झारखण्ड यूनिवर्सल पेंशन योजना अप्लाई कैसे करें? | Jharkhand Universal Pension Yojana 2024

यदि आप भी झारखण्ड राज्य के निवासी है तो आपके लिए खुसखबरी है झारखण्ड राज्य में Jharkhand Universal Pension Yojana की शुरुआत हुई है.

इसका लाभ राज्य के सभी नागरिक को मिलेगा. तो यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो,

झारखण्ड यूनिवर्सल पेंशन योजना अप्लाई कैसे करें Jharkhand Universal Pension Yojana

इस आर्टिकल झारखण्ड यूनिवर्सल पेंशन योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? को अंत तक जरुर पढ़िए इस आर्टिकल में हम स्तेप बाई स्टेप जानेगे की झारखण्ड यूनिवर्सल योजना क्या है? , इसकी सुरुआत कब हुई , शुरुआत कौन किये है तथा झारखण्ड यूनिवर्सल योजना का लाभ किसे मिलेगा? इत्यादि

Jharkhand Universal Pension Scheme

आर्टिकलझारखण्ड यूनिवर्सल पेंशन योजाना आवेदन करें?
लाभार्थीराज्य के नागरिक
योजना का नाम झारखण्ड यूनिवर्सल पेंशन योजाना
योजना कब शुरू हुई2023

झारखण्ड यूनिवर्सल पेंशन योजना क्या है?

झारखण्ड राज्य में बिरसा जयंती दिवस के शुभ अवसर पर झारखण्ड राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने झारखंड यूनिवर्सल पेंशन योजना की शुरुआत की है इस योजना में 100 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है.

इस योजना में झारखण्ड राज्य के सभी प्रकार की सामाजिक योजना का सरल कर के उन सभी योजना के जगह झारखण्ड यूनिवर्सल योजना नाम से एक नयी योजना की शुरुआत की है.

इस योजना में एपीएल और बीपीएल कार्ड की मान्यता को समाप्त कर दिया है. अर्थात अब पेंशन लेने के लिए BPL या APL कार्ड की जरूरत नहीं है.

अब राज्य के ओ नागरिक भी पेंशन का लाभ ले सकते है जिनके पास APL और BPL राशन कार्ड नहीं है. इस योजना से झारखंड के सभी नागरिक को पेंशन का लाभ मिल पायेगा.

झारखण्ड यूनिवर्सल योजना का लाभ किसे मिलेगा?

इस योजना का लाभ झारखण्ड के स्थाई निवासी को मिलेगा.

झारखण्ड राज्य के सभी 60 वर्ष के वृद्ध महिला तथा पुरुष को मिलेगा.

इस योजना का लाभ झारखण्ड राज्य के सभी विधवा महिला जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है उनको मिलेगा.

राज्य के सभी विकलांग को भी इस योजना का लाभ मिलेगा.

इस योजना में झारखण्ड विधवा पेंशन के अंतर्गत 600 रुपये न देकर 1000 रुपये दिया जायेगा.

झारखण्ड विकलांग पेंशन भी 1000 रुपये तथा झारखण्ड वृद्धा पेंशन भी 1000 रुपये दिया जायेगा. जो हर महीने के 5 तारीख को आवेदक के अकाउंट में भेज दिया जायेगा.

झारखण्ड यूनिवर्सल पेंशन योजना आवेदन कैसे करें?

यदि आप झारखण्ड यूनिवर्सल योजना के लिए आवेदन करना चाहते है और आप शहरी क्षेत्र में रहते है तो आपको आवेदन अंचल पधाकारी ( CO ) द्वारा करना होगा.

और यदि आप शहरी क्षेत्र में नहीं रहते है तो आपको आवेदन BDO ( प्रखंड विकाश पधकारी ) द्वारा करना होगा.

झारखण्ड यूनिवर्सल योजना से सबंधित सवाल जवाब

Q1. झारखण्ड यूनिवर्सल पेंशन योजना में पेंशन कब मिलेगा?

Ans: यूनिवर्सल पेंशन योजना में हर महीने के 5 तारीख को आवेदक को पेंशन मिल जायेगा.

Q2. झारखण्ड यूनिवर्सल पेंशन योजना में किसको पेंशन मिलेगा?

Ans: राज्य के विकलांग, विधवा तथा वृद्धा निवासी को पेंशन मिलेगा.

झारखंड पेंशन संबंधित अन्य आर्टिकल

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड वृद्धा पेंशन आवेदन कैसे करे?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखण्ड विधवा पेंशन आवेदन कैसे करें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड विकलांग पेंशन आवेदन कैसे करें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड सरकार की योजनायें

निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand Universal Pension Yojana Apply आपको पसंद आया होगा और झारखंड यूनिवर्सल पेंशन योजना आवेदन कैसे करे? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

जैसे: Jharkhand Universal Pension Form, Jharkhand Universal Pension Yojana Apply, Jharkhnad Universal Pension Apply Online, Jharkhand Universal Pension Yojana Online Apply, झारखंड में यूनिवर्सल पेंशन कितना है, झारखण्ड यूनिवर्सल पेंशन योजना क्या है? इत्यादि.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखंड यूनिवर्सल पेंशन योजना ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !

Leave a Comment