Jharkhand Ration Card Download : यदि आपने भी राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया था और आपका राशन कार्ड बन गया है तो, अब आप Jharkhand Ration Card Online Download जरुर करना चाहते होगे.
यदि आप झारखण्ड राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया जानना चाहते तो इस आर्टिकल Jharkhand Ration Card Download Online 2024 को पूरा पढिये.
इस आर्टिकल में आप जानेगे की झारखण्ड में मोबाइल से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे, झारखण्ड में मोबाइल से डुप्लीकेट राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें तथा Jharkhand Ration Card Download kaise kare?
Ration Card Download Jharkhand
आर्टिकल | झारखंड राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे? |
लाभार्थी | राशन कार्ड धारक |
ऑफिसियल वेबसाइट | aahar.jharkhand.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 18003456598 |
डाउनलोड की प्रकिया | ऑनलाइन |
Ration Card Jharkhand Download – Quick Process
- Step 1. पहले Ahar.Jharkhand.gov.in की वेबसाइट पर जाइए.
- Step 2. मेनू में लाभुक के कार्ड की जानकारी > राशनकार्ड विवरण पर क्लिक कीजिये.
- Step 3. अपना District, Block, Village/Ward सलेक्ट कीजिये.
- Step 4. राशन कार्ड नंबर डाल Captcha भरिये.
- Step 5. अब अंत में Submit बटन पर क्लिक कीजिये.
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका राशन कार्ड आपके सामने होगा. आप चाहे तो इसे प्रिंट कर सकते है या फिर इसका scernshort आपने पास सुरक्षित रख सकते है.
यदि ऊपर बताये गए क्विक प्रोसेस के मदद से राशन कार्ड डाउनलोड झारखंड में परेशानी हो रही है तो निचे बाताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को पढ़िए आपका काम हो जायेगा.
डाउनलोड झारखंड राशन कार्ड का इस्तेमाल कहाँ कर सकते है?
डाउनलोड किये गए राशन कार्ड का उपयोग आप उन सभी जगह कर सकते है जहाँ राशन कार्ड का उपयोग होता है जैसे: झारखंड जन्म प्रमाण पत्र, झारखंड आय प्रमाण पत्र, झारखंड मैरिज सर्टिफिकेट , आधार कार्ड बनवाने में इत्यादि.
झारखंड राशन कार्ड तीन तरह से डाउनलोड कर सकते है|
- Aahar.Jharkhand.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट से ( इस डाउनलोड किये गए राशन कार्ड का इस्तेमाल आप सरकारी कामों में नहीं कर सकते है )
- Nation Food Security Portal की ऑफिसियल वेबसाइट से
- Aahar.Jharkhand.gov.in Download App से
Jharkhand Ration Card Download Online 2024( aahar.jharkhand.gov.in )
स्टेप-1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर aahar.jharkhand.gov.in पर जाना होगा.
स्टेप-2 अब आपको मेनू में बने लाभुक के कार्ड की जानकारी पर क्लिक कर राशनकार्ड विवरण के आप्शन पर क्लिक करना है.
स्टेप-3 आगे अब आपको आपना District, Block, Village/Ward स्लेक्ट करना है. तथा Ration card Noऔर Captcha भरना है.जैसे निचे फोटो में है.
स्टेप-3 अब आपको Submit बटन पर क्लिक करना है . जैसा ऊपर फोटो में है.
सबमिट पर क्लिक करते ही आपका राशन कार्ड आपके सामने होगा. लेकिन इस राशन कार्ड का इस्तेमाल आप किसी भी सरकारी कम में नहीं कर सकते है.
तो इस तरह आप बड़ी ही आसानी से आपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
चाइये अब जानते है की Nation Food Security Portal की ऑफिसियल वेबसाइट से झारखंड राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करते है.
झारखंड राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे? ( Nation Food Security Portal )
स्टेप-1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर Nation Food Security Portal के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
स्टेप-2 आगे अब आपको सभी राज्यों में से Jharkhand राज्य के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसे निचे फोटो में है.
स्टेप-3 झारखंड पर क्लिक करते ही आप aahar.jharkhand.gov.in पर पहुँच जायेगे अब आपको जिलावार राशनकार्डधारको की प्रविष्टि विवरण में आपना जिला का नाम चुनना है. जैसे निचे फोटो में है.
स्टेप-4 अब आपके सामने ब्लॉक / नगर पालिका के राशन कार्डधारक की संख्या का पेज खुलेगा जिसमे आपको आपना ब्लाक का नाम चुन लेना है.जैसे निचे फोटो में है.
स्टेप-5 ब्लॉक का नाम चुनते ही अब आपके सामने Village wise राशन कार्डधारक की संख्या का पेज खुल के आएगा अब आपको आपने गाँव/वार्ड का नाम चुन लेना है जैसे निचे फोटो में है.
नोट: वर्तमान में झारखंड राशन कार्ड में आप शिर्फ गाँव/वार्ड में उपस्तिथ राशन कार्ड की संख्या देख सकते है ऊपर बताये गए सभी स्टेप्स से लेकिन जल्दी ही झारखंड राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रकिया भी ऑनलाइन कर दी जाएगी तब आप निचे बताये गए दोनों और ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है और इसका इस्तेमाल सरकारी कामो में कर सकते है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की कुछ राज्यों जैसे बिहार , यूपी, राजस्थान इत्यादि में ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की यह प्रकिया शुरु कर दी गई है,झारखंड में भी सायद जल्दी ही इसकी शुरुआत होगी.
स्टेप-6 आगे अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको आपने आवेदक के नाम को खोजना है और आवेदक के नाम के सामने लिखे राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना.
स्टेप-7 क्लिक करते ही आपका राशन कार्ड आपके सामने होगा, जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है या फिर आप इसका एक screenshot भी लेकर इसे आपने पास रख सकते है.
तो इस तरह आप झारखंड राशन कार्ड NFPS की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है.
Aahar Jharkhand Ration Card डाउनलोड Aahar.jharkhand.gov.in से कैसे करे?
यदि आप भी आहार झारखण्ड राशन कार्ड Aahar.jharkhand.gov.in की आधिकारी वेबसाइट से डाउनलोड करना चाहते है तो आर्टिकल में बताये गए स्टेप को फॉलो कीजिये. आप बड़ी ही आसानी से आपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
Jharkhand Ration Card Download से संबंधित सवाल जवाब
Q1. झारखंड राशन कार्ड डाउनलोड करने की वेबसाइट क्या है?
Ans: झारखंड राशन कार्ड आप दो वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है पहला aahar.jharkhand.gov.in और दूसरा Nation Food Security Portal ( Nfps.gov.in )
Q2. क्या झारखंड राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है?
Ans: हाँ, झारखंड राशन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा अब ऑनलाइन भी कर दी गई है.
Q3. झारखण्ड में मोबाइल से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे?
Ans: ऊपर बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो कर अप बड़ी ही आसानी से झारखंड राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
झारखण्ड राशन कार्ड से संबंधित अन्य आर्टिकल
Jharkhand Ration Card List | |
Jharkhand Ration Card Status | |
Add New Member Jharkhand Ration Card | |
Jharkhand Ration Card Online | |
झारखण्ड सरकार की योजनाएँ |
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand Ration Card Download Online आपको पसंद आया होगा और झारखंड राशन कार्ड डाउनलोड से संबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
जैसे: Jharkhand Ration Card Download in Mobile, Ration Card Download Jharkhand, Ration Card Jharkhand Download, Download Ration Card Jharkhand, Aahar.Jharkhand.gov.in Download App, राशन कार्ड डाउनलोड झारखंड, झारखंड का राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें? इत्यादि
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखंड राशन कार्ड डाउनलोड से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !