यदि आप भी किसान है और इसके साथ पशुपालन भी करते है तो आपके लिए खुशखबरी है झारखण्ड सरकार ने Jharkhand Mukhyamantri Pashudhan Yojana की शुरुआत की है.
इस योजना का उदेश्य किसानो की आय में वृद्धि करना है. और उन्हें सुख सुविधा प्रदान करना है.

यदि आप भी इस योजना के बारे में पूरी जानकरी लेना चाहते है तो इस Jharkhand Mukhyamantri Pashudhan Yojana 2021 आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.
Jharkhand Pashudhan Yojana 2023
आर्टिकल | सीएम पशुधन विकास योजना झारखंड |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
आवेदन मोड | ऑफलाइन |
विभाग | ग्रामीण विकास, कल्याण और कृषि विभाग |
इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना झारखण्ड के बारे में जानकरी लेगे और झारखंड मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना लाभ किसे मिलेगा ये भी जानेगे.
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना झारखण्ड क्या है
झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना झारखण्ड की शुरुआत की है इस योजन का उदेश्य किसानों की आय को बढ़ा के दुगुना करना है. ताकि किसानों को भी अच्छी सुविधाये प्रदान हो.
इस योजना में कुल 660 करोड़ रुपये का बजट बनाया गया है ग्रामीण विकास, कल्याण और कृषि विभाग की सहयता से इस योजना का क्रियान्वयन किया गया है.

झारखंड मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना लाभ किसे मिलेगा?
राज्य के स्थाई निवासी को मिलेगा.
राज्य के सभी किसानो को इसका लाभ मिलेगा.
आवेदक के पास सभी प्रकार के पशुपालन की जरुरी बस्तुये पहले से होनी चाहिए.
मुख्यमंत्री पशुधन योजना में क्या मिलेगा लाभ
- इस योजना में राज्य के किसानो को मांस, अंडा, उत्पादन कर आय में वृद्धि होगी.
- इस योजना के अंतर्गत आवेदक को उसकी श्रेणी के आधार पर आनुदान दिया जायेगा.
- इस योजना में आवेदक को 50 से लेकर 90 प्रतिशत की आनुदान राशी डी जाएगी.
- इस योजना में विधवा और विकलांग को 90 प्रतिशत तक अनुदान राशी डी जाएगी.
- झारखण्ड मुख्यमंत्री पशुधन योजना के अंतर्गत एपीएल, बीपीएल, एसएसजी, एससी तथा एसटी श्रेणी के आवेदकों को 50 प्रतिशत की अनुदान राशी डी जाएगी.
- मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का क्रियान्वयन ग्रामीण विकास, कल्याण और कृषि विभाग के द्वारा किया गया है.
सीएम पशुधन विकास योजना झारखंड ( जरुरी डॉक्यूमेंट )
- मोबाइल नंबर
- इमेल आईडी
- आधार कार्ड
- पासबुक
- राशन कार्ड ( APL या BPL )
- जाति प्रमाण पत्र
- निवाश प्रमाण पत्र
- विकलांग प्रमाण पत्र
- विधवा प्रमाण पत्र
नोट : यदि आप झारखण्ड मुख्यमंत्री पशुधन योजना के बारे में और ज्यादा जानकारी लेना चाहते है तो जिला पशुपालन पदाधिकारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी या आपने पंचायत के मुखिया से संपर्क कीजिये.
Jharkhand Pashudhan Yojana में चुने गए गावों का नाम
- छोटा दुर्गापुर ( Chhota Durgapur )
- दूधकोल ( Doodhakol )
- महादेवपुर ( Mhadewpur )
- पोखरिया ( Pokhria )
- भतभंगा संथाली ( Bhtbhnga )
- शहरपुर ( Shaharpur )
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना झारखण्ड अप्लाई कैसे करें?
यदि आप झारखण्ड मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे बताये गए स्टेप को फॉलो कीजिये और आप बड़ी ही आसानी से झारखण्ड पशुधन योजना के लिए आवेदन कर पायेगे.
स्टेप 1. सबसे पहले आपको आपने नजदीकी किसान कर्यालय में जाना है.
स्टेप 2. आगे अब आपको वहाँ से मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना आवेदन फॉर्म लेना है.
स्टेप 3. अब आपको आवेदन फॉर्म को सही सही भरना है.
स्टेप 4. आगे अब आपको ऊपर बताये गए सभी दस्तावेज इस फॉर्म के साथ अटेच करना है.
स्टेप 5. अब अंत में आपको फॉर्म वहीँ पशुपालन विभाग के कार्यालय में फॉर्म को जमा कर देना है.
तो इस प्रकार आप सिएम पशुधन योजना के लिए आवेदन कर सकते है.
झारखण्ड पशुधन योजना से सबंधित सवाल जवाब
Q1. मुख्यमंत्री पशुधन योजना का लाभ किसे मिलेगा?
Ans: झारखण्ड मुख्यमंत्री पशुधन योजना का लाभ झारखण्ड के सभी किसानो को मिलेगा.
Q2. झारखण्ड मुख्यमंत्री पशुधन योजना में कितना अनुदान मिलेगा?
Ans: झारखण्ड पशुधन योजना में 50% से लेकर 90% तक अनुदान मिलेगा.
झारखण्ड राज्य संबंधित अन्य आर्टिकल
![]() | झारखण्ड विधवा पेंशन आवेदन कैसे करें? |
![]() | झारखण्ड दिव्यांग पेंशन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? |
![]() | झारखण्ड सरकार की योजनाएँ |
![]() | झारखंड निवास प्रमाण पत्र आवेदन करें? |
![]() | झारखण्ड राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन |
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand Pshudhan Yojana Apply आपको पसंद आया होगा और झारखंड मुख्यमंत्री पशुधन योजना आवेदन कैसे करे? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
जैसे: ग्रामीण पशुपालन झारखण्ड, गव्य विकास योजना झारखण्ड, सीएम पशुधन विकास योजना झारखंड, झारखण्ड मुख्यमंत्री पशुधन योजना 2023 में आवेदन कैसे करें ? इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखंड पशुधन योजना ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !