यदि आप भी Jharkhand Sona Sobarn Dhoti Saree Yojana के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए

इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेगे की झारखंड सोना सोबरन धोती साड़ी योजना क्या है? , इसके लिए आवेदन कैसे करे? , इसके लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है?
Sona Sobarn Dhoti Saree Yojana Online Apply 2022
आर्टिकल | सोना सोबरन धोती साड़ी योजना |
लाभार्थी | राज्य की गरीब लोग |
योजना की शुरुआत | झारखंड, दुमका से |

झारखंड सोना सोबरन धोती साड़ी योजना क्या है? ( पुनः शुभारंभ )
सोना सोबरन योजना झारखंड की महत्वकांक्षी योजना है जिसकी शुरुआत सर्व प्रथम 2014 में हुई थी लेकिन इस योजना को पूर्ववर्ती सरकार ने बंद कर दिया
लेकिन पुनः इस योजना को झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने 22 सितम्बर 2021 को उपराजधानी दुमका से शुरूआत किये है, इस योजना के अंतर्गत झारखंड के गरीब जनता को दस – दस रुपये में धोती और साड़ी दिया जायेगा.
सोना सोबरन योजना का नाम सोना सोबरन क्यों है?
सोना सोबरन झारखंड की एक महत्वाकांक्षी योजना ये जिसके अंतर्गत गरीब लोगो के दस – दस रुपये में साड़ी और धोती दी जाति है ये आप जानते है, लेकिन क्या आप ये जानते है की इस योजना का सोना सोबरन क्यों है.
झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जब पहली बार मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने इस योजना की शुरुआत आपने दादा सोबरन सोरेन के नाम पर की और यही करण है की झारखंड धोती साड़ी योजना का नाम झारखंड सोना सोबरन धोती साड़ी योजना है.
झारखंड सोना सोबरन धोती साड़ी योजना लाभ कौन ले सकता है?
- इस योजना का लाभ 57.17 लाख बीपिल धारक को मेलेगा.
- योजना का लाभ लेने वाला झारखंड का निवासी होना चाहिए.
- लाभार्थी का नाम राशन कार्ड में होना चाहिए.
- लाभार्थी का पहचान पत्र ( आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र इत्यादि ) होना चाहिए.

Jharkhand Sona Sobarn Dhoti Saree Yojana Apply कैसे करे?
झारखंड सोना सोबरन योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने की आवश्कता नहीं है इस योजना का लाभ आप आपने नजदीकी PDS दुकान से ले सकते है.
बस शर्त यह है की आपका नाम राशन कार्ड में होना चाहिए और आप गरीबी रेखा से निचे आते हो यदि आप गरीबी रेखा से निचे आते है अर्थात आपका नाम BPL राशन कार्ड में है तो आपको धोती और साड़ी दस – दस रुपये में आपके नजदीकी PDS दुकान पर दिया जायेगा.
इस योजना का लाभ आवेदक साल में दो बार ही ले सकते है. अर्थात आपको साल में दो बार आपने नजदीकी PDS दुकान से धोती और साड़ी 10- 10 रुपये में दी जाएगी.
Sona Sobran Dhoti Saree Yojana In Hindi से संबंधित सवाल – जवाब
Q1. सोना सोबरन धोती साड़ी योजना की शुरुआत कौन किया है?
Ans: सोना सोबरन योजना की शुरुआत हमारे मनानिये मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन किये है.
Q2. Sona Sobran Dhoti Saree Yojana का लाभ किसे मिलेगा.
Ans: झारखंड सोना सोबरन योजना का लाभ 57.17 लाख BPL कार्ड धारको को मिलेगा.
Q3. झारखंड सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का लाभ कैसे ले?
Ans: सोना सोबरन योजना का लाभ आप आपने नजदीकी राशन की दुकान से ले सकते है.
Q4. सोना सोबरन योजन में धोती और साड़ी कितने में मिलेगा?
Ans: झारखंड सोना सोबरन धोती साड़ी योजना में धोती और साड़ी दस – दस रूपये का मिलेगा.
Q5. झारखंड सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का लाभ कितना बार ले सकते है?
Ans: सोना सोबरन धोती और साड़ी योजना का लाभ आप साल में दो बार ले सकते है.
झारखंड राज्य संबंधित अन्य आर्टिकल
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand Sona Sobarn Dhoti Saree Yojana आपको पसंद आया होगा और झारखंड सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का लाभ कैसे ले? से सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
जैसे Sona Sobran Dhoti Saree Yojana In Hindi, Jharkhand CM launches Sona-Sobran Dhoti Saree Yojana, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना आवेदन फॉर्म, Jharkhand Sona Sobran Dhoti Saree Scheme इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है Jharkhand Sona Sobran Dhoti Saree Scheme Apply करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !