Jharkhand New Bijli Connection Apply Online 2024 | [ JBVNL ] झारखंड बिजली कनेक्शन अप्लाई कैसे करे?

यदि आप आपने घर या दुकान के लिए JBVNL Jharkhand New Bijli Connection लेना चाहते है तो,

अब आपको कही जाने की जरूरत नहीं अब आप झारखण्ड बिजली बिल कनेक्शन आपने घर बैठे ले सकते है. इसके लिए सिर्फ आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन कैसे करे इसकी पूरी जानकारी लेने के लिए.

Jharkhand New Bijli Connection Apply Online झारखंड बिजली कनेक्शन

इस आर्टिकल Jharkhand New Bijli Connection Apply Online को पूरा पढिये इस आर्टिकल में आप स्टेप बाई स्टेप जानेगे की किस तरह आप आपने मोबाइल या लैपटॉप से ऑनलाइन बिजली कनेक्शन Jharkhand में ले सकते है.

Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited Bijli Connection

आर्टिकल झारखंड बिजली कनेक्शन
लाभार्थी राज्य के निवासी
मोडऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट www.jbvnl.co.in
हेल्पलाइन नंबर 1800 345 6570
इमेल id [email protected]

ऑनलाइन बिजली कनेक्शन jharkhand जरुरी डाक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पेन कार्ड
  • राशन कार्ड ( हो तो )

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड बिजली कनेक्शन कैसे अप्लाई करे?

स्टेप-1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप-2 आगे अब आपको Menu में बने Consumer Services के आप्शन पर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद आपको New Connection के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा की निचे फोटो में है.

Jharkhand New Bijli Connection Apply
ऑनलाइन बिजली कनेक्शन Jharkhand

न्यू कनेक्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको New Connection (LT)/Modification के आप्शन पर क्लिक करना है.

स्टेप-3 अब आपके सामने नया पेज आएगा अगर आपका पहले से User Name और Password है तो आपको उसे डाल के Login पर क्लिक करना है अगर नहीं है तो आपको New User पर क्लिक करना है, जैसे निचे फोटो में है.

jharkhand new connection

NOTE: New User बनाने के बाद आपको पासवर्ड और यूजर नाम डाल के लॉग इन पर क्लिक कर आगे के स्टेप्स को फॉलो करना है.  

स्टेप-4 अब एक नया पेज आयगा जिसमे आप 4 प्रकार के बिजली कनेक्शन ले सकते है. अब आपको Dashboard में New Connection( LT ) पर क्लिक करना है जैसे निचे फोटो में है.

Jharkhand New Bijli Connection Apply

स्टेप-5  आगे अब आपको एक फ्रॉम भरना होगा आपको फ्रॉम में मागी गई जानकारी सही सही भर के NEXT के बटन पर क्लिक करना है. 

स्टेप-6 नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आपसे कुछ बेसिक जानकारी जैसे आपको नया बिजली कनेक्शन किस लिए चाहिए दुकान घर या फिर किसी और चीज के लिए और भी कुछ जानकारी पूछी जायगी आपको सही-सही भरना है और पुनः NEXT के बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप-7 आगे अब आपके सामने तीसरा पेज ओपन होगा जिसमे आपको आपने कुछ Document Upload करने होगे जैसे फोटो,पेन कार्ड ,आधार कार्ड इत्यादि अपोलोड करने के बाद आपको NEXT पर क्लिक करना है.

स्टेप-8 अब फिर नया पेज आएगा जिसमे आपको YES & NO चुनना होगा आपको अच्छे से पढ़ लेना है और जरूरत के हिसाब से एस या नो चुन लेने के बाद आपको I Accept पर टिक कर Finish के बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप-9 अब आपका पूरा Details आ जायगा जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित रख लेना है. उसी पेज में दिखेगा की आपको बिजली का न्यू कनेक्शन लेने के लिए कितने रूपए का पेमेंट करना है. 

स्टेप-10 अब आपको पेमेंट करना होगा पेमेंट करने के लिए आपको Pay के बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप-11 आगे अब आप किस चीज से पेमेंट करना चाहते है उसे चुनना है और उससे संबंधित मागी गई जानकारी को सही सही भर के PAY NOW के बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप-12 PAY NOW पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका पेमेंट रिसिफ्त आ जयगा अब आपको 7 दिन का इंतजार करना होगा बिजली बिभाग के ऑफिसर आके आपका बिजली का नया कनेक्शन जोड़ देगे.

तो इस तरह आप बड़े ही आसानी से बिजली के नया कनेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.

झारखंड में नई बिजली का कनेक्शन शुल्क कितना है?

झारखण्ड में नई बिजली कनेक्शन का शुल्क समान्यत 1620 रूपया है. यदि आप आपने बड़े दुकान के लिए बिजली कनेक्शन लेते है तो यह शुल्क बढ़ भी सकता है.

झारखण्ड राज्य सम्बंधित अन्य आर्टिकल

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखण्ड बिजली बिल स्टेटस चेक ऑनलाइन
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखण्ड फसल राहत योजना का स्टेटस चेक कैसे करें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIF{New} झारखंड वृद्धा पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें? 
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखण्ड यूनिवर्सल पेंशन योजना
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखण्ड सरकार की योजनायें
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFइन्हें भी पढ़िए…

FAQ: ऑनलाइन बिजली कनेक्शन Jharkhand से संबधित सवाल जवाब

Q1. बिजली कनेक्शन कितने प्रकार के होते हैं?

Ans: बिजली कनेक्शन के तिन प्रकार है उपयोग के आधार पर
पहला –घरेलु(Domestic Connection)
दूसरा –व्यावसायिक(Commercial Connection
तीसरा –औद्योगिक (Industrial Connection)

Q2. Jharkhand New Bijli Connection Charge कितना है ?

Ans: झारखण्ड बिजली कनेक्शन का चार्ज इस बात पर निर्भर करता है की आप किस तरह का कनेक्शन लेना चाहते है. यदि आप दुकान के लिए लेगे तो चार्ज ज्यादा लगेगा घर के लिए लेगे तो कम लगेगा.

Q3.क्या झारखंड बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ?

Ans: जी हाँ ,ऊपर बताय गए स्टेप्स को पढ़ आप बड़े ही आसानी से झारखंड बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते है.

Q4. कमर्शियल बिजली कनेक्शन क्या है?

Ans: जब हम किसी बड़े दुकान ,होटल ,बैंक इत्यादि के लिए बिजली कनेक्शन लेते है तो उसे कमर्शियल बिजली कनेक्शन कहा जाता है.

Q5.अप्लाई करने के कितने दिन बाद नया बिजली कनेक्शन मिल जाता है?

Ans: झारखंड बिजली कनेक्शन अप्लाई करने के लगभग 7 दिन बाद बिजली बिभाग ऑफिसर आपके घर या आप जिसके लिए बिजली कनेक्शन लिए है जोड़ देते है.

निचे कमेंट करे

आशा करते है की आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी होगी और झारखंड बिजली कनेक्शन से संबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे,

जैसे : झारखंड बिजली कनेक्शन,jharkhand new Bijli connection charge, Jharkhand New Bijli Connection,ऑनलाइन बिजली कनेक्शन Jharkhand, New Bijli Connection Jharkhand ,Jharkhand me Bijli Connection kaiso Le, Online Bijli Connection Jharkhand , Bijli New Connection Jharkhand इत्यादि

अगर अभी भी कोई सवाल है New Bijli Connection Jharkhand से संबंधित तो निचे कमेन्ट में जरुर पूछे हम जल्दी ही जवाब देगे.

आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के कम आये तो उनके साथ शेअर जरुर करे.धन्यवाद

14 thoughts on “Jharkhand New Bijli Connection Apply Online 2024 | [ JBVNL ] झारखंड बिजली कनेक्शन अप्लाई कैसे करे?”

  1. Sir
    Mera commercial connection hai.
    Isko 3 phase connection me convert karna hai.kaise karna hai?and kitna kharch hoga?

    Reply
  2. Hamko new connection Lena hai gharelu upyog ke liye iska proses bataye aur kiya document aur kitna charges lagenge

    Reply
  3. Ahaa, its fastidious conversation on the topic of this paragraph at this place at this blog, I have read
    all that, so at this time me also commenting at this place.

    Reply

Leave a Comment