{New} झारखंड वृद्धा पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें? | Jharkhand Vridha Pension Payment Status Check 2024

यदि आपने झारखण्ड वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन किया है और आपका नाम झरखंड वृद्धा पेंशन लिस्ट में है और आपका किसी महिना का पैसा आपके खाते में नहीं आया है, तो

आपको Jharkhand Vridha Pension Payment Status जरुर चेक करना चाहते होगे. और जाना चाहते होगे की आपका पैसा आया या नहीं?

Jharkhand Vridha Pension Payment Status  झारखण्ड वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक कैसे करे

यदि आप झारखण्ड वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक करना चाहते है तो इस आर्टिकल झारखण्ड वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक कैसे करे? को अंत तक जरुर पढ़िए.

इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेगे की झारखण्ड वृद्धा पेंशन पेमेंट स्टेटस कैसे देखे? साथ ही इसके लिए क्या क्या चीजों की आवश्कता है.

वृद्धा पेंशन कैसे चेक करें Jharkhand?

आर्टिकलझारखंड का पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें?
लाभार्थीराज्य के सभी बुजुर्ग
लाभ1000 रुपये प्रतिमाहिना
मोडऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटNational Social Assistance Programme

वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक कैसे करें? Jharkhand

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के इसके ऑफिसियल वेबसाइट National Social Assistance Programme पर जाना है.

Step2. आगे अब आपको आपना स्टेट( झारखण्ड ) सलेक्ट कर लेना है और All Scheme में आपको झारखण्ड वृद्धा पेंशन सलेक्ट कर लेना है.

वृद्धा पेंशन कैसे चेक करें Jharkhand

Step3. अब आपको कैप्त्चा भरना है और Submit बटन पर क्लिक करना है.

Step4. आपके सामने एक लिस्ट खुल के आ जायेगा, जिसमे सबसे पहले आपको आपना जिला सलेक्ट करना है फिर उसपर क्लिक करना है.

Step5. फिर आगे अब आपको आपना ब्लॉक अर्थात Subdistrict सलेक्ट कर के उस पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपके सामने फिर से एक नया लिस्ट खुल के आ जायेगा.

Step6. यहाँ पर आपको आपना वार्ड सलेक्ट कर के उस पर क्लिक करना है. और फिर से आपना गावं का नाम चुन लेना है.

Step7. गावं का नाम चुनते ही आपके गावं के सभी लोगो का लिस्ट आ जायेगा जिसमे आपको आपना नाम भी देखने को मिल जायेगा.

Step8. आपको आपना नाम चुन के उस पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपकी सभी जानकारी आपके सामने होगी जिसमे आप आपना पेंशन स्टेटस झारखण्ड भी देख सकते है.

Jharkhand-Old-Age-Pension-Status कैसे-देखें

Step9. पेंशन स्टेटस में आपको ये भी देखने को मिल जायेगा की आपका पेंशन हर महीने कितने तारीख को कितना आया है.

बिरधा पेंशन कैसे चेक करें Jharkhand – सवाल जवाब

Q1. वृद्धा पेंशन का स्टेटस कैसे चेक करें?

Ans: यदि आप भी आपना वृद्धा पेंशन का स्टेटस चेक करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको NSAP की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा. ज्यदा जानकारी के लिए यह आर्टिकल पूरा पढ़िए.

Q2. झारखंड का पेंशन स्टेटस मोबाइल से कैसे चेक करें?

Ans: पहले NSAP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये फिर आपना राज्य झारखण्ड सलेक्ट कीजिये. अंत में स्कीम सलेक्ट कर के Submit बटन पर क्लिक कीजिये.

झारखण्ड पेंशन संबंधित अन्य आर्टिकल

JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखंड वृद्धा पेंशन आवेदन कैसे करे?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखण्ड विधवा पेंशन योजना आवेदन कैसे करें?
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFझारखण्ड सरकार की योजनाएँ
JharYojana.com - Jharkhand Government Scheme Information in Hindi Click Here GIFइन्हें भी पढ़िए……..

निचे कमेंट में अपने विचार जरुर लिखे

आशा करती हूँ की यह आर्टिकल Jharkhand Vridha Pension Status Check आपको पसंद आया होगा और बिरधा पेंशन कैसे चेक करें Jharkhand इससे सबंधित आपके सभी सवालो के जवाब मिल गए होगे.

जैसे: Jharkhand Vridha Pension Payment Status Check, Jharkhand Vridha Pension Status Check, Vridha Pension Status Check, झारखंड का पेंशन स्टेटस मोबाइल से कैसे चेक करें, वृद्धा पेंशन का स्टेटस कैसे चेक करें, बिरधा पेंशन कैसे चेक करें Jharkhand, झारखंड वृद्धा पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें? इत्यादि.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल है झारखंड वृद्धा पेंशन स्टेटस ऑनलाइन चेक करने से संबंधित तो निचे कमेन्ट में लिख कर जरुर पूछिये, मैं आपके सवालो के जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करुँगी.

अगर यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करे. धन्यवाद !

2 thoughts on “{New} झारखंड वृद्धा पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें? | Jharkhand Vridha Pension Payment Status Check 2024”

  1. Sir, mai jharkhand se hu Mera papa ka new pansion list me nam hai, par mere papa ka kon sa A/C me pansion aayega kaise pata kare. Reply jarur dijyega.

    Reply

Leave a Comment