{ न्यू प्रोसेस } झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना स्टेटस चेक कैसे करे | Jharkhand RD Service Status Check

यदि आपने भी झारखण्ड कृषि कर्ज माफी योजना के अंतर्गत आवेदन किया है और अब आप झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना स्टेटस चेक करना चाहते है तो,

इस आर्टिकल झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना स्टेटस चेक कैसे करे | Jharkhand RD Service Status Check को अंत तक जरुर पढ़िए.

झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना स्टेटस चेक कैसे करे  Jharkhand RD Service Status Check

इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाई स्टेप सभी जानकारी हिंदी में दी गई है जिसे फॉलो कर के आप बड़ी ही आसानी से आपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है.

Jharkhand RD Service

आर्टिकलकृषि ऋण माफी योजना स्टेटस चेक
लाभार्थीराज्य के सभी किसान
मोडऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here
हेल्पलाइन नंबरClick Here

कृषि ऋण माफी योजना Application Status चेक करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास इन तिन चीजों का होना बहुत जरुरी है, यदि आपके पास ये तीन चीजे नहीं है तो आप आपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक नहीं कर सकते है.

  1. मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा
  2. आधार संख्या
  3. KCC अकाउंट संख्या

Jharkhand Krishi Rin Mafi Status Check

Step1. पहले Jkrmy.jharkhand.gov.in की साईट पर जाइए.

Step2. अब Application Status पर क्लिक कीजिये.

Step3. आपना Aadhar Number or KCC Account Number डालिए.

Step4. अंत में Search के बटन पर क्लिक कीजिये.

सर्च के बटन पर क्लिक करते ही आपका एप्लीकेशन स्टेटस आपके सामने होगा.

यदि आपको ऊपर बताये गए क्विक प्रोसेस की सहायता से झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने में परेशानी हो रही है तो निचे स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस पढ़िए. आपका काम हो जायेगा.

झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना आवेदन स्तिथि कैसे देखें?

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

Step2. आगे अब आपको होम पेज में बने Application Status के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा की निचे फोटो में है.

jharkhand krishi rin mafi yojana Application Status

Step3. फिर अब आपको आपना आधार संख्या और KCC अकाउंट संख्या डालना है. जैसा की निचे फोटो में है.

झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना आवेदन स्तिथि कैसे देखें

Step4. अंत में आपको Search के बटन पर क्लिक करना है. जैसा की ऊपर फोटो में है.

Step5. सर्च के बटन पर क्लिक करते ही आपके एप्लीकेशन की सभी जानकारी आपके सामने होगी. जिसमे आप देख सकते है की आपका एप्लीकेशन एक्सेप्ट हुआ है या नहीं.

तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से झारखंड किसान लोन माफी योजना का स्टेटस आपने मोबाइल फ़ोन से चेक कर सकते है.

कृषि ऋण माफ़ी योजना से संबंधित सवाल जवाब

Q1. क्या आधार कार्ड से कृषि ऋण माफ़ी योजन स्टेटस चेक कर सकते है?

Ans: जी हाँ ! आप आपने आधार नंबर की सहायता से भी झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना का स्टेटस चेक कर सकते है, लेकिन उसके साथ ही आपके पास KCC अकाउंट संख्या भी होना चाहिए.

Q2. कृषि ऋण माफ़ी योजना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कैसे करूँ?

Ans: झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और Application Status के आप्शन पर क्लिक करना है.

Q3. KCC अकाउंट संख्या क्या है?

Ans: KCC Account Number आपका लोने नंबर है जो आपको आवेदन करते समय मिला होगा.

झारखण्ड राज्य संबंधित अन्य आर्टिकल

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखण्ड बेरोजगारी भत्ता योजना
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड वृद्धा पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड सरकार की योजनाएँ
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFइन्हें भी पढ़िए…..

निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल कृषि ऋण माफ़ी योजना आपको पसंद आया होगा और झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना स्टेटस चेक करने से संबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

जैसे –  Jharkhand Krishi Rin Mafi Status Check Process, झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी आवेदन स्तिथि कैसे देखें, Jkrmy Jharkhand gov in, झारखंड किसान लोन माफी योजना, Jharkhand krishi Rin Mafi Yojana Application Status इत्यादि ……

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे.

Leave a Comment