[सूची देखें] Jharkhand Vidhwa Pension List 2024 | विधवा पेंशन लिस्ट झारखण्ड 2023-24

यदि आपने झरखंड विधवा पेंशन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किये है तो आप ये जरुर जाना चाहते होगे की Jharkhand Vidhwa Pension List कैसे देखें?

और जाना चाहते होगे की आपका आवेदन शिविकर हुआ है या नहीं और आपका नाम झारखण्ड विधवा पेंशन लिस्ट में है या नहीं?

झारखण्ड विधवा पेंशन लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे

यदि आपका नाम इस लिस्ट में होगा तो आपको झारखण्ड विधवा पेंशन का लाभ मिलने लगेगा और जल्दी ही आपके खाते में पैसा आने लगेगा. तो चलिए जानते है की झारखण्ड विधवा पेंशन लिस्ट में आपना नाम कैसे देखे?

New Vidhwa Pension List Jharkhand

आर्टिकल झरखंड विधवा पेंशन लिस्ट देखें
लाभार्थीराज्य की महिला
लाभरु० 1000 पेंशन प्रतिमाह
वेबसाइटhttps://nsap.nic.in

Jharkhand Widow Pension Scheme List Check Quick Process

  • Step1. पहले NSAP की वेबसाइट पर जाइये. NSAP
  • Step2. आपना राज्य, स्कीम और कैप्त्चा भरिये.
  • Step3. अब Submit बटन पर क्लिक कीजिये.
  • Step4. District> Sub-district सलेक्ट कीजिये.
  • Step5. आपना ग्राम पंचायत/ वार्ड सलेक्ट कीजिये.

सलेक्ट करते ही आपके ग्राम पंचायत के सभी लोग जिन्होंने झारखण्ड विधवा पेंशन के लिए आवेदन किया है और उनका आवेदन शिविकर हो गया है. उनके नाम की सूचि आ जाएगी जिसमे आप आपना नाम भी देख सकते है.

यदि ऊपर बताये गए क्विक प्रोसेस की मदद से झारखण्ड विडो पेंशन लिस्ट देखने में परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को पढ़िए. आपका काम हो जायेगा.

झारखण्ड विधवा पेंशन लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे? Step By Step

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर National Social Assistance Programme की वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको आपना राज्य झारखंड सलेक्ट कर All Scheme में IGNWPS सलेक्ट कर लेना है.

स्कीम सलेक्ट करने के बाद आपको कैप्त्चा भरना है और Submit के बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

झारखंड विधवा पेंशन कैसे चेक करें

स्टेप 3 आगे अब आप जिस भी जिला में रहते है. आपना District ( जिला ) सलेक्ट करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Jharsewa Vidhwa Pension Online List

स्टेप 4 आपना जिला सलेक्ट करने के बाद आगे अब आपको आपना Sub District ( उप जिला ) सलेक्ट करना है. जैसे निचे फोटो में है.

Jharkhand Widow Pension List

स्टेप 5 आगे अब आपको आपना वार्ड या ग्राम पंचायत सलेक्ट करना है.

Pension List Jharkhand

सलेक्ट करते ही आपके ग्राम पंचायत के सभी लोगो की सूचि आ जाएगी जिसमे आप आपना नाम भी देख सकते है.

तो इस तरह आप बड़ी ही आसानी से झारखंड विधवा पेंशन लिस्ट देख सकते है. और उसे डाउनलोड भी कर सकते है.

विधवा पेंशन कैसे चेक करें Jharkhand?

झारखण्ड विधवा पेंशन चेक करने के लिए निचे बताये गए स्टेप को फॉलो कीजिये.

स्टेप 1. सबसे पहले National Social Assistance Programme की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए.

स्टेप 2. आगे अब आपना राज्य सलेक्ट कर Scheme में IGNWPS सलेक्ट कर, कैप्त्चा भर Submit बटन पर क्लिक कीजिये.

स्टेप 3. अब आपने जिला का नाम सलेक्ट करिए.

स्टेप 4. आगे अब आपना sub district स्लेक्ट कीजिये.

स्टेप 5. अब आपको आपना वार्ड या ग्राम पंचायत सलेक्ट करना है.

स्टेप 6. ग्राम पंचायत सलेक्ट करते ही आपके ग्राम पंचायत के सभी लोगो का नाम आ जायेगा. आपको आपने नाम से सामने बने Sanction Order No के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Jharkhand Widow Pension Scheme List Check

स्टेप 7. Section Order No पर क्लिक करते ही आपका बेसिक Details खुल के आ जायेगा जिसमे आप यह भी देख सकते है की आपका लास्ट पेंशन किस महीने में भेजा गया है तथा इस महीने का पेंशन आया है या नहीं.

विधवा पेंशन कैसे चेक करें Jharkhand

Jharkhand Vidhwa Pension List देखने से संबंधित सवाल – जवाब

Q1. झारखंड विधवा पेंशन कैसे चेक करें?

Ans: झारखंड विधवा पेंशन देखें के लिए आपको पहले Nsap.nic.in ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. वहाँ से आप बड़ी आसानी से पेंशन चेक कर सकते है.

Q2. झारखंड विधवा पेंशन लिस्ट कैसे देखें?

Ans: झारखंड विधवा पेंशन योजना लिस्ट देखना बहुत आसान है आपको Nsap.nic.in पर जाना है. आपना राज्य सलेक्ट करना है . और स्कीम सलेक्ट कर Submit बटन पर क्लिक करना है.

Q3. झारखंड विधवा पेंशन लिस्ट में मेरा नाम नहीं है तो क्या करू?

Ans: झारखंड विधवा पेंशन लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो आपको झारखंड विधवा पेंशन योजना के लिए आवेदन करना पड़ेगा. आवेदन करने के कुछ दिन बाद आपका नाम झारखंड विधवा पेंशन लिस्ट में आ जायेगा.

New Pension List 2022-23 Jharkhand

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड वृद्धा पेंशन आवेदन कैसे करे?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIF झारखंड सरकार की योजनाएँ
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखण्ड नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखें?

निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand Vidhwa Pension List 2024 आपको पसंद आया होगा और झारखंड विधवा पेंशन लिस्ट कैसे चेक करे? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

जैसे: Jharsewa Vidhwa Pension Online List, NSAP Pension List, Jharkhand Widow Pension List, Pension List Jharkhand, Vidhwa Pension List Jharkhand 2024, ग्राम पंचायत पेंशन लिस्ट झारखण्ड, Vridha Pension Jharkhand, विधवा पेंशन लिस्ट झारखण्ड, Vidhwa Pension List Jharkhand, Vidhwa Pension Jharkhand List इत्यादि.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखंड विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन लिस्ट चेक करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !

Leave a Comment