झारखण्ड में एक्साइज कॉन्सटेबल कांपटीटिव एग्जाम पास करने वालें युवाओं के लिए भर्ती निकली है. इस भर्ती में कांस्टेबल के कुल 583 पदों पर भर्ती की जानी है.
यदि आप भी Jharkhand Police Constable Bharti के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल झारखंड पुलिस बहाली 2024 को अंत तक जरुर पढ़िए.
इस आर्टिकल में आप स्टेप बाई स्टेप जानेगे की Jharkhand Police Recruitment Online अप्लाई कैसे करे ,किया योग्यता होनी चाहिए तथा कितना सलेरी मिलेगा. इत्यादि…
Jharkhand Police Constable Recruitment
आर्टिकल | झारखण्ड कांस्टेबल भर्ती आवेदन कैसे करें? |
लाभार्थी | राज्य के युवा |
पदों पर भर्ती | 583 लगभग |
मोड | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.jssc.nic.in |
JSSC Constable Recruitment योग्यता
- आवेदक की उम्र 19 से 30 वर्ष के बिच होनी चाहिए.
- आवेदक 10वीं पास होना चाहिए.
नोट : ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके नोटिस जरुर देखिये.
JSSC Excise Constable Recruitment
झारखण्ड Constable भर्ती में निकले 583 पदों में से 237 पद अनारक्षित हैं. और बाकि पदों पर इस प्रकार सभी जातियों के लिए पद आरक्षित है.
जाती | पद की संख्या |
एसटी | 148 |
ओबीसी | 59 |
एससी | 57 |
ईबीसी | 50 |
बीसी | 32 |
नोट : ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके नोटिस जरुर देखिये.
झारखण्ड कॉन्सटेबल भर्ती जरुरी डॉक्यूमेंट
- मोबाइल नंबर
- फोटो
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाणपत्र
- आयु प्रमाणपत्र
- 12वीं मार्कशीट
- DOB मैट्रिक सर्टिफिकेट . इत्यादि…
Jharkhand Constable Bharti Apply Date & Last Date
आवेदन शुरू | 25 फरवरी 2024 |
अंतिम तिथि | 26 मार्च 2024 |
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
JSSC Excise Constable आवेदन शुल्क
EWS कैटेगरी | 100 रुपए |
एसटी, एसटी और PH कैटेगरी | 50 रुपए |
Jharkhand Police Constable Recruitment 2024 Apply Online
यदि आप भी झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजये.
स्टेप 1 सबसे पहले आप निचे दिए लिंक/बटन पर क्लिक करके झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोगी की ऑफिसियल वेबसाइट https://jssc.onlinereg.in के Online Application for Jharkhand Excise Constable Competitive Examination– 2024 के पेज पर जाइए.
स्टेप 2 अब आपको New Registration पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही-सही भरना है और Proceed पर क्लिक करना है.
स्टेप 3 आगे रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपसे Personal Details, Education Details और Communication Details इत्यादि पूछा जायेगा, जिसे आपको बिलकुल सही-सही भरना है और Next बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 4 Registration कंपलीट होते ही आपको एक User ID और Password मिल जायेगा.
स्टेप 4 इसी यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से आपको पोर्टल पर लॉग इन होना है और आगे फॉर्म भर कर डॉक्यूमेंट अपलोड करना है उसके बाद पेमेंट प्रोसेस पूरा करेक आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लेना है.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप से खुद से ही झारखण्ड कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
नोट: यदि आप ज्यादा जानकारी लेना चाहते है तो एक पर ऑफिसियल वेबसाइट पर जेक नोटिस जरुर पढ़ लीजिये. साथ ही आवेदन करने से पहले नोटिस को अच्छे से पढ़े ले और तब आवेदन की प्रकिया शुरू करे.
JSSC Excise Constable Notification
यदि आप झारखण्ड एक्साइज कॉन्सटेबल ऑफिसियल नोटिस देखना चाहते है तो निचे दिए गए बटन पर क्लिक कीजिये.
झारखण्ड कॉन्सटेबल भर्ती से सम्बंधित सवाल जवाब
Q1. Jharkhand में Police Constable का Salary कितना है?
Ans: झारखण्ड में पुलिस कांस्टेबल की सैलरी 5200-20,000 ग्रेड पे रुपये है.
Q2. झारखंड पुलिस बहाली 2024 में कब होगी?
Ans: झारखण्ड में पुलिस कांस्टेबल के लिए 583 पदों पर बहाली निकल गई है. यदि आप आवेदन करना चाहते है तो ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
Q3. झारखंड पुलिस में हाइट कितना मांगता है?
Ans: झारखण्ड में पुलिस बनाने के लिए पुरुषों के लिए ज्यादा से ज्यादा हाइट 160 cm तथा महिलाओं के लिए 148 cm है.
झारखण्ड राज्य सम्बंधित अन्य आर्टिकल
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand Excise Constable Recruitment Apply आपको पसंद आया होगा और झारखंड पुलिस भर्ती आवेदन कैसे करें? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
जैसे: JSSC Excise Constable Recruitment, JSSC Constable Recruitment, Jharkhand Constable Bharti 2024, Jharkhand Police Constable Recruitment 2022, झारखंड पुलिस बहाली 2024, झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग भर्ती 2024, झारखंड पुलिस भर्ती आवेदन कैसे करें? इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखंड पुलिस कांस्टेबल ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !
Kya iske liye other states ki ladkiya aawedan kar sakti hai.