झारखण्ड खाध, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोगता मामले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर अब राशन कार्ड सबंधित सभी प्रकार की शिकायतों का निवारण किया जायेगा.
ऐसे में यदि आपकी भी कोई समस्या है झारखण्ड राशन कार्ड से सबंधित तो आप भी उसकी शिकायत दर्ज कर सकते है. और आपनी समस्या का समाधान पा सकते है. तो,
यदि आप भी Jharkhand Ration Card Online Complaint करना चाहते है तो इस आर्टिकल झारखण्ड राशन कार्ड शिकायत दर्ज कैसे करें? को अंत तक जरुर पढ़िए.
Ration Card Jharkhand Online Complaint Kare
आर्टिकल | झारखंड राशन कार्ड शिकायत कैसे करें? |
लाभार्थी | राशन कार्डधारक |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://aahar.jharkhand.gov.in |
मोड | ऑनलाइन |
हेल्पलाइन नंबर | 18003456598 |
झारखंड राशन कार्ड सम्बंधित शिकायत करें – Quick Process
स्टेप 1. Aahar.jharkhand.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए.
स्टेप 2. होम में मेनू में बने ऑनलाइन सेवा पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 3. शिकायत दर्ज करें>ऑनलाइन शिकायत करें पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 4. शिकायत हेतु अनुरोध पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 5. अब शिकायत फॉर्म को भरिये.
यदि ऊपर बताये गए क्विक प्रोसेस के मदद से झारखण्ड राशन कार्ड में शिकायत दर्ज करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस पढ़िए. आपका कम हो जायेगा.
झारखण्ड राशन कार्ड में कैसा शिकायत दर्ज कर सकते है?
झारखण्ड राशन कार्ड में आप निन्मलिखित प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कर सकते है. इनके आलवा आप किसी भी प्रकार का शिकायत दर्ज कर सकते है.
- धर्म संप्रदाय से जुड़े मामले.
- योजना और निति से जुड़े मामले.
- सुझाव के रूप में कोई भी मामला.
- सुचना के अधिकार से सम्बंधित मामले.
- माननीय न्यायालयों में विचारधानी मामले.
- आर्थिक सहायता या नौकारी की मांग से जुड़े मामले.
- केंद्र सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से जुड़ें मामले.
नोट: ऊपर बताये गए मामलों की शिकायत आप दर्ज नहीं कर सकते है.
झारखण्ड राशन कार्ड ऑनलाइन शिकायत कैसे करें? Step By Step
स्टेप 1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर आहार झारखण्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप 2. आगे अब आपको मेनू में बने ऑनलाइन सेवा के आप्शन पर क्लिक कर शिकायत दर्ज करें के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा की निचे फोटो में है.
स्टेप 3. शिकायत करें के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया टैब ओपेन होगा यंहा पर आपको दो आप्शन देखने को मिलेगा.
- राशन कार्ड से संबन्धित शिकायत
- मशीन से संबन्धित शिकायत
नोट: यदि आप मोबाइल से शिकायत दर्ज कर रहे है तो आपको ये आप्शन सलेक्ट करने की जरूरत नहीं होती .
यदि आप राशन कार्ड से सम्बन्धित शिकायत करना चाहते है तो आपको राशन कार्ड से संबन्धित शिकायत का आप्शन सलेक्ट कर ऑनलाइन शिकायत करें के बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4. आगे अब आपको तीन लाइन पर क्लिक कर New Complaint के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 5. न्यू कंप्लेंट के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पॉपओप खुल के आएगा जिसे आपको अच्छे से पढ़ लेना है. और,
I acknowledge that I have read and agree to the above Terms and Conditions. /
मैं स्वीकार करता हूं कि मैंने उपरोक्त नियम और शर्तों को पढ़ लिया है और मैं उनसे सहमत हूं |
के आप्शन पर टिक कर Continue के बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 6. अब आपको आपना मोबाइल नंबर डालना है और मोबाइल नंबर सत्यापित करें के बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 7. आगे अब आपके डाले गए मोबाइल नंबर पर एक OTP गया होगा आपको OTP डालना है और Verify OTP के बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 8. आगे अब आपको फॉर्म में मागी गई सभी जानकारी सही सही भरना है तथा आपना शिकायत भी लिखना है. और अंत में सबमिट करें के बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 9. अब अंत में आपको शिकायत पंजीकृत करना है शिकायत पंजीकृत करते ही आपका शिकायत दर्ज हो जायेगा.
तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से झारखण्ड राशन कार्ड ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते है.
झारखण्ड राशन कार्ड से संबंधित सवाल जवाब
Q1. झारखण्ड में मुझे राशन समय से नहीं मिलता क्या करूँ?
Ans: यदि आपको झारखण्ड में राशन समय से नहीं मिलता है तो आप इसके लिए आहर झारखण्ड के पोर्टल पर जाके ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते है.
Q2. झारखण्ड में ऑनलाइन डीलर की शिकायत कैसे करें?
Ans: ऊपर आर्टिकल में बताये गए स्टेप को फॉलो कीजिये आप बड़ी ही आसानी से डीलर की शिकायत ऑनलाइन कर पायेगे.
झारखण्ड राशन कार्ड संबंधित अन्य आर्टिकल
Jharkhand Ration Card Online | |
Jharkhand Ration Card Status | |
Jharkhand Ration Card List | |
Jharkhand Ration Card Download | |
Add New Member Jharkhand Ration Card |
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand Ration Card Download Online Complaint 2024 आपको पसंद आया होगा और झारखंड राशन कार्ड शिकायत करने से संबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखंड राशन कार्ड ऑनलाइन शिकायत करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !
Mere yaha rasan Kam deta he kya karu
App Shikayt Darj kar Sakte Hai