रहित) तथा वैसे सारे विभाग/कार्य जो अन्य मंत्रियों को आवंटित नही है.
2श्री चंपई सोरेनअनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्यान, परिवहन विभाग.
3श्री बन्ना गुप्तास्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग.
4श्रीमती बेबी देवी महतोउत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग.
5श्री बादलकृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग.
6आलमगीर आलमग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज एवं संसदीय कार्य विभाग.
7श्री रामेश्वर उरांववित्त, योजना एवं विकास, वाणिज्य कर, खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले.
8श्री सत्यानन्द भोक्ताश्रम रोजगार, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग.
9श्रीमती जोबा मांझीमहिला, बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग.
10श्री मिथिलेश कुमार ठाकुरपेयजल एवं स्वच्छता विभाग.
11हफिजुल हसन अंसारीअल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन, कला एवं संस्कृति, खेलकूद, युवा कार्य एवं निबंधन विभाग.

वर्तमान में झारखण्ड के मुख्यमंत्री कौन है?

वर्तमान में झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन है.

वर्तमान में झारखण्ड के शिक्षा मंत्री कौन है?

वर्तमान में झारखंड के शिक्षा मंत्री श्री हेमंत सोरेन जी है.

वर्तमान में झारखण्ड के स्वस्थ मंत्री कौन है?

वर्तमान में झारखंड के स्वस्थ मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ( Banna Gupta ) है.

वर्तमान में झारखंड के कृषि मंत्री कौन हैं?

वर्तमान में झारखंड के कृषि मंत्री श्री बादल है.

वर्तमान में झारखण्ड के गृह मंत्री कौन है?

वर्तमान में झारखंड के गृह मंत्री श्री रामेश्वर उरांव है.

झारखण्ड मंत्रिमंडल लिस्ट 2024

  1. श्री हेमंत सोरेन ( वर्तमान मुख्यमंत्री )
श्री हेमंत सोरेन

मंत्रालय एवं विभाग – मुख्यमंत्री, कार्मिक,प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, गृह(कारा साहित), मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ( संसदीय कार्य रहित) तथा वैसे सारे विभाग/कार्य जो अन्य मंत्रियों को आवंटित नही है.

2. श्री चंपई सोरेन

श्री चंपई सोरेन

मंत्रालय एवं विभाग – अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्यान, परिवहन विभाग.

3. श्री बन्ना गुप्ता

श्री बन्ना गुप्ता

मंत्रालय एवं विभाग – स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग.

4. श्रीमती बेबी देवी महतो

श्रीमती बेबी देवी महतो

मंत्रालय एवं विभाग – उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग.

5. श्री बादल

श्री बादल

मंत्रालय एवं विभाग – कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग.

6. आलमगीर आलम

आलमगीर आलम

मंत्रालय एवं विभाग – ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज एवं संसदीय कार्य विभाग.

7. श्री रामेश्वर उरांव

श्री रामेश्वर उरांव

मंत्रालय एवं विभाग – वित्त, योजना एवं विकास, वाणिज्य कर, खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले.

8. श्री सत्यानन्द भोक्ता

श्री सत्यानन्द भोक्ता

मंत्रालय एवं विभाग – श्रम रोजगार, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग.

9. श्रीमती जोबा मांझी

श्रीमती जोबा मांझी

मंत्रालय एवं विभाग – महिला, बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग.

10. श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर

श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर

मंत्रालय एवं विभाग – पेयजल एवं स्वच्छता विभाग.

11. हफिजुल हसन अंसारी

हफिजुल हसन अंसारी

मंत्रालय एवं विभाग – अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन, कला एवं संस्कृति, खेलकूद, युवा कार्य एवं निबंधन विभाग.

झारखण्ड राज्य सम्बंधित अन्य आर्टिकल

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखण्ड मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखण्ड सरकार की योजनायें
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFइन्हें भी पढ़िए….

निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand Cabinet Minister List आपको पसंद आया होगा और झारखंड राज्य सभी मंत्रियों की सूचि कैसे देखें? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

जैसे: Jharkhand Cabinet Minister List, Jharkhand Ministers & Portfolio 2022, Jharkhand Minister List 2023 PDF, Jharkhand Minister List 2023 in Hindi, Jharkhand Government Ministers List, Education Minister Of Jharkhand, Health Minister of Jharkhand, Jharkhand Home Minister, Defence Minister Of Jharkhand, झारखण्ड के सभी मंत्रियों की सूचि कैसे देखें? इत्यादि.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखंड मिनिस्टर लिस्ट ऑनलाइन या ऑफलाइन देखने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !

8 thoughts on “Jharkhand Minister List 2024 PDF न्यू झारखण्ड मंत्रिमंडल सूची देखें”

  1. हमारे राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी से अनुरोध हे कि रामगढ़ जीले की पतरातु घाटी के दिवार में। आपने राज्य की संस्कृति को चित्रित किया जाये जिससे की घुमने अये लोगो को अपने राज्य के बरे मे और संस्कृति के बारे मे जानकारि हो सके।

    Reply

Leave a Comment