यदि आप भी मंरेगा की तरह आपना जॉब कार्ड बनवाना चाहते है तो Jharkhand Mukhyamantri Shramik Yojana के लिए आपको आवेदन जरुर करना चाहिए.
इस योजना के अतर्गत अकुशल मजदूरो को भी साल में कम से कम 100 दिन रोजगार देने की गारंटी है.और 15 दिन काम ना करने या मिलने पर बेरोजगारी भर्ता देना का भी प्रवधान है.
ऐसे में अगर आप झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो ,इस आर्टिकल Jharkhand Mukhyamantri Shramik Yojana Online Apply 2024 को पूरा पढिये.
इस आर्टिकल में आप जानेगे की झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना में आवेदन कैसे करे?
Jharkhand Mukhyamantri Shramik Yojana
आर्टिकल | झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना में आवेदन कैसे करे? |
लाभार्थी | शहरी अकुशल मजदुर |
उदेश्य | मजदूरो को रोजगार दिलाना |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://msy.jharkhand.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 1800-120-2929 |
मुख्यमंत्री श्रमिक योजना झारखंड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?Quick Process
- स्टेप-1 msy.jharkhand.gov.in के वेबसाइट पर जाइये CLICK HERE
- स्टेप-2 HOME पेज में APPLICATION पर क्लिक कीजिये.
- स्टेप-3 Apply For Job Card पर क्लिक कीजिये.
- स्टेप-4 फ्रॉम भर कैप्चा भर SUBMIT बटन पर क्लिक करिए.
- स्टेप-5 क्लिक करते ही आवेदन की प्रकिया संपन हो जाएगी
झारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के दस्तवेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना में आवेदन कैसे करे?
स्टेप-1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर Mukhyamantri SHRAMIK Yojana के ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है.
स्टेप-2 आगे अब आपको APPLICATION में Apply For Job Card के आप्शन पर क्लिक करना है,जैसे निचे फोटो में है.
स्टेप-3 क्लिक करते ही एक फ्रॉम आएगा जिसमे मागी गई जानकारी आपको सही सही भरना है और आपको आपना निवास प्रमाण पत्र भी आपलोड करना होगा,ये बताने के लिए की आप झारखंड के निवासी है.जैसे निचे फोटो में है.
स्टेप-4 आगे अब आपको फ्रॉम में I agree to Declaration पर टिक कर कैफ्चा भर के SUBMIT के बटन पर क्लिक करना है जैसे निचे फोटो में है.
स्टेप-5 सबमिट पर क्लिक करते ही आवेदन की प्रकिया संपन हो जाएगी और आपको रिफरेन्स नंबर मिलेगा जिसे आपको नोट करके रख लेना है,इसकी जरूरत MSY Job Card Download करते समय आपको पड़ेगी.
तो इस प्रकार आप बड़े ही आसानी से Shramik Yojana MSY Jharkhand Job Card के लिए आवेदन कर सकते है.
ALSO READ: झारखंड लेबर कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?
मुख्यमंत्री श्रमिक योजना MSY झारखण्ड जॉब कार्ड से संबंधित सवाल जवाब [FAQ]
Q1.Mukhyamantri Shramik Yojana Jharkhand Website क्या है?
Ans: मुख्यमंत्री श्रमिक योजना झारखंड की ऑफिसियल वेबसाइट msy.jharkhand.gov.in है.
Q2. Mukhyamantri Shramik Yojana Jharkhand From Submit नहीं हो रहा क्या करे?
Ans: फ्रॉम भरते टाइम आपने के आप्शन I agree to Declaration पर टिक करना है और फ्रॉम को बिलकुल सही सही भरना है.सबमिट हो जायेगा.
Q3. Jharkhand Shramik Yojana Job Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
Ans: झारखंड श्रमिक योजना के लिए पंजीकरण आप ऊपर बताये गए Quick Steps से बड़े आसानी से कर सकते है.
झारखण्ड राज्य सम्बंधित अन्य आर्टिकल
लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Jharkhand | |
झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखें? | |
झारखण्ड सरकार की योजनायें |
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की आपको हमारा यह आर्टिकल Jharkhand Mukhyamantri Shramik Yojana Online Apply आपको पसंद आया होगा और झारखंड मुख्यमंत्री श्रमिक योजना से संबंधित सभी सवालो का जवाब आपको मिल गया होगा.
जैसे: Jharkhand Shramik Yojana Job Card, Mukhyamantri Shramik Yojana Online Apply jharkhand,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना Jharkhand, Jharkhand Mukhyamantri Shramik Rojgar Yojana, Shramik Yojana MSY Jharkhand Job Card इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव हो मुख्यमंत्री श्रमिक योजना MSY झारखण्ड जॉब कार्ड से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझसे जरुर पूछिए. मैं आपके सवालो का जवाब जल्दी ही दूंगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !