Jharkhand Viklang Pension List : यदि आप भी झारखण्ड विकलांग पेंशन योजना के लिए आवेदन कर दिए है तो आप विकलांग पेंशन सूची में अपना नाम कैसे देखें? ये जरुर जाना चाहते होगे.

यदि आप भी Jharkhand Viklang Pension List में आपना नाम देखना चाहते है तो इस आर्टिकल विकलांग पेंशन लिस्ट झारखण्ड २०२३ को अंत तक जरुर पढ़िए.
इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेगे की झारखण्ड विकलांग लिस्ट कैसे देखें?
Viklang Pension List Jharkhand
आर्टिकल | झारखंड विकलांग पेंशन लिस्ट |
लाभार्थी | राज्य के सभी विकलांग |
लाभ | 1000 रूपये प्रतिमहिना |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://nsap.nic.in |
Jharkhand Viklang Pension List Online Kaise check Kare? Quick Process
- Step1. पहले Nsap.nic.in ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए.
- Step2. आपना राज्य और स्कीम में IGNDPS स्लेक्ट कीजिये.
- Step3. अब Submit बटन पर क्लिक कीजिये.
- Step4. District> Sub-district सलेक्ट कीजिये.
- Step5. अब ग्राम पंचायत/ वार्ड सलेक्ट कीजिये.
स्लेक्ट करते ही आपके ग्राम पंचायत के सभी लोगो का लिस्ट आपके सामने होगा जिन्होंने झारखण्ड विकलांग पेंशन के लिए आवेदन किया है. उसी सूचि में आप आपना भी नाम देख सकते है.
यदि ऊपर बताये गए क्विक प्रोसेस के मदद से झारखण्ड पेंशन लिस्ट देखने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस पढ़िए. आपका काम हो जायेगा.
झारखण्ड विकलांग पेंशन लिस्ट में आपना नाम कैसे देखें? Step by Step
स्टेप 1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के Nsap.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप 2. आगे अब आपको आपना राज्य झारखंड सलेक्ट करना है और All Scheme में IGNDPS सलेक्ट करना है. Captcha भर के Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 3. अब आपको आपना जिला सलेक्ट करना है. अर्थात आपने जिला के नाम क्लिक करना है. जैसे निचे फोटो में है.

स्टेप 4. आपना जिला सलेक्ट करने के बाद अब आपको आपना Sub District सलेक्ट करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 5. आगे अब आपको अंत में आपना वार्ड/ ग्राम पंचायत सलेक्ट करना है. जैसा निचे फोटो में है.

सलेक्ट करते ही आपके ग्राम पंचायत के सभी लोगो की सूचि आ जाएगी जिनका नाम विकलांग पेंशन लिस्ट में होगा. उसी लिस्ट में ही आप आपना नाम भी देख सकते है.
तो इस तरह आप बड़ी ही आसानी से झारखंड विकलांग पेंशन योजना लिस्ट में आपना नाम देख सकते है.
झारखंड विकलांग पेंशन योजना लिस्ट से सबंधित सवाल जवाब
Q1. विकलांग पेंशन हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Q2. विकलांग पेंशन लिस्ट झारखण्ड कैसे देखें ?
Q3. विकलांग पेंशन लिस्ट में मेरा नाम नहीं है तो क्या करू?
झारखंड पेंशन लिस्ट से सम्बन्धित अन्य आर्टिकल
![]() | झारखंड वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट |
![]() | झारखंड सरकार की योजनाएँ |
![]() | विधवा पेंशन लिस्ट झारखण्ड |
![]() | Jharkhand Viklang Pension Apply |
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand Viklang Pension List 2023 आपको पसंद आया होगा और झारखंड विकलांग पेंशन लिस्ट कैसे चेक करे? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
जैसे: Jharsewa Viklang Pension Online List, NSAP Pension List, Jharkhand Viklang Pension List, Pension List Jharkhand, इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखंड विकलांग पेंशन योजना ऑनलाइन लिस्ट चेक करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !
List me name ha too bhi nhi aaya pension
Subham jee shayd aap kyc nahi kiye hoge.
HANDICAPT PENSON NAHI MEL RAHA HAI 10/2022
Have you apply for the Jharkhand Viklang Pension, If yes then check the status. Or need then apply again Jharkhand Viklang Pension Yojana.