Jharkhand Pension List 2024: यदि आप भी Jharkhand Vridha Pension Yojana के लिए अप्लाई किया है तो अब आप Vridha Pension List Jharkhand जरुर चेक करना चाहते होगे.
और जाना चाहते होगे की आपका नाम झारखंड वृद्धा पेंशन लिस्ट में है या नहीं? यदि आप भी लिस्ट देखना चाहते है और जाना चाहते है की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं तो
इस आर्टिकल झारखंड वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट 2024 को अंत तक जरुर पढ़िये इस आर्टिकल में आप स्टेप बाई स्टेप जानेगे की झारखंड वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट में आपना नाम कैसे देखें?
Pension List Jharkhand
आर्टिकल | झारखंड वृद्धा पेंशन लिस्ट |
लाभार्थी | झारखंड के वृद्ध निवासी |
लाभ | 1 हजार रुपये प्रतिमहिना |
मोड | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://nsap.nic.in |
हेल्पलाइन नंबर | 1800-111-555 |
झारखंड वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट चेक कैसे करे? Quick Process
- Step1 पहले NSAP की वेबसाइट पर जाइये. Click Here NSAP
- Step2 आपना राज्य और स्कीम सलेक्ट कीजिये.
- Step3 कैप्त्चा भर के Submit पर क्लिक कीजिये.
- Step4 आपना District> Sub-district सलेक्ट कीजिये.
- Step5 ग्राम पंचायत/ वार्ड सलेक्ट कीजिये.
सलेक्ट करते ही आपके ग्राम पंचायत का लिस्ट आपके सामने होगा जिसमे आप आपना नाम भी देखे सकते है.
झारखंड वृद्धा पेंशन कैसे चेक करें?
झारखण्ड वृद्धाpension आप ऊपर बताये गए स्टेप को फॉलो कर के बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते है.
यदि ऊपर बताये गए क्विक प्रोसेस की मदद से झारखंड वृद्धा पेंशन सूचि देखने में कठिनाई हो रही है तो निचे स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को पढ़िये आपका काम हो जायेगा.
Jharkhand Old Age Pension List कैसे देखें? Step by Step
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर National Social Assistance Programme ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है.
स्टेप 2 आगे अब आपको आपना राज्य Jharkhand स्लेक्ट करना है. राज्य स्लेक्ट करने के बाद आपको Scheme स्लेक्ट करना है.
स्कीम स्लेक्ट करने के बाद आपको कैप्त्चा भरना है और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.
स्टेप 3 आगे अब आपको निचे जाना है और आपना जिला स्लेक्ट करना है. अर्थात सभी जिलों की सूचि में से आपने जिला के नाम वाले आप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 जिला स्लेक्ट करने के बाद अब आपको आपना Subdistrict/Municipality स्लेक्ट करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 5 आपना sub district स्लेक्ट करने के बाद अब आपको आपना GramPanchayat/Ward स्लेक्ट करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 6 आगे अब आपको आपना नाम उस सूचि में ढूढ़ लेना है और आपने नाम के बायं और बने बॉक्स में Sanction Order No में आपना Sanction Order No स्लेक्ट करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 7 ऑडर नंबर स्लेक्ट करते ही आपका पूरा Basic Details आ जायेगा जिसमे आप आपना नाम स्टेटस Active है या नहीं इत्यादि जानकारी देख सकते है.
तो इस तरह आप बड़ी ही आसानी से Jharkhand Vridha Pension Scheme List में आपना नाम देख सकते है.
झारखंड में वृद्धा पेंशन कब मिलेगा?
झारखण्ड सरकार हरमाहिना 1 हजार रुपये राज्य के वृद्ध लोगो को देती है यह पैसा अनुमानतः 3 तारीख से लेकर 10 तारीख के बिच सबके खाते में भेज दी जाती है.
यदि आपका पैसा आपके खाते में नहीं आता है तो आपको झारखण्ड वृद्धा pension स्टेटस चेक करना चाहिए. और आपने pension की जानकारी लेनी चाहिए.
Jharkhand Vridha Pension Yojana List Check संबंधित सवाल-जवाब
Q1. Jharkhand Vridha Pension New List कैसे देखे?
Ans: झारखण्ड वृद्धा पेंशन लिस्ट देखने लिए आपको National Social Assistance Programme ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
Q2. Old Age Pension Jharkhand लिस्ट में आपना नाम देखे?
Ans: पहले NSAP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए आपना राज्य और स्कीम स्लेट कर सबमिट बटन पर क्लिक कीजिये.
Q3. झारखण्ड वृद्धा पेंशन लिस्ट में मेरा नाम नहीं है तो क्या करू?
Ans: यदि आपका नाम झारखण्ड वृद्धा पेंशन लिस्ट में नहीं है तो आपको आपना नाम इस लिस्ट में जुड़वाने और इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे
आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand Vridha Pension List आपको पसंद आया होगा और झारखंड वृद्धा पेंशन लिस्ट कैसे चेक करे? इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.
जैसे: Jharsewa Old Age Pension Online List, NSAP Pension List, Old Age Pension List 2020-21, Pension List Jharkhand,Pension List Jharkhand 2022-23, Pension List Jharkhand, Jharkhand Vridha Pension List 2022, वृद्धा पेंशन लिस्ट Jharkhand, Bridha Pension List Jharkhand, ग्राम पंचायत पेंशन लिस्ट झारखण्ड, वृद्धा पेंशन लिस्ट कैसे देखें Jharkhand, Vridha Pension Yojana Jharkhand, Virdha Pension Yojna Jharkhand इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखंड वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन लिस्ट चेक करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.
अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !
FIR main aapse best Karta Hun Ki Meri Man ka birha pension abhi tak hua nahin hai bahut block Mein Doob kar rahe hain ladki Koi mukhya ya FIR Koi karne wala hai Nahin Sar 3 Sal 4 Sal Ho Gaye Sar abhi tak hua Nahin Hai kripya Karke aap meri baat Sune aur Karen Sar kam Sar Nahin Man Ka Sar bahut Kareeb se film kar raha hun Sar mein
Ranjit jee aap online vridha pension ke liye apply kijiye. aapko kisi prkar se block me doorne ki jarurt nahi hai.
प्रोसेस तो ईजी है लेकिन कैप्चा भरते भरते हालत खराब ओर कोई प्रोसेस हो तो बताये ।
नीलू jee philhal yahi ak matr प्रोसेस hai.
Mera dadi ka phle pension aata tha but kya ho gya hai 2 sal se pension nahe aaya hai or pension list se v nam hut gya hai
Rahul jee aap aapne block me jaiye aur jake waha par ak bar pata kijiye. sayd aapko phir se pension ke liye apply karna hoga.
Sir, Duke ba bat yah hai ki Maine 2 bar bridhya pension ke liye apply kiya. Lakin abho tak mera pension nahi huya jiske chalte mujhe arthik Sankat ho raha hai. Mera pension approv kar mujhe arthik Sankat se mukti dilayen.
yadi aap ak bar aapne block me jake offline pension ke liye aawedan kijye. shyad aapko jaldi hi pension milne lage. thank you
I need help with this plz let me know how
20223 ka list dikha Nahin raha hai.
A deceased pensioners account have excess credit for few months. Where to return the excess amount?