यदि आपका भी खाता Jharkhand Gramin Bank में है और आप Jharkhand Rajya Gramin Bank Balance Check करना चाहते है तो, इस आर्टिकल Jharkhand Gramin Bank का Balance चेक कैसे करे? को अंत तक जरुर पढ़िए.

इस आर्टिकल में हम जानेगे की JRGB Mobile Banking से बैलेंस चेक कैसे करे, JRGB Customer Care Number क्या है? तथा झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक का बैलेंस ऑनलाइन चेक कैसे करे? इत्यादि…………
Jharkhand Rajya Gramin Bank Balance Check Kare
आर्टिकल | JRGB बैलेंस चेक कैसे करें? |
लाभार्थी | सभी खाता धारक |
मोड | ऑनलाइन/ ऑफलाइन |
बैंक नाम | झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक |
JRGB बैलेंस चेक कैसे करें?
झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक का बैलेंस आप 4 से ज्यादा तरीके से चेक कर सकते है, इस आर्टिकल में आप इन्ही 4 तरीको के बारे में जानेगे. जिसकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से झारखण्ड ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है
- ATM ( एटीएम )
- Mobile Banking ( मोबाइल बैंकिंग )
- Missed Call ( मिस कॉल )
- Net Banking ( नेट बैंकिंग )
JRGB Important नंबर और लिंक
Jharkhand Rajya Gramin Bank Website | https://www.jrgb.in |
JRGB Customer Care Number | 18005327444 / 18008331004 |
JRGB M Banking App Download | Click Here |
Jharkhand Rajya Gramin Bank Balance Enquiry Number | 0651 2202120 |
ATM से JRGB का Balance कैसे Check करें?
स्टेप 1. सबसे पहले आपको Jharkhand Rajya Gramin Bank के एटीएम में जाना है.
स्टेप 2. आगे अब आपको आपना LANGUAGE सलेक्ट करना है. आप आपनी सुविधा के अनुसार हिंदी या इंग्लिश कोई सलेक्ट कर सकते है.
स्टेप 3. आगे अब आपको BALANCE ENQUIRER के आप्शन को सलेक्ट करना है.
स्टेप 4. अब आपको आपना एटीएम कार्ड का पिन डालना है जो 4 अंको का होता है.
स्टेप 5. आगे अब आपको आपने अकाउंट का टाइप सलेक्ट करना है यदि आपका बचत खाता है तो आपको बचत खाता Saving Account के को सलेक्ट करना है.
सलेक्ट करते ही येस बैंक बैलेंस की जानकारी आ जाएगी जिसमे आप आपना बैंक बैलेंस बड़ी आसानी से देख सकते है.
JRGB Mobile Banking से बैलेंस चेक कैसे करे?
स्टेप 1. सबसे पहले आपको आपने मोबाइल में JRGB M-Banking App को डाउनलोड कर Install कर लेना है.
स्टेप 2. आगे अब आपको आपना Username और Password डाल के लॉगइन करना है.
स्टेप 3. अब आपको Balance enquirer section में जाना है.
स्टेप 4. Balance enquirer section में आप आपना बैलेंस बड़ी ही आसानी से देख सकते है.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से Jharkhand Rajya Gramin Bank का Balance मोबाइल बैंकिंग से चेक कर सकते है.
JRGB M Banking App Download कैसे करे?
झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक का मोबाइल अप्प डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक कीजिये.
Jharkhand Rajya Gramin Bank Missed Call से बैलेंस चेक कैसे करें?
स्टेप 1. सबसे पहले आपको आपने रजिस्टर मोबाइल से 0651 2202120 इस नंबर पर कॉल करना है ये नंबर Jharkhand Rajya Gramin Bank का Balance Enquiry Number है.
स्टेप 2. आगे अब आपका कॉल आपने आप ही कट जायेगा.
स्टेप 3. अब आपको थोडा इंतजार करना है थोड़ी देर बाद आपके Register नंबर पर एक Massage आएगा.
स्टेप 4. जिसमे आप आपने बैंक बैलेंस की पूरी जानकारी देख सकते है.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से Missed Call से आपना बैंक बैलेंस देख सकते है.
Net Banking से JRGB का Balance कैसे Check करें?
स्टेप 1. सबसे पहले निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर www.jrgb.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप 2. आगे अब आपको आपना यूजरनाम और पासवर्ड डालना है.
स्टेप 3. और कैप्त्चा भर कर Login के बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 4. अंत में आपको Balance enquirer section जाना है वंहा आप आपना बैंक बैलेंस बड़ी ही आसानी से देख सकते है.
झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक से संबंधित सवाल जवाब
Q1. JRGB Customer Care Number क्या है?
Ans: झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक के कस्टमर care नंबर 18005327444 है.
Q2. Jharkhand Rajya Gramin Bank की Website क्या है?
Ans: झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट www.jrgb.in है.
Q3. JRGB का SMS नंबर क्या है?
Ans: झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक का SMS नंबर 0651 2202120 है.
बैंक सबंधित अन्य आर्टिकल पढ़े
![]() | Yes Bank का Balance कैसे Check करें |
![]() | Uttar Bihar Gramin Bank Balance Check |
![]() | बैंक ऑफ इंडिया का बैलेंस चेक कैसे करें |
![]() | बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक कैसे करे |
![]() | मोबाइल से न्यूज़ पेपर कैसे पढ़े ?ऑनलाइन |
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक बैलेंस कैसे देखें? आपको पसंद आया होगा और बैंक बैलेंस चेक कैसे करे? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
जैसे: JRGB Mobile Banking से बैलेंस चेक कैसे करे, ATM से JRGB का Balance कैसे Check करें, Jharkhand Rajya Gramin Bank Balance Check Kare, Jharkhand Rajya Gramin Bank Balance Check, Jharkhand Gramin Bank Balance चेक कैसे करे? इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक बैलेंस ऑनलाइन या ऑफलाइन चेक करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !
Balance check
?