झारखंड राशन कार्ड 2024 | Jharkhand Ration Card Online Apply 2024 @ PDS Jharkhand

Jharkhand Ration Card: यदि आप झारखंड राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको यह आर्टिकल Jharkhand Ration Card Online Apply 2024 अंत तक जरुर पढना चाहिए.

jhrkhand ration card online apply

इस आर्टिकल में आपको जानेगे की झारखंड राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे, झारखंड राशन कार्ड बनवाने के जरुरी दस्तेवेज क्या झारखंड राशन कार्ड के लाभ क्या है, झारखंड राशन कार्ड कैसे बनवाएं, झारखंड में राशन कार्ड कैसे बनेगा? इत्यादि…..

New Ration Card Apply Jharkhand

आर्टिकल नया राशन कार्ड अप्लाई झारखंड
ऑफिसियल वेबसाइटAahar.jharkhand.gov.in
लाभार्थी राज्य के निवासी

Jharkhand Ration Card Online Aavedan हेतु पात्रता

  • आवेदक झारखण्ड राज्य का निवाशी होना चाहिए.
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • आवेदक का निवाश प्रमाण पत्र होना चाहिए.

Jharkhand Ration Card Aavedan हेतु जरुरी डॉक्यूमेंट

  • मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • बैक पासबुक
  • फैमली फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र

Jharkhand Ration Card Apply @ Aahar Jharkhand

स्टेप -1 सबसे पहले आपको निचे दिए गय बटन पर क्लिक कर Aahar Jharkhand की वेबसाइट पर जाना है .

अब ऑनलाइन सेवा के आप्शन पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करना है. जैसे निचे फोटो में है.

Jharkhand Ration Card  Apply

स्टेप -2 ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल के आयेगा अब आपको निचे जाना है और Procced के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसे निचे फोटो में है .

राशन कार्ड झारखंड आवेदन

स्टेप –3 आगे आपको नया राशन कार्ड के लिए आवेदन चुन के Submit के बटन पर क्लिक करना है. जैसे निचे फोटो में है .

click the sumbit butten

स्टेप –4 अब आपको Green Ration card के लिए आवेदन के आप्शन पर क्लिक करना है.क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल के आयगा.

स्टेप –5 अब आपको आपना आधार नंबर और आधार कार्ड में जो नाम है ओ भर कर चेक्बोक्स पर क्लिक कर Next पर क्लिक करना है. जैसे निचे फोटो में है.

fill the from Jharkhand ration card apply online

स्टेप –5 नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Register के आप्शन पर क्लिक करना है.

स्टेप –6 रजिस्टर पर क्लिक करते ही आपको एक फ्रॉम भरने के लिए आयगा जिसमें सही सही आपना नाम, पिता/पति का नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, जिला, गांव/वार्ड, इत्यादी जानकारी भर के Register पर क्लिक करना है. जैसे निचे फोटो में है.

fill the from jahrkhand राशन कार्ड online आवेदन

स्टेप –7 फ्रॉम भरने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल के आयगा उसमे आपको आपना Acknowledgement No डालना है Acknowledgement No आपको ऊपर उसी पेज में लिखा आयगा तथा जो आपने आधार नंबर डाला था उसका आगे का 4 अंक छोड़ के 8 अंक जो है उसे Password में डाल देना है और Login पर क्लिक करना है. जैसे निचे फोटो में है.

झारखंड राशन कार्ड  आवेदन ऑनलाइन

स्टेप –8 अब आगे की प्रकिया कुछ लाबी है जो 6 स्टेप्स में पूरी होगी.

  1. Personal Details
  2. Bank Details
  3. Additional Details
  4. Add Family Member
  5. Upload Documents
  6. Preview

इन 6 स्टेप्स को पूरा करते ही आपका राशन कार्ड के लिए अप्लाई हो जायगा ध्यन रहे इन सभी जानकारी को सही सही भरना है .

तो इस प्रकार आप बड़े ही आसानी से झारखंड राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

FAQ: Jharkhand Ration Card Online Apply करने से संबंधित सवाल जवाब

Q1. झारखंड राशन कार्ड कितने तरीके से बनता है?

Ans: झारखण्ड में राशन कार्ड दो तरीके से बनवा सकते है पहला ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन , अगर आप ऑनलाइन आवेदन कंरना चाहते है तो ऊपर दिए गय सभी स्टेप्स को फॉलो करे.

Q2. हरा राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे? झारखण्ड में

Ans: ऊपर बाताय गए सभी स्टेप्स को फॉलो कर आप बड़े ही आसानी से हरा राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.

Q3. APLऔर BPL फुल फर्म

Ans: APL-Above Poverty Line
BPL -Below Poverty Line

Q4. झारखंड में राशन कार्ड कैसे बनेगा?

Ans: झारखण्ड में राशन कार्ड ऑनलाइन बनेगा इसके लिए आपको Ahar.jharkhand.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन करना होगा.

झारखण्ड राशन कार्ड से संबंधित अन्य आर्टिकल

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFJharkhand Ration Card Status Check
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFJharkhand Ration Card List
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड राशन कार्ड डाउनलोड
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFइन्हें भी पढ़िए

निचे कमेन्ट करे

आसा करते है की आपको ये आर्टिकल नया राशन कार्ड अप्लाई झारखण्ड पसंद आया होगा और आपके सारे सवालो का जवाब मिल गया होगा.

जैसे: नया राशन कार्ड अप्लाई झारखण्ड,राशन कार्ड झारखण्ड,Jharkhand Ration Card Online Apply, New Ration Card Apply Jharkhand,झारखंड में राशन कार्ड के लिए आवेदन, aahar.jharkhand.gov.in से राशन कार्ड अप्लाई कैसे करे, Ration Card Jharkhand, झारखण्ड में राशन कार्ड कैसे बनेगा, इत्यादि

अगर आपका अभी भी कोई सवाल है Jharkhand Ration Card Apply से संभंधित तो हमें कमेन्ट में जरुर पूछे हम जल्दी ही जवाब देगे.

अगर ये आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के कम आय तो इसे उनके साथ शेअर करे. धन्यवाद

1 thought on “झारखंड राशन कार्ड 2024 | Jharkhand Ration Card Online Apply 2024 @ PDS Jharkhand”

Leave a Comment