Jharkhand Viklang Pension Apply 2023-24 | झारखण्ड विकलांग पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

झारखंड सरकार ने राज्य के विकलांग लोगो की सहायता के लिए Jharkhand Viklang Pension Yojana की राशी 600 रुपये प्रतिमाहिना से बढ़ा कर के 1000 रुपये प्रतिमहिना कर दी है.

झारखंड विकलांग पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य के 40 प्रतिशत या इससे अधिक विक्लांगता एवं दिव्यांगता वाले लोगो को राज्य सरकार 600 रुपये प्रतिमहिना देती थी, जिसकी राशी अब बढ़ा दी गई है.

Jharkhand Viklang Pension Apply झारखण्ड विकलांग पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

यदि आप भी झारखण्ड विकलांग पेंशन योजना के लिए आवेदन करना चाहते है और इसका लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल झारखण्ड विकलांग पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? को अंत तक जरुर पढ़िये.

Viklang Pension Apply Online Jharkhand

आर्टिकलझारखंड विकलांग पेंशन ऑनलाइन अप्लाई
लाभार्थीराज्य के सभी विकलांग नागरिक
लाभ1000 रुपया प्रतिमाह
आवेदन मोडऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटJharsewa.Jharkhand.gov.in

झारखंड विकलांग पेंशन योजना आवेदन हेतु योग्यता

  1. आवेदक झारखंड राज्य का निवासी होना चाहिए.
  2. आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
  3. आवेदक की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
  4. आवेदक का विकलांग का प्रतिशत कम से कम 40% होना चाहिए.
  5. आवेदक पहले से किसी प्रकार का पेंशन नही ले रहा हो.

झारखंड विकलांग पेंशन योजना आवेदन हेतु जरुरी डॉक्यूमेंट

  1. मोबाइल नंबर
  2. इमेल आईडी
  3. फोटो
  4. आधार कार्ड
  5. बैंक पासबुक
  6. आय प्रमाण पत्र
  7. दिव्यन्गता प्रमाण पत्र

झारखंड विकलांग पेंशन योजना अप्लाई कैसे करें?

स्टेप1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के झार्सेवा झारखंड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप2. आगे अब आपको आपना यूजर नेमे और पासवर्ड डाल के लॉगइन करना है यदि आपके पास यूजरनाम और पासवर्ड नहीं है तो आपको JharSewa Registration करना होगा.

स्टेप3. आगे अब आपको मेनू में Apply for Services के आप्शन पर क्लिक कर View All Available Services के आप्शन पर क्लिक करना है.

स्टेप4. अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा आपको सर्च बॉक्स में Pension लिख के सर्च करना है और Jharkhand Social Security Pension पर क्लिक करना है.

स्टेप5. अब आपके सामने Application form for Pension Scheme खुल कर आ जायेगा.

यहाँ पर सबसे ऊपर आपको Applying for >Disability Pension सेलेक्ट करना है. जैसा निचे फोटो में है.

झारखण्ड विकलांग पेंशन योजना

स्टेप6. आगे अब आपको आपना Personals Details भर कर फोटो अपलोड करना है. जैसा निचे फोटो में है.

झारखण्ड विकलांग पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

स्टेप7. अब आपको BPL कार्ड डिटेल्स Relation Details भरना है, यदि आपके पास BPL कार्ड नहीं है तो आप इसे खाली भी छोड़ सकते है.

स्टेप8. आगे अब आपको DISABILITY DETAILS डालना है की आपके विकलांगता का प्रकार कौन सा है विकलांगता का स्तर कितना है और विकलांगता का प्रतिशत कितना है. जैसा निचे फोटो में है.

झारखंड विकलांग पेंशन योजना अप्लाई कैसे करें

स्टेप9. अब आपको PRESENT ADDRESS और PERMANENT ADDRESS भरना है जैसा निचे फोटो में है.

Jharkhand Viklang Pension Apply

स्टेप10. आगे आपको अपना बैंक डिटेल्स भर कर कैप्चा कोड भरना है और Submit बटन पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

झारखंड विकलांग पेंशन आवेदन कैसे करे

स्टेप11. सबमिट करते ही आपसे Document Upload करने के लिए कहा जायेगा. आपको ऊपर लिस्ट में बताये गए सभी डॉक्यूमेंट सही-सही अपलोड करना है. जैसा निचे फोटो में है.

झारखंड विकलांग पेंशन योजना आवेदन हेतु जरुरी डॉक्यूमेंट

स्टेप12. अंत में आपको सभी जानकरी सही है या नहीं ये चेक करना है यदि सभी जानकरी सही हो तो आपको फाइनल Submit बटन पर क्लिक करना है.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से झारखंड विकलांग पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

आवेदन करने के कुछ ही दिन बाद आपके आवेदन का वेरिफिकेशन होगा. यदि सबकुछ सही रहा तो अगले महीने से 1 हजार रुपये पेंशन की राशी प्रति महिना आपके खाते में आने लगेगी.

विकलांग पेंशन लिस्ट झारखण्ड

यदि आपने झारखंड विकलांग पेंशन योजना के लिए आवेदन कर दिया है और आप अब लिस्ट देखना चाहते है की आपका नाम विकलांग पेंशन लिस्ट झारखण्ड २०२१ में है या नहीं तो आपको थोडा इंतजार करना होगा. जल्दी ही हम विकलांग पेंशन लिस्ट झारखण्ड २०२० देखने के लिए एक नया आर्टिकल लिखेगे. जिस की सहायता से आप झारखंड विकलांग पेंशन योजन लिस्ट में आपना नाम आसानी से देख पायेगे.

झारखंड विकलांग पेंशन फॉर्म डाउनलोड

यदि आप भी Jharkhand Viklang Pension Form डाउनलोड करना चाहते है तो निचे दिए गए बटन पर क्लिक कीजिये क्लिक करते ही Jharkhand Viklang Pension Form pdf रूप में आपके आपके लैपटॉप या मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा.

झारखंड विकलांग पेंशन योजना से संबंधित सवाल जवाब

Q1. झारखंड में विकलांग पेंशन कितना है?

Ans: झारखंड में प्रतिमाहिना 1000 रुपये की राशी झारखंड में विकलांग पेंशन योजना के अंतर्गत मिलता है. अर्थात झारखंड में झारखंड में विकलांग पेंशन 1000 रुपया है.

Q2. झारखंड विकलांग पेंशन फॉर्म डाउनलोड कैसे करे?

Ans: वैसे तो आपको फॉर्म डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है क्युकी आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. लेकिन यदि आप फॉर्म डाउनलोड करना चाहते है तो आर्टिकल में दिए गए बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है.

झारखंड में मिलने वाली अन्य पेंशन योजनाएँ

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड वृद्धा पेंशन आवेदन कैसे करे?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2022
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखण्ड विधवा पेंशन आवेदन कैसे करें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFविधवा पेंशन लिस्ट झारखण्ड 2022-23

निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand Viklang Pension Yojana Apply आपको पसंद आया होगा और झारखंड विकलांग पेंशन आवेदन कैसे करे? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

जैसे: Jharkhand Viklang Pension Form, विकलांग पेंशन लिस्ट झारखण्ड, विकलांग पेंशन लिस्ट झारखण्ड २०२१, झारखंड में विकलांग पेंशन कितना है? इत्यादि.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखंड विकलांग पेंशन योजना ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !

9 thoughts on “Jharkhand Viklang Pension Apply 2023-24 | झारखण्ड विकलांग पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?”

  1. Sar Mera new viklang registration hua hai aur mujhe apna registration pension ke liye apply karna hai main Aisa kya Karun Jo jald se jald apply ho jaaye please uska link mujhe share Karen mere email id per ya mere new mobile number per SMS kar de number–950880****,. Iske liye message aapka aabhari rahunga aapka Vishwas hi Sushil Pande Jamshedpur Purvi sinhbhum Jharkhand dhanyvad sar ji .

    Reply
  2. सर मेरा सितंबर महीने का विकलांग पेंशन नहीं आया है।

    मैने चेक किया वह अगस्त दिखा रहा है।

    जब की दुसरो लोगों आ गया है ।

    कृपया मेरी मदद करे।।

    Reply
  3. Sir mere account mai kisi or ka viklang pension aa rha h …mai chahta hu ki jiska h uske account mai pension jaye .to mai kya kru ki unke account mai pension jaye .. kripya suggest kijye .iske ley mai sda apka aabhari rhunga….plz sr mail kijye ka.jise jrurt h unhe mil jaye

    Reply
    • aap ak bar block me jake pata kariye ki wo pension kiske nam se aapke account me aa raha hai. aur unka details block se leke unke pass contact kijiye. wo Account badalne ke liye form dal dege to aapka account hat jayega. aur jinke naam se pension aa raha hai. unke account me aane lagega. Thank You.

      Reply

Leave a Comment