झारखंड वृद्धा पेंशन योजना के तहत सरकार राज्य के वृद्ध एवं बुजुर्ग लोगो को 1 हजार रुपये प्रति महिना पेंशन देती है
ऐसे में यदि आप भी ऑनलाइन Jharkhand Vridha Pension Apply करना चाहते है और इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़िये.

इस आर्टिकल में हम जानेगे की घर बैठ अपने मोबाइल या लैपटॉप से झारखंड वृद्धा पेंशन योजना आवेदन कैसे करे? क्या योग्यता होनी चाहिए और कौन-कौन डॉक्यूमेंट लगेगा?
Jharkhand Old Age Pension Apply Online
आर्टिकल | झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना आवेदन |
लाभार्थी | राज्य के सभी बुजुर्ग |
लाभ | 1 हजार तक की पेंशन राशी प्रति माहिना |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
वेबसाइट | Jharsewa.Jharkhand.gov.in |
झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? Quick Process
Step 1 JharSewa की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – JharSewa Online
Step 2 यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कीजिये
Step 3 Apply for Services में Jharkhand Social Security Pensions पर क्लिक कीजिये.
Step 4 फॉर्म में Old Age Pension सेलेक्ट कीजिये और सभी जानकारी सही-सही भरिए.
Step 5 फोटो के साथ-साथ सभी डॉक्यूमेंटस अपलोड कीजिये
Step 6 अंत में सभी जानकारी चेक करके Submit बटन पर क्लिक कीजिये.
झारखंड वृद्धा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कंप्लीट हो जाएगी.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर झारखंड वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे दिए गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
झारखंड वृद्धा पेंशन योजना आवेदन हेतु योग्यता
झारखंड वृद्धा पेंशन का लाभ लेने के लिए निम्निखित योग्यता होनी चाहिए.
- आवेदक झारखंड राज्य का निवासी हो
- आवेदक की आयु 60 वर्ष या इससे अधिक हो
- आवेदक की वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम हो
- आवेदक पहले से किसी प्रकार की पेंशन नहीं ले रहा हो
Old Age Pension Jharkhand Online Apply करने के लाभ
- आवेदक को हर महीने 1000 रुपये की पेंशन मिलेगा.
- आवेदक को आवेदन करवाने के लिए इधर उधर जाना नहीं पड़ेगा आवेदक बड़ी आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.
- ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने पर आवेदक के समय और पैसे दोनों की बचत होगी.
Documents for Jharkhand Old Pension Online Apply
झारखंड ओल्ड पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करते समय आपके पास निम्नलिखित डाक्यूमेंटस/दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए.
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- राशन कार्ड (यदि हो)
- जाति प्रमाणपत्र
- आय प्रमाणपत्र / BPL कार्ड
- वोटर ID कार्ड / PAN कार्ड
Jharkhand Vridha Pension Online Apply कैसे करे? Step by Step
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके JharSewa झारखंड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जान है.
स्टेप 2 अब आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर Login करना है, यदि आपके पास यूजर आईडी और पासवर्ड नहीं है तो आपको JharSewa Registration करना होगा.
स्टेप 3 लॉगिन करने के बाद आपको मेनू में Apply for Services > View All Available Services पर क्लिक करना है और सर्च बॉक्स में Pension लिख कर सर्च करना है जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 4 अब आपके सामने Application form for Pension Scheme खुल कर आ जायेगा.
यहाँ पर सबसे ऊपर आपको Applying for > Old Age Pension सेलेक्ट करना है और Personals Details भर कर फोटो अपलोड करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 5 आगे आपको BPL कार्ड डिटेल्स Relation Details भरना है, यदि आपके पास BPL कार्ड नहीं है तो आपको इसे खाली छोड़ देना है.
स्टेप 6 अब आपको PRESENT ADDRESS और PERMANENT ADDRESS भरना है जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 7 आगे आपको अपना बैंक डिटेल्स भर कर कैप्चा कोड भरना है और Submit बटन पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 8 सबमिट करते ही आपसे Document Upload करने के लिए कहा जायेगा. आपको सभी डॉक्यूमेंट सही-सही अपलोड करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप 9 अंत में आपको सभी जानकारी सभी से चेक करके फाइनल Submit बटन पर क्लिक करना है.
उसके बाद आपके सामने झारखंड वृद्धा पेंशन योजना आवेदन रिसिप्ट खुल कर आ जायेगा. जिसक स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट निकलकर आपको अपने पास सुरक्षति रख लेना है. जैसा निचे फोटो में है.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से झारखंड वृद्धा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
आवेदन करने के कुछ ही दिन बाद आपके आवेदन का वेरिफिकेशन होगा. यदि सबकुछ सही रहा तो अगले महीने से 1 हजार रुपये पेंशन की राशी प्रति महिना आपके खाते में आने लगेगी.
FAQ: Vridha Pension Jharkhand Online Apply से संबंधित सवाल-जवाब
Q1. झारखंड वृद्धा पेंशन योजन के तहत कितनी पेंशन राशी मिलती है?
Ans: इस योजना के तहत झारखंड सरकार 1 हजार रुपये प्रति महिना की पेंशन राशी सभी लाभार्थियों को देती है.
Q2. झारखंड वृद्धा पेंशन योजना संबंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans: यदि झारखंड वृद्धा पेंशन योजन संबंधित कोई भी जानकारी आपको चाहिए तो आप 0651-2401581 या 0651-2401040 पर कॉल कर सकते है.
Q3. झारखंड वृद्धा पेंशन ऑनलाइन आवेदन करने के कितने दिन बाद पेंशन मिलाने लगता है?
Ans: ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपका आवेदन वेरिफिकेशन के लिए आपके ब्लॉक एवं जिला में जाता है, दोनों जगह 2 से 3 सप्ताह के भीतर आपका आवेदन एक्सेप्ट हो जाता है और आपको पेंशन की राशी अगले महीने से आने लगती है.
झारखंड राज्य संबंधित अन्य आर्टिकल
![]() | झारखंड आय प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? |
![]() | झारखंड जाती प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? |
![]() | झारखण्ड जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? |
![]() | झारखण्ड EWS प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? |
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand Vridha Pension Apply आपको पसंद आया होगा और झारखंड वृद्धा पेंशन आवेदन कैसे करे? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
जैसे: Jharsewa Old Age Pension Online Apply, Jharkhand Social Security Pensions Apply, Apply for OLD Age Pension Online in Jharkhand इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखंड वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन या ऑफलाइनआवेदन करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !
Myself LAXMI HANSDA from Adityapur Basti.Saraikella Kharsawan.Mujhe bahut dukh hai ke meri Maa Shreemati Devi/HANSDA ka Pension nhe mil rha hai .SIster ka illness aur pension ka na milna bahut dukh hua hme .So I want if my mother pension is getting continuously again.I shall be obliged to you for this.
Laxmi Hansda jee Yadi aapke Mother ka pension ruk gaya hai iska matlab aapne eKYC nahi kiya hoga, Please aap apne block me ek baar ja kar pata kijiye wahi par aapko proper solution karne ka tarika pata chalega. Uske baad aapke mataji ka pension aane lagaega. OK Thank You.
I was applied 7 months ago but We cannot get pension.
Sir image 320px resolution me kitna hoga