Jharkhand Police FIR Registration Online | झारखण्ड पुलिस FIR दर्ज कैसे करें?

झारखण्ड में भी अब झारखण्ड सरकार ने Online FIR दर्ज करने की सुविधा शुरू कर दी है ऐसे में यदि आप भी Jharkhand Police FIR Registration करना चाहते है. तो,

यह आर्टिकल Jharkhand Police FIR Registration Online को अंत तक जरुर पढ़िए.

Jharkhand Police FIR Registration Online झारखण्ड पुलिस FIR दर्ज कैसे करें

इस आर्टिकल में आप जानेगे की Jharkhand Police Complaint Number क्या है तथा झारखण्ड में ऑनलाइन FIR दर्ज कैसे करें?

Jharkhand Police Online Complaint कैसे करें?

आर्टिकलझारखण्ड में ऑनलाइन FIR दर्ज कैसे करें?
लाभार्थीराज्य के निवासी
ऑफिसियल वेबसाइटJharkhand Online FIR System

झारखण्ड पुलिस FIR दर्ज जरुरी डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी

Jharkhand Police Online FIR Registration 2024

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के Jharkhand Online FIR System के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

Step2. आगे अब आपको Complain के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

 Jharkhand Online FIR System

Step3. क्लिक करते ही आपके सामने Jharkhand Online FIR Registration फॉर्म खुल के आ जायेगा आपको फॉर्म में मागी गई सही जानकारी सही सही भरना है. जैसा निचे फोटो में है.

झारखण्ड में ऑनलाइन FIR दर्ज कैसे करें

Step4. आगे अब आपको आपना मोबाइल नंबर डालना है और OTP वेरीफाई करना है.

Step5. ओटीपी Verify करते ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा और आपके मोबाइल पर एक Massage दुबारा आ जायेगा. जिसमे आपको आपना Token Number देखने को मिल जायेगा.

तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से झारखण्ड में FIR दर्ज कर सकते है

झारखण्ड पुलिस FIR दर्ज करने से संबंधित सवाल जवाब

Q1. झारखण्ड पुलिस कंप्लेंट नंबर क्या है?

Ans: झारखण्ड पुलिस का complaint नंबर 0651 240 0737 है.

Q2. Online FIR दर्ज कैसे करें? Jharkhand

झारखण्ड में ऑनलाइन FIR दर्ज करना बहुत आसन है इसके लिए सबसे पहले आपको Jharkhand Online FIR System की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

झारखण्ड राज्य संबंधित अन्य आर्टिकल

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFJharkhand Ration Card Online
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFJharkhand Sarkar Yojana List
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFJharkhand Constable Bharti
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFJharkhand E Shram Card
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखण्ड सरकार की योजनाएँ

निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand Police Online FIR Registration 2024 आपको पसंद आया होगा और झारखंड FIR दर्ज करने से संबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखंड पुलिस ऑनलाइन शिकायत करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !

11 thoughts on “Jharkhand Police FIR Registration Online | झारखण्ड पुलिस FIR दर्ज कैसे करें?”

Leave a Comment