अगर आपका नाम भी Jharkhand Voter List में है और आप वोटर लिस्ट डाउनलोड करना चाहते है तो इस आर्टिकल Jharkhand Voter List 2024 को अंत तक जरुर पढ़िए.
तो हम आपने इस आर्टिकल झारखण्ड वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे? में आपको बतायगे की आप कैसे घर बैठे आपने Mobile से Voter List डाउनलोड करेगे.
ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे देखें?
आर्टिकल | ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट डाउनलोड |
लाभार्थी | राज्य के निवासी |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.nvsp.in |
हेल्पलाइन नंबर | 1800111950 |
Jharkhand ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे निकाले Quick Process
- Step 1 NVSP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये. NVSP.in
- Step 2 Download Electoral roll pdf पर क्लिक करें.
- Step 3 आपना राज्य कर GO पर क्लिक करें.
- Step 4 Search Elector Details /Voter Slip/Pdf पर क्लिक कीजिये.
- Step 5 अब Electoral Roll Pdf पर क्लिक कीजिये.
- Step 6 फॉर्म में मागी गई जानकारी भर Ok बटन पर क्लिक कीजिये.
क्लिक करते ही आपके ग्राम पंचायत का वोटर लिस्ट डाउनलोड हो जायेगा.
यदि ऊपर बताये गए क्विक प्रोसेस के मदद से झारखण्ड वोटर लिस्ट देखने में परेशानी हो रही है तो निचे स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को पढ़िए. आपका काम हो जायेगा.
झारखंड वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे?
Step 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गय बटन पर क्लिक करके NVSP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
Step 2 आगे अब आपके सामने वेबसाइट खुल जायेगा जिसेमें आपको Download Electoral roll pdf पर क्लिक करना है .जैसे निचे फोटो में दिखाया गया है .
Step 3 अब आपके सामने एक Select State करने का ऑप्शन मिलेगा जिसमे हमें आपना राज्य झारखण्ड सेलेक्ट कर लेना है और GO पर क्लिक करना है.
Step 4 Go पर क्लिक करते ही आप ceo.jharkhand.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जायेगे.
आगे अब आपको Important Links में Search Elector Details /Voter Slip/Pdf पर क्लिक कर Electoral Roll Pdf के आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.
Step 5 अब आपके सामने झारखण्ड राज्य की Chief Electoral Officer का ऑफिसियल वेबसाइट खुल के आ जायगा. जहाँ पर आपको अपनी सारी जानकारी सही-सही भर के कैप्चा भरना है और आपको OK बटन पर क्लिक करना है
Step 5 अब आपके सामने एक pdf खुल के आ जायगा जिसमे आपकी पूरी जानकारी होगी और ये pdf आपने आप ही डाउनलोड होने लागता है जिसे आप आपने mobile में देख सकते है. जैसा निचे फोटो में है.
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से Jharkhand Voter List Download कर सकते है.
Q1. ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे देखें?
Ans: ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट देखने के लिए आपको NVSP.in की वेबसाइट पर जाना है. Download Electoral roll pdf के आप्शन पर क्लिक कर आपना राज्य सलेक्ट करना है.
Q2. झारखंड वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे?
Ans: झारखण्ड वोटर लिस्ट डाउनलोड करने के लिए आपको ceo.jharkhand.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
झारखण्ड राज्य संबंधित अन्य आर्टिकल
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की आपको हमारा यह आर्टिकल Jharkhand Voter List Download आपको पसंद आया होगा. और आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
जैसे: Voter List Download, Gram Panchayat Voter List Download, Voter List Download Jharkhand इत्यादी
यदि आपका कोई सवाल या सुझाव हो झारखंड वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे? से संबंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझसे जरुर पूछिए. मैं आपके सवालो का जवाब जल्दी ही दूंगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !
Very good
Hamara ration card status bade asani se chek ho gya
Thank you
Thank You Nisha jee. Keep Supporting us and regular visit to our Blog/Website.